121. X तथा Y लाभ में 1 : 3 के अनुपात में भागीदार हैं । A को ¼ लाभ के भागीदार के रूप में प्रवेश दिया गया । X, Y तथा A में नया अनुपात क्या होगा ?
(A) 16 : 48 : 22
(B) 1 : 3 : 4
(C) 4 : 9 : 3
(D) 3 : 9 : 4
Click To Show Answer/Hide
122. ट्रेडिंग खाता एक ______ खाता है ।
(A) वास्तविक
(B) व्यक्तिगत
(C) वास्तविक तथा व्यक्तिगत दोनों
(D) नाममात्र
Click To Show Answer/Hide
123. गार्नर v/s मूरे के अनुरूप पार्टनर की शोधाक्षम से उत्पन्न अल्पता अन्य दूसरे पार्टनर द्वारा वहन की जाती है :
(A) उनके पूजी अनुपात में
(B) उनके लाभ भागिता अनुपात में
(C) बराबर भाग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
124. अभिदत्त पूँजी तथा माँग पूँजी के मध्य अंतर है
(A) बिन-माँग पूँजी
(B) भुगतान किये पूँजी
(C) बकाया माँग
(D) अग्रिम माँग
Click To Show Answer/Hide
125. व्यवसाय में अति पूँजीकरण का संकेत मिलता है
(A) उच्च स्वामित्व अनुपात द्वारा
(B) निम्न स्वामित्व अनुपात द्वारा
(C) सम स्वामित्व अनुपात द्वारा
(D) ऋण इक्वीटी अनुपात द्वारा
Click To Show Answer/Hide
126. विषम पद को पृथक करें:
(A) ट्रेनिंग तथा विकास
(B) नियुक्ति
(C) प्रवेश
(D) वेतन प्रशासन
Click To Show Answer/Hide
127. किसी कार्य के लिये मानक समय 10 घंटे है । लगा वास्तविक समय 8 घंटे है, प्रति घंटे दर ₹5 है, रोवन प्लान के अनुसार किसी कर्मचारी की आय क्या होगी ?
(A) 42
(B) 52
(C) 48
(D) 46
Click To Show Answer/Hide
128. सामूहिक सौदेबाजी का सिद्धांत दिया था :
(A) डनलप द्वारा
(B) हिक्स के द्वारा
(C) कीन्स के द्वारा
(D) मैकग्रेगर के द्वारा
129. निष्पादन मूल्यांकन सहायक होता है श्रेणी निर्धारण के लिए।
(A) जॉब
(B) कर्मचारी
(C) कार्य
(D) ये सभी
Click To Show Answer/Hide
130. बीमा की अवधारणा में निहित है
(A) देनदारी स्थानांतर
(B) आवश्यकता स्थानांतर
(C) स्वामित्व स्थानांतर
(D) जोखिम स्थानांतर
Click To Show Answer/Hide
131. वह कौन सा पहला अधिनियम था जिसने भारत में जीवन बीमा उद्योग का नियमन किया ?
(A) बीमा कानून, 1938
(B) जीवन बीमा कंपनी अधिनियम, 1912
(C) IRDA अधिनियम, 1999
(D) LIC एक्ट, 1956
Click To Show Answer/Hide
132. निम्न में से कौन सा एक e-कॉमर्स के तीन चरणों में से एक नहीं माना गया है ?
(A) नवोन्मेष
(B) समेकन
(C) परिरक्षण
(D) पुनराविष्कार
Click To Show Answer/Hide
133. सभी प्रकार की व्यावसायिक जरूरतों का हल है :
(A) EDI
(B) ERP
(C) SCM
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
134. जब व्यवसाय इकाई बंद हो जाए तब भी वह कीमत जो उठानी ही पड़ती है :
(A) आरोपित लागत
(B) व्यवसाय बंदी लागत
(C) ऐतिहासिक कीमत
(D) डूबत लागत
Click To Show Answer/Hide
135. संविदा खाता है एक :
(A) नाममात्र खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) व्यक्तिगत खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
136. जर्नलों का इस प्रकार भी संदर्भ होता है
(A) प्रविष्टि बही
(B) मूल प्रविष्टि बही
(C) T.खाता
(D) आर्थिक घटनाओं की बही
Click To Show Answer/Hide
137. भारत में GST प्रभावशील हुआ है
(A) 1 अप्रैल, 2017
(B) 1 जनवरी, 2017
(C) 1 जुलाई, 2017
(D) 1 मार्च, 2017
138. शेयरों की बाजार कीमत निर्धारित होती हैं :
(A) सबधित कंपनी द्वारा
(B) निवेश माकेट द्वारा
(C) सरकार द्वारा
(D) शेयरधारक द्वारा
Click To Show Answer/Hide
139. निम्न में से कौन सा एक निष्कर्षक उद्योग है ?
(A) पशुपालन
(B) वानिकी
(C) आखेट
(D) आटे की मिल
Click To Show Answer/Hide
140. भारत में स्टॉक एक्सचेंज किसके नियंत्रणाधीन हैं ?
(A) SEBI
(B) SEC
(C) RBI
(D) Financial Institution/वित्तीय संस्थान
Click To Show Answer/Hide