HPSSC Statistical Assistant Exam Paper 2020 Answer Key

HPSSSB Statistical Assistant Exam 31 Oct 2020 (Official Answer Key)

101. कॉमर्सियल पेपर निम्न अवधि के लिये जारी किया जा सकता है :
(A) एक वर्ष से अधिक नहीं
(B) तीन वर्ष से अधिक नहीं
(C) 91 दिनों से छ: मास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. प्रोन्नति कार्यकलापों के लिए निम्न में से कौन सबसे कम खर्चीला है ?
(A) समाचार-पत्र में विज्ञापन
(B) प्रचार-प्रसार
(C) द्वार-से-द्वार पक्ष प्रचार
(D) प्रदर्शनी में सहभागिता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. उत्पाद जीवन चक्र में वृद्धि के पश्चात कौन सी अवस्था आती है ?
(A) अवनति
(B) परिपक्वता
(C) प्रवेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. अल्प वृद्धि बाजार में दुर्बल बाजार (शेयर) अंश के साथ व्यापार कहलाता है
(A) प्रश्न चिह्न
(B) स्टार्स
(C) कैश काऊ
(D) डोगस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. अशोध्य रूप में अपलिखित ऋण तत्पश्चात वसूली से रचता है एक :
(A) हानि
(B) निवारित-हानि
(C) लाभ
(D) बोनस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. निम्न में से किस मूल्यह्रास पद्धति के अन्तर्गत शेष शून्य में नहीं घटित होता ?
(A) एन्युइटी पद्धति
(B) मूल लागत पद्धति
(C) शेष ह्रास पद्धति
(D) वर्षांक योग पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. लम्बी समयावधि के लिये उपयोगी अपरिवर्तित एक स्थापित मानक कहलाता है :
(A) अनुमानित मानक
(B) सामान्य मानक
(C) आधार मानक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. लागत मात्रा लाभ विश्लेषण निम्न की गणना में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है :
(A) समतूट के लिये आवश्यक परिचालनों की मात्रा
(B) समस्थिर लागत के पूर्ववर्तित परिवर्तनीय राजस्व
(C) विभिन्न स्तरों पर राजस्व तथा लागतों में संबंध
(D) समस्थिर लागत के लिए आवश्यक विक्रय राजस्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. कुल विक्रय की गणना कीजिये जब :
रोकड़ बिक्री ₹ 20,000
कर्जदारों से प्राप्त रोकड़ ₹80,000
अनुमत छूट ₹ 4,000
कर्जदारों का आरम्भिक शेष ₹ 30,000
कर्जदारों का अंतिम शेष ₹ 24,000
कर्जदारों से स्वीकार किया गया ₹ 6000
(A) 84,000
(B) 1,20,000
(C) 10,400
(D) 26,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. सुरक्षा मार्जिन को बढ़ाया जा सकता है :
(A) स्थिर लागत निम्नतर करके
(B) विक्रय कीमत बढ़ाकर
(C) परिवर्तनीय लागत कमतर करके
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. सुरक्षा मार्जिन 28% है तथा अभिदान विक्रय अनुपात 60% है, तो लाभ होगा
(A) 30%
(B) 33%
(C) 12%
(D) गणना नहीं की जा सकती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. निम्न में से क्या सामान्यतया चालू परिसम्पत्तियों से चाल देनदारियों का एक संतोषजनक अनुपात माना जाता है ?
(A) 8:4
(B) 6:3
(C) 2:1
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. जब प्रमोटरों को उनकी सेवाओं के एवज में शेयर दिये जाते हैं तब निम्न में से कौनसा खाता नामे किया जाता है ?
(A) शेयर पूँजी खाता
(B) प्रमोटरों का खाता
(C) रोकड़ खाता
(D) ख्याति खाता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. ₹ 10 के इक्विटी शेयर पर कम्पनी ने ₹ 8 की माँग की परन्तु ₹7 प्राप्त किये जा सके तब पूंजी खाता नामे किया जायेगा :
(A) 7
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. कंपनी का न्यूनतम अंशदान ______ दिनों के भीतर प्राप्त होना चाहिए ।
(A) 110
(B) 120
(C) 90
(D) 130

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. जब शेयर जब्त किये जाते है तो शेयर पूँजी खाता नामे किया जाता है.
(A) भुगतान राशि से
(B) बकाया माँग राशि से
(C) ऐसे शेयरों के नकद मूल्य से
(D) माँग की राशि से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. भारतीय लेखांकन मानक (AS26) का संबंध है
(A) अमूर्त परिसम्पत्तियों से
(B) पट्टा से
(C) उधारी लागतों से
(D) मूर्त परिसम्पत्तियों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. परिचालन उत्तोलक की गणना की जा सकती है
(A) चालू देनदारियाँ / अंशधारक की निधि
(B) अंशदान / EBIT
(C) रिजर्व / शेयर पूँजी
(D) शुद्ध लाभ / बिक्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. दोहरी प्रविष्टि पद्धति की अवधारणा प्रस्तुत की गई थी
(A) लुकास पेसिओलि द्वारा
(B) मार्शल द्वारा
(C) परेटो द्वारा
(D) कौटिल्य द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. तुलन-पत्र (बैलेंस शीट) की तारीख किस प्रकार यथोचित लिखी जाती है ?
(A) दिस. 31, 2019
(B) दिस. 31, 2019 को समाप्त वर्ष के लिए
(C) 31 दिस., 2019
(D) दिस. 31, 2019 को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!