16. अन्तर्मुखी और बहिर्मुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसने किया?
(A) युग
(B) टरॉटर
(C) थॉर्नडाइक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. कोहलबर्ग के सिद्धान्त के योगदान के रूप में निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(A) उनके सिद्धान्त ने संज्ञानात्मक परिपक्वता और नैतिक परिपक्वता के बीच एक संबंध का समर्थन किया है।
(B) इस सिद्धान्त में विस्तृत परीक्षण प्रक्रियाएं है।
(C) यह नैतिक तर्क और कार्यवाही के बीच एक स्पष्ट संबंध स्थापित करता है।
(D) उनका विश्वास है कि बच्चे नैतिक दार्शनिक हैं।
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवेग है?
(A) स्मृति
(B) डर
(C) ध्यान
(D) उद्दीपक
Show Answer/Hide
19. सृजनात्मक चिंतन का प्रथम महत्वपूर्ण चरण क्या है?
(A) उद्भवन
(B) प्रदीप्ति
(C) तैयारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. “प्रयत्न और त्रुटि” विधि का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
(A) स्किनर
(B) गेस्टाल्ट
(C) पावलव
(D) थॉर्नडाइक
Show Answer/Hide
21. बुद्धि-लब्धि निकालने का सही फार्मुला है –
(A) वास्तविक आयु / मानसिक आयु x 100
(B) मानसिक आयु / वास्तविक आयु x 100
(C) मानसिक आयु /100 x वास्तविक आयु
(D) वास्तविक आयु / मानसिक आयु
Show Answer/Hide
22. बालक की अनुबंधित उद्दीपक के समान अन्य उद्दीपकों के प्रति समान अनुक्रिया की प्रवृत्ति है –
(A) तत्परता
(B) अर्जन
(C) सामान्यीकरण
(D) विभेदीकरण
Show Answer/Hide
23. निम्न में से कौन-सी विधि विशेष योग्यता / आवश्यकताओं वाले बच्चों के अध्ययन में सहायक है?
(A) आत्म निरीक्षण विधि
(B) साक्षात्कार विधि
(C) प्रयोगात्मक विधि
(D) केस स्टडी विधि (व्यक्ति अध्ययन)
Show Answer/Hide
24. सामान्यता नाकारात्मक अभिवृत्ति वाला पूर्वनिर्णय जो असत्यापित होता है क्या कहलाता है?
(A) गलत निर्णय
(B) नाकारात्मक निर्णय
(C) पूर्वाग्रह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
25. एक मानसिक संरचना जो सामाजिक (तथा अन्य) संज्ञान को निर्देशित करती है
(A) छवि
(B) पूर्वाग्रह
(C) स्कीमा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. ‘इलैक्ट्रा कॉम्पलेक्स’ प्रतिपादित किया
(A) कार्ल युंग ने
(B) स्किनर ने
(C) आइजैक ने
(D) उपरोक्त सभी ने
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अध्ययन की ‘मनोभौतिकीय विधि’ नहीं है?
(A) न्यूनतम परिवर्तन की विधि अथवा सीमा की विधि
(B) स्थिर उद्दीपक को विधि
(C) औसत अथवा माध्य त्रुटि की विधि
(D) व्यक्तिगत अभिवृत्ति को संशोधित करने की विधि
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के धनात्मक स्थानांतरण का प्रकार नहीं है?
(A) पार्श्व स्थानांतरण
(B) अनुक्रमिक स्थानांतरण
(C) क्षैतिज स्थानांतरण
(D) शून्य स्थानांतरण
Show Answer/Hide
29. किसने कहा कि मनोविज्ञान जीवित जीव जन्तुओं के आचरण का धनात्मक विज्ञान है?
(A) सर विलियम मैक्डूगल
(B) सर फ्रांसिस गाल्टन
(C) मैक्स वर्दाइमर
(D) विलियम जेम्स
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छी स्मृति का लक्षण नहीं है?
(A) तीव्रता
(B) औसत धारण
(C) शुद्धता
(D) सही सामग्रीयों का सही समय पर स्मरण करना
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|