HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key)

HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam – 11 Feb 2024 (Answer Key)

61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. गिनी इंडेक्स आय या धन के वितरण का एक ग्राफिकल निरूपण है।
2. गिनी सूचकांक जितना अधिक होगा, आय समानता की डिग्री उतनी ही अधिक होगी।
3. इंडिया वेज रिपोर्ट के अनुसार भारत में नियमित श्रमिकों के बीच गिनी इंडेक्स का मान बढ़ा है, जबकि आकस्मिक श्रमिकों के बीच यह घटा है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3 सभी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. भारत में उर्वरक क्षेत्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सल्फर कोटेड यूरिया को सामान्यतः नीम कोटेड यूरिया भी कहा जाता है, जो मृदा में सल्फर की कमी को पूरा करने में मदद करता है।
2. फर्टिलाइजर फ्लाइंग स्क्वाड (FFS) का गठन अलग-अलग खेतों के लिए फसलवार उर्वरक की सिफारिश करने के लिए किया गया था।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय निगम विश्व बैंक का एक अंग है जो कि विकासशील देशों में निजी क्षेत्र को वित्तपोषित करने के लिए है ।
2. आईसीआईएमओडी – इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट स्विट्जरलैंड में स्थित एक अंतर-सरकारी ज्ञान और शिक्षण केंद्र है ।
3. अखिल भारतीय ग्रामीण वित्तीय समावेशन सर्वेक्षण हर पाँच साल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा किया जाता है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1
(D) उपरोक्त सभी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : मिलेट फसल के उत्पादन पर अधिक जोर दिया गया है।
निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन रागी फसल से संबंधित है/हैं ?
1. रागी वर्षा आधारित फसल है और अधिकतर काली मृदा में अच्छे से बढ़ती है ।
2. रागी लाल, काली, रेतीली, दुम्मटी और उथली काली मृदा में अच्छे से बढ़ती है।
3. यह शुष्क क्षेत्र की फसल है और आयरन, कैल्शियम और रुक्षांश (रफेज) से भरपूर होती है ।
4. कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखंड, राजस्थान और अरूणाचल प्रदेश रागी उत्पादन के प्रमुख राज्य हैं।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही है ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 1, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :

सूची I  सूची II
a. विलुप्तप्रायः प्रजाति  i. मरुस्थलीय भेड़ और हार्नबिल
b. असुरक्षित प्राजीति  ii. नीली भेड़
c. दुर्लभ प्रजाति  iii. लॉइन टेल मैकेक
d. विलुप्त प्रजाति  iv. गुलाबी सिर वाली बतख

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
(B) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
(C) a-ii, b-I, c-iv, d-iii
(D) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन – I : शहरी क्षेत्रों में करंट विकली स्टेटस (CWS) तीन महीने के अंतराल पर मापा जाता है।
कथन- II : वर्तमान लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन दर (LFPR) और बेरोजगारी दर की जब इसके आधार वर्ष 2017-18 से तुलना की जाती है, तो इसमें गिरावट का रुझान दिखाई देता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है / हैं ?
(A) केवल कथन I सही है ।
(B) केवल कथन II सही है ।
(C) कथन I और II दोनों सही हैं।
(D) न तो कथन I और न ही कथन II सही है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. विलफुल डिफोल्टर्स और लार्ज डिफोल्टर्स डाइरेक्शन्स, 2023 के विवेचन के संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तात्कालिक रिलीज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. निर्देश सभी विनियमित इकाइयों NABARD, SIDBI और EXIM बैंक सहित पर लागू होंगे।
2. विलफुल डिफोल्ट उधारकर्ता की समीक्षा एवं अंतिम रूप खाते के नॉन- पर्फोर्मिंग एसेट के रूप में वर्गीकृत होने के छह महीने के भीतर की जानी चाहिए। (NPA).
3. ऋणदाता मुख्य देनदार के विरुद्ध पर्याप्त उपाय किए बिना गारंटर के विरुद्ध प्रक्रिया नहीं कर सकता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) सभी 1, 2 और 3
(D) केवल 2 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :

सूची I  सूची II
a. शिप्की झील  i. कश्मीर
b. लिपु झील  ii. हिमाचल प्रदेश
c. जेलेप ला  iii. उत्तराखंड
d. बर्झल  iv. सिक्किम

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-iii, b-ii, c-iv, d-i
(B) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(C) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
(D) a-iii, b-1, c-ii, d-iv
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :

सूची I  सूची II
a. ताँबा और निकल  i. दक्षिण अफ्रीका
b. क्रोमाइट और प्लैटिनम  ii. ऑन्टेरियो
c. फास्फेट  iii. काकेशस
d. चूना पत्थर  iv. अल्जीरिया

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(B) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(C) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(D) a-iii, b-1, c-ii, d-iv
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :

सूची I  सूची II
a. पर्वत समीर  i. सहारा मरुस्थल
b. चिनूक (पवन)  ii. कैटाबेटिक
c. सिमूम  iii. स्नो ईटर
d. सिरौको  iv. एशियाई और अफ्रिकी मरुस्थल

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-iii,b-ii,c-iv,d-i
(B) a-ii,b-iii, c-iv,d-i
(C) a-iii,b-i,c-ii,d-iv
(D) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए

सूची I  सूची II
a. एंजेल प्रपात  i. वेनेजुएला
b. योसेमिटी प्रपात  ii. कैलिफ़ोर्निया
c. नियाग्रा प्रपात  iii. दक्षिण अफ्रिका
d. विक्टोरिया प्रपात –  iv. यूएसए और कनाडा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(B) a-ii, b-1, c-iii, d-iv
(C) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(D) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कंडला पोर्ट, सरदार पटेल पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, यह एक ज्वारीय बन्दरगाह है।
2. मार्मागोआ बन्दरगाह प्रमुख आयरन अयस्क निर्यात के लिए है।
3. चेन्नई देश के पुराने कृत्रिम बन्दरगाहों में से एक है।
4. पाराद्वीप बन्दरगाह देश में माइका के निर्यात के लिए जाना जाता है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. हमारे सौर मंडल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सप्तऋषि बिग बियर तारामण्डल का हिस्सा बनाता है।
2. सप्तऋषि उरसा मेजर तारामण्डल का हिस्सा बनाता है।
3. क्षुद्रग्रह बेल्ट मंगल और पृथ्वी की कक्षाओं के मध्य स्थित है। सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह सिरे (Cere) है ।
4. दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारत में रेगर मृदा से संबंधित है ?
1. यह तीव्र लीचिंग के परिणाम स्वरूप क्रिस्टलीय आग्नेय चट्टानों पर विकसित होती है।
2. यह आयरन, पोटास और फॉस्फोरिक सामग्री से भरपूर होती है ।
3. यह मुख्य रूप से दक्कन पठार के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पायी जाती है और यह लावाप्रवाह से निर्मित होती है ।
4. इसमें कैल्शियम कॉर्बोनेट, मैग्नीशियम, पोटास और चूना भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ भारत में लाल और पीली मृदा से संबंधित हैं ?
1. यह अति वर्षा वाले क्षेत्रों में क्रिस्टलीय आग्नेय चट्टानों पर विकसित होती है।
2. यह क्रिस्टलीय और कायांतरित चट्टानों में आयरन के डिफ्यूजन के कारण लाल रंग की हो जाती है।
3. यह हाइड्रेटेड फॉर्म में पीला रंग ले लेती है ।
4. यह शुष्क स्थिति में आयरन और सल्फर के कारण लाल और पीला रंग ले लेती हैं।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) केवल 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय राष्ट्रीय सेना में गांधी, आजाद और सुभाष के नाम से फाइटिंग ब्रिगेड थे।
2. भारतीय राष्ट्रीय सेना के स्लोगन ‘जय हिंद’ और ‘दिल्ली चलो’ थे।
3. रास बिहारी बोस भारतीय राष्ट्रीय सेना से संबंधित नहीं थे ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव एकल अहस्तान्तरणीय मत से समानुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली के अनुसार होता है।
2. उत्तर प्रदेश के प्रत्येक सांसद के मत का मान गोवा के सांसद के मत के मान से अधिक होता है।
3. राष्ट्रपति के चुनाव में मतदाता नोटा (NOTA) के प्रावधान का उपयोग नहीं कर सकता है।
4. दलबदल – विरोध कानून के प्रावधान राष्ट्रपति के चुनाव में लागू नहीं होते हैं ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. भारतीय संविधान के सन्दर्भ में सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :

सूची I  सूची II
a. अनुच्छेद 263  i. वित्त आयोग
b. अनुच्छेद 226  ii. उच्च न्यायालय
c. अनुच्छेद 239  iii. अंतरराज्यक परिषद्
d. अनुच्छेद 280  iv. केंद्र शासित प्रदेश

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a: iii, b: ii, c: iv, d: i
(B) a: i, b: ii, c: iii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iii, d: iv
(D) a: iv, b: ii, c: iii, d: i.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :

सूची I  सूची II
a. भारतीय संविधान की दूसरी अनुसूची  i. अनुसूचित क्षेत्रों का प्रशासन
b. भारतीय संविधान की पाँचवीं अनुसूची  ii. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
c. भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची  iii. दलबदल विरोधी कानून
d. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची  iv. भूमि सुधार कानून

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a: iii, b: i, c: iv, d: ii
(B) a: i, b: ii, c: iii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iv, d; iii
(D) a: iv, b: iii, c: ii, d: i
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रिवीपर्स उस विशिष्ट राशि को उल्लिखित करता है जो उन भूतपूर्व रियासतों के शासकों को वार्षिक रूप से देय होता था जो अधिमिलन प्रपत्र पर हस्ताक्षर करते थे ।
2. 42वें संविधान संशोधन से पहले प्रिवी पर्स का भुगतान संवैधानिक बाध्यता थी ।
3. प्रिवीपर्स की समाप्ति इस आधार पर उचित थी कि यह संविधान में प्रतिष्ठापित समतावाद के सिद्धांत के विरुद्ध था।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!