HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key)

HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam – 11 Feb 2024 (Answer Key)

21. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए:

सूची I  सूची II
a. अबुल हसन अले हुजविरी  i. मुनिस अल अखाह
b. कुली खान  ii. फवाइद अल फुआद
c. जहाँ आरा  iii. कश्फ उल महजुब
d. अमीर हसन सिज्जी देहलवी  iv. मुरक्का – ए – देहली

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(B) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(C) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(D) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए:

सूची I  सूची II
a. दिमुन  i. सिन्ध प्रदेश
b. मकन या मगन  ii. मेसोपोटामिया स्थित बंदरगाह
c. मेलुहा  iii. बहरीन द्वीप
d. उर  iv. मकरान तट (बलूचिस्तान )

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(B) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(C) a-ii, b-iii, c-1, div
(D) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. भारत (BHARAT) : एग्री इन्फ्रा फंड
2. लोंगपी कुम्हारी : छत्तीसगढ़
3. सुलुर बाँस (Bamboo) विंड फ्लूट : मणिपुर
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ‘SHREYAS’ अमब्रेला योजना के तहत मुफ्त कोचिंग योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह आर्थिक रूप से वंचित एस सी ओ बी सी और अल्पसंख्यकों को अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करने के लिए है।
2. योजना के तहत परिवार की कुल आय की उच्चतम सीमा प्रतिवर्ष रु. 8 लाख है ।
3. एससी और ओबीसी विद्यार्थियों का अनुपात 70: 30 है और प्रत्येक श्रेणी में 30% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
4. एस सी, ओ बी सी और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का अनुपात 50 : 30 : 20 के रूप में निर्धारित किया है। दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1, 2 और 4
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कोशिकाओं में ग्लूकोज के अवायवीय विघटन (एनारोबिक ब्रेकडाउन) के परिणामस्वरूप निम्न में से कौन-सा यौगिक बनता है ?
1. इथेनॉल
2. लेक्टिक अम्ल
3. कार्बन डाइऑक्साइड
4. एटीपी
उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 2 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
मूत्र निर्माण के दौरान निम्नलिखित में से कौन से पदार्थ प्रारंभिक निस्यंद (फिल्ट्रेट) से चयन करके पुनः अवशोषित किए जाते हैं ?
1. ग्लूकोज
2. एमीनो अम्ल
3. लवण
4. जल
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. तीन अलग अलग परखनलियों में प्याज के रस की कुछ बूंदें, पतला वेनिला एसेंस और लौंग के तेल को लेकर निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. NaOH मिलाने पर प्याज की विशिष्ट गंध गायब हो जाती है, हालाँकि यह HCl के साथ बनी रहती है ।
2. HCl मिलाने पर वेनिला की विशिष्ट गंध खत्म हो जाती है, जबकि यह NaOH के साथ बनी रहती है।
3. लौंग के तेल में NaOH मिलाने पर इसकी विशिष्ट गंध समाप्त हो जाती है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सहीं नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. जल वर्षा जल का pH 6 से 7 के बीच होता है, तो इसे अम्लीय वर्षा कहा जाता है।
2. मुंह का pH 7 से अधिक होने पर दांतों के इनैमल (दत्तवल्क ) का क्षरण होने लगता है।
3. अम्लीय परिस्थितियों में किसान मिट्टी को कैल्सियम ऑक्साइड से उपचारित करते हैं।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. मधुमेह के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह अग्न्याशय द्वारा इंसुलिन के अत्यधिक स्राव के कारण होता है ।
2. खून मे ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है।
3. रोगी को बार-बार पैशाब आता है, वजन कम हो जाता है और सुस्ती आती है ।
उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही हैं ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं हैं ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I: रक्त धमनियों की दीवारें मोटी और कठोर होती हैं ।
कथन II: धमनियाँ ऑक्सीजन युक्त रक्त को उच्च दाब में हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों तक ले जाती हैं ।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन – II, कथन -I का सही स्पष्टीकरण है।
(B) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं लेकिन कथन- II, कथन – I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) कथन – I सही हैं लेकिन कथन- II गलत है।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन – II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. समान न्याय और निःशुल्क कानूनी सहायता : संविधान का अनुच्छेद 36
2. सहकारी समितियों को बढ़ावा देना : संविधान का अनुच्छेद 43B
3. उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी : संविधान का अनुच्छेद 43A
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. आजीविका के पर्याप्त साधनों का अधिकार : संविधान का अनुच्छेद 39(a)
2. पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान काम के लिए समान वेतन : संविधान का अनुच्छेद 39(e)
3. काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता का अधिकार : संविधान का अनुच्छेद
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. कमजोर वर्गों का शैक्षिक एवं आर्थिक हित: संविधान का अनुच्छेद 45
2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के शैक्षिक और आर्थिक हित : संविधान का अनुच्छेद 46
3. कृषि एवं पशुपालन संगठन : संविधान का अनुच्छेद 47
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए :

सूची I  सूची II
a. 26वाँ सांविधानिक संशोधन  i. इ डब्ल्यू एस के लिए आरक्षण
b. 52वाँ सांविधानिक संशोधन  ii. शिक्षा का मौलिक अधिकार
c. 86वाँ सांविधानिक संशोधन  iii. प्रिवी पर्स का समापन
d. 103वाँ सांविधानिक संशोधन  iv. दलबदल – विरोधी कानून

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) a: iii, b: iv c: ii, d: i
(B) a: i, b: iii, c: ii, d: iv
(C) a: ii, b: i, c: iv, d: iii
(D) a: iv, b: iii, c: ii, d: i.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. भारत की संचित निधि : निधि से भुगतान संसदीय विनियोजन के बिना किया जा सकता है।
2. भारत की आकस्मिक निधि : भारत के राष्ट्रपति की तरफ से वित्त विभाग के सचिव द्वारा नियोजित।
3. भारत का लोक खाता : इस खाते से राशि निकालने के लिए एक्जीक्यूटिव को संसदीय स्वीकृति की आवश्यकता होती है ।
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
निम्नलिखित में से कौन- – सा पादप हार्मोन पादप की वृद्धि में मदद करता है ?
1. ऑक्सिन
2. जिबरेलिन
3. साइटोकाइनिन
4. एब्सिसिक अम्ल
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1 और 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन-1: छोटी आँत की लंबाई विभिन्न जानवरों में उनकी भोजन की क्षमता के आधार पर भिन्न होती है ।
कथन-2: शाकाहारीयों को सेल्यूलोज के पाचन हेतु लंबी, छोटी आँत की आवश्यकता होती है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) दोनों कथन सही हैं ।
(B) कथन 1 सही है लेकिन कथन 2 गलत है।
(C) कथन 1 गलत है लेकिन कथन 2 गलत है।
(D) दोनों कथन गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. जल में घुलनशील क्षारक को क्षार कहते हैं।
2. Ca(OH)2 क्षार का उदाहरण नहीं है।
3. किसी क्षारक का जल में धुलना एक उष्माक्षेपी प्रक्रिया है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. मधुमक्खी के डंक से छोड़ा गया अम्ल : HCl
2. शुक्र का वायुमंडल : H2SO4
3. ऐन्टैसिड : मेथेनॉइक अम्ल
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही हैं ?
(A) केवल एक युग्म सही है ।
(B) केवल दो युग्म सही हैं
(C) सभी तीनों युग्म सही हैं ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) कोई भी युग्म सही नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I: हाइड्रोजन को भविष्य के लिए स्वच्छ ऑटोमोबाइल ईंधन के रूप में माना जाता है ।
कथन II: हाइड्रोजन यूनिवर्स में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) कथन- I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन- II, कथन – I का सही स्पष्टीकरण है।
(B) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं लेकिन कथन- II, कथन – I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) कथन- I सही है लेकिन कथन- II गलत है ।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!