21. cos (- 780°) = ?
(A) 0
(B) ½
(C) 1/√2
(D) 1
Click To Show Answer/Hide
22. अनुक्रम 1, 2, 6, 22, ……… में आगे क्या आयेगा ?
(A) 82
(B) 84
(C) 86
(D) 88
Click To Show Answer/Hide
23. अनुक्रम 1, 4, 7, 10, ………. में 31वाँ पद क्या होगा ?
(A) 90
(B) 92
(C) 93
(D) 91
Click To Show Answer/Hide
24. प्रथम 100 विषम संख्याओं का योग क्या होगा ?
(A) 9,000
(B) 10,000
(C) 11,000
(D) 12,000
Click To Show Answer/Hide
25. एन्युईटी की गणना करने में मानना यह है कि प्रत्येक भुगतान
(A) भिन्न है।
(B) नाममात्र है।
(C) मार्जिनल है।
(D) बराबर है।
Click To Show Answer/Hide
26. द्विघात फलन का आरेख वर्गीकृत किया जाता है :
(A) कम्पोजिट ग्राफ
(B) परवलयी
(C) क्वार्टर ग्राफ
(D) एनुअल ग्राफ
Click To Show Answer/Hide
27. (x + 2)2 = x2 + 4x +4 है :
(A) एक रैखिक समीकरण
(B) त्रिघात समीकरण
(C) एक आइडेंटिटी
(D) एक समीकरण
Click To Show Answer/Hide
28. 5 से.मी. त्रिज्या के एक अर्ध वृत्त का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 78.57
(B) 71.42
(C) 63.18
(D) 79.86
Click To Show Answer/Hide
29. एक विद्यार्थी को किसी परीक्षा में 13 में से 10 प्रश्नों के उत्तर देने हैं । यह इस प्रकार कि उसे प्रथम पाँच में से चार का चयन करना ही है, उसके पास मौजूद चयनों की संख्या है
(A) 140
(B) 196
(C) 280
(D) 346
30. यदि 100 मजदूरों की औसत आमदनी ₹ 20 है । सभी 150 मजदूरों की औसत आमदनी ₹ 25 है, तो शेष 50 मजदूरों की औसत आमदनी की गणना कीजिए ।
(A) 30
(B) 25
(C) 23
(D) 35
Click To Show Answer/Hide
31. निम्न डेटा के आधार पर Q3 की गणना कीजिए :
X: 20 24 28 16 36 40 32 12
(A) 35
(B) 30
(C) 28
(D) 60
Click To Show Answer/Hide
32. यदि चार वस्तुओं का गुणात्मक माध्य 6 है तो वस्तुओं का गुणन फल क्या होगा ?
(A) 1200
(B) 1296
(C) 1300
(D) 1396
Click To Show Answer/Hide
33. किसी वितरण में, औसत = 65, माध्यिका = 70 तथा वैषम्य गुणांक = – 0.6 है, तो विचलन गुणांक ज्ञात कीजिए।
(A) 38%
(B) 30%
(C) 38.46%
(D) 50%
Click To Show Answer/Hide
34. यदि bry = 0.8, byx = 0.45, तो r का मान क्या होगा ?
(A) 0.6
(B) 0.8
(C) 0.10
(D) 0.15
Click To Show Answer/Hide
35. इन्डेक्स नं. में लास्पेयर पद्धति का सूत्र है :
(A)
(B)
(C)
(D)
Click To Show Answer/Hide
36. एक पासा यादृच्छिक लड़काया गया । तब 4 या 6 मिलने की संभावना क्या है ?
(A) ½
(B) ¼
(C) ⅙
(D) ⅓
Click To Show Answer/Hide
37. किसी वस्तु की माँग वर्ष 1990 में 25% बढ़ी, वर्ष 1991 में 10% घट गई तथा 1992 में 15% बढ़ जाती है । इसकी वार्षिक बढ़त की दर ज्ञात कीजिए ।
(A) 8.96%
(B) 7.20%
(C) 15.2%
(D) 14%
38. सहसंबंध का अधिकतम मान है
(A) 2
(B) 1.5
(C) 1
(D) 0
Click To Show Answer/Hide
39. पराश्रित परिवर्त्य को दर्शाया जाता है :
(A) X-अक्ष के अनुदिश
(B) Y-अक्ष के अनुदिश
(C) Z-अक्ष के अनुदिश
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
40. किसी अवलोकन समुच्चय में असामान्य निम्नतर तथा उच्चतर मानों को कहा जाता है :
(A) आऊट लाइनर्स
(B) फ्री लाइनर्स
(C) सेन्ट्रल लाइनर्स
(D) मीडियन लाइनर्स
Click To Show Answer/Hide