HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key)

HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam – 11 Feb 2024 (Answer Key)

81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. संसद राज्य सूची में शामिल मुद्दों पर कानून बना सकती है, यदि दो या अधिक राज्य विधायिकाएं इस कानून अधिनियमित करने हेतु संसद को अनुरोध करके प्रस्ताव पारित करती हैं।
2. अधिनियमित कानून सभी राज्यों पर समान रूप से लागू होगा, चाहे उन्होंने इस प्रस्ताव को पारित किया है या नहीं।
3. इस प्रकार के कानून को केवल संसद द्वारा संशोधित या निरसित किया जा सकता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अहिरवाल (हरियाणा) में 1857 में क्रांति के नेता : राव तुलाराम
2. फरीदाबाद (हरियाणा) में 1857 में क्रांति के नेता : धानू सिंह
3. हांसी (हरियाणा) में 1857 में क्रांति के नेता : इमाम अली कलंदर
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 1676 में शिवाजी राजगढ़ में औपचारिक रूप से सम्राट बने ।
2. कर्नाटक अभियान शिवाजी द्वारा अंतिम बड़ा अभियान था ।
3. 1678 में शिवाजी ने कर्नाटक के विरुद्ध अभियान चलाया और कुतुब शाह को एक लाख हून की सब्सिडी भुगतान करने के लिए मजबूर किया।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. नू सिपिहर – अमीर खुसरो
2. रियाजुल इंशा – महमूद गावां
3. बुरहान-ए-मासिर – रफीउद्दीन शिराजी
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रेश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. बसावन : अकबर
2. मीर सय्यद अली : हूमायूँ
3. दसवंत : जहांगीर
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(C) सभी तीनों युग्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. याचिका, मैंडमस लोक प्राधिकारियों और किसी निजी व्यक्ति दोनों के विरुद्ध जारी की जा सकती है।
2. मैंडमस संविदात्मक दायित्व को लागू करने के लिए जारी किया जा सकता है।
3. राज्य के गवर्नर के विरुद्ध मैंडमस जारी नहीं किया जा सकता है।
4. मैंडमस, अवैध रूप से एकत्र किए गए कर को वापस करने के लिए राज्य के विरुद्ध जारी किया जा सकता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं?
(A) केवल एक कैथन
(B) केवल दो कथन
(C) केवल तीन कथन
(D) सभी चार कथन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय संघ में एक नया राज्य बनाने के लिए संसद, सामान्य बहुमत के साथ संविधान के प्रावधानों में संशोधन कर सकती है।
2. राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों के प्रावधानों में संशोधन करने के लिए संसद को विशिष्ट बहुमत की आवश्यकता होती है।
3. संविधान के अनुच्छेद 368 में संशोधन करने के लिए संसद को आधे राज्यों की विधायिकाओं की सहमति के साथ विशिष्ट बहुमत की आवश्यकता होती है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सिक्खों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने अपने छंद मुख्य रूप से हिंदी (ब्रज भाषा) में रचे हैं।
2. नीलदर्पण नाटक, दीनबंधु मित्र द्वारा लिखा गया था ।
3. आनंद मठ में प्रसिद्ध राष्ट्रवादी गीत ‘वंदे मातरम्’ अंतर्विष्ट है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जेम्स मिल भारतीय धर्म और संस्कृति के प्रति अति आलोचनात्मक थे।
2. 1835 में विलियम बेन्टिंग ने घोषणा की, कि फारसी को दरबार की भाषा के रूप में हटाया जाय एवं उसका स्थान अंग्रेजी को दिया गया।
3. कलकत्ता, बम्बई और दिल्ली के विश्वविद्यालयों की स्थापना वुड्स डिस्पेच के कारण हुई।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. विजयनगर स्थान का चयन विरूपाक्ष मंदिर के अस्तित्व से प्रेरित था ।
2. पम्पादेवी मंदिर के पास विजयनगर को बसाया गया था ।
3. विजयनगर के सिक्कों पर श्री पम्पाय नमः अभिलेख मिला है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. प्रतिहार नरेश भोज : ग्वालियर अभिलेख
2. सातवाहन नरेश पुलुमावी : नासिक अभिलेख
3. हूण राजा तोरामन : एरन वराह अभिलेख
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :

सूची I  सूची II
a. ऑपरेशन गंगा  i. यूक्रेन निकासी मिशन
b. ऑपरेशन केक्टस  ii. नेपाल में राहत और बचाव कार्य
c. ऑपरेशन मैत्री  iii. मालदीव में तख्तापलट के प्रयास को बेअसर करना
d. ऑपरेशन कावेरी  iv. सूडान निकासी मिशन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a: i, b: ii c: iii, d: iv
(B) a:i, b: iii, c: ii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iv, d: iii
(D) a: iv, b: iii, c: ii, d: i
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. जनहित याचिका, जनहित के प्रवर्तन के लिए न्यायालय में विधिक कार्य है।
2. पीआईएल लोकस स्टैंड के सिद्धांत को प्रतिबलित करता है।
3. नागरिक और संगठन दोनों पीआईएल दाखिल कर सकते हैं।
4. भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 के अधीन उच्चतम न्यायालय और अनुच्छेद 226 के अधीन उच्च न्यायालय पीआईएल सुन सकते हैं।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. रानी दुर्गाव : गोंडवाना
2. चांद बीबी : अहमदनगर
3. जोहरा : मुहम्मद शाह
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. आमिर-ए-दाद : विधिक अधिकारी जो जजों के निर्णय को निष्पादित करता था ।
2. तुरकन – ए – चहलगानी : चालीस का समूह
3. बारीद – ए – मामलिक : सूचना और गुप्तचर विभाग प्रमुख
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. सूरदास : सुरसागर
2. शंकरदेव : कीर्तन घोष
3. संत तुकाराम : अभंग
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. भार और माप के मानकों की स्थापना : संघसूची
2. गोद लेना और उत्तराधिकार : राज्यसूची
3. बेटिंग और गैमलिंग : समवर्ती सूची
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अवशिष्ट विषय वह विषय हैं, जो संविधान की 7वीं अनुसूची की तीन सूचियों में सम्मिलित नहीं हैं
2. अनुच्छेद 248 के अनुसार संघीय संसद और राज्य विधायिकाएँ दोनों इन ( अवशिष्ट) विषयों पर कानून बना सकते हैं।
3. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अवशिष्ट विषय का एक उदाहरण है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. मुलफुजात : सूफी संतों की बातचीत
2. मक्तुबात : सूफी संतों की जीवनियों का स्मरण
3. तजकिरा : लिखे हुए पत्रों का संकलन
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. दार-उल-अदल : न्याय का स्थान
2. बलाहार : निम्न श्रेणी का कृषि मजदूर
3. मलिकुत-तुजार : व्यापारियों का प्रधान
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!