HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key)

HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam – 11 Feb 2024 (Answer Key)

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC – Haryana Public Service Commission) द्वारा आयोजित HCS (Haryana Civil Services) की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2024 को हुई थी। इस परीक्षा (HPSC HCS Prelims Exam 2024) का प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन (Paper I – General Studies) उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।  

Haryana Public Service Commission (HPSC) conducted the HCS (Haryana Civil Services) Prelims Exam on 11 February 2024. Haryana PCS Pre Exam 2024 Paper I (General Studies) with Answer Key available here.

परीक्षा (Exam) HPSC HCS Pre Exam 2024
आयोजक (Organiser) HPSC (Haryana Public Service Commission)
विषय (Subject) सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) 11 February, 2024
प्रश्न संख्या (Total Question) 100
Paper Set C

HPSC HCS Prelims Exam 2024
Paper – I (General Studies)
(Answer Key)

1. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. क्रेस्ट (CREST) : होसाकोटे (Hosakote)
2. सौर वेधशाला : कोडाइकनाल (Kodaikanal)
3. रेडियो वेधशाला : गौरीबिदानुर (Gauribidanur)
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. इंटेलीजेंट वाटरबॉडी मैनेजमेंट प्रोजेक्ट : तमारा ( Tamara)
2. अमरूत 2.0 : सतह और भूजल निकायों का संरक्षण
3. PLASHBOT : वाटर बॉडिज के तल के लिए विसारक वातक
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अद्विका (Advika) : चिकपी
2. पंचामृत (Panchamrit ) : भारत का क्लाइमेट एक्शन प्लान
3. मिशन LiFE : पारिस्थितिक कल्याण के साथ हार्मनी में जीवन शैली
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन I : विरूपाक्ष मंदिर का निर्माण सोहलवीं शताब्दी में हुआ था।
कथन II : विरूपाक्ष मंदिर के सामने बना मंडप का निर्माण कृष्णदेव राय के समय में हुआ था।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं ।
(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं ।
(C) कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है।
(D) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन I : भक्ति संत शंकरदेव ने ‘वैष्णव धर्म’ को ‘भगवती धर्म’ कहकर संबोधित किया।
कथन II : शंकरदेव की प्रमुख रचना कीर्तनघोष है।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
(C) कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है।
(D) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए:

सूची I  सूची II
a. निषाद  i. करावर
b. धर्मकार  ii. मेहतर
c. मछुआरो  iii. कैवर्त
d. पुक्कुस या पीलकुस  iv. आखेटक

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(B) a-iv, b-1, c-iii, d-ii
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-i, b-iv, c-iii, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए:

सूची I  सूची II
a. जोगलथम्बी  i. नासिक (महाराष्ट्र)
b. देववर्नाक  ii. बीजापुर (कर्नाटक)
c. देवराष्ट्र  iii. विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश )
d. पट्टडकल  iv. शाहाबाद (बिहार)

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(B) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-i, b-iv, c-iii, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. पुराणों में सातवाहनों को ‘आंध्रभृत्य’ तथा ‘आंध्रजात्य’ कहते हैं।
2. सातवाहनों का इतिहास विष्णु एवं भागवत पुराण में विशेष रूप से मिलता है।
3. पुराणों में सातवाहनों के सौ से अधिक राजाओं के नाम मिलते हैं ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कबीर ग्रंथावली का संबंध राजस्थान के दादुपंथियों से है ।
2. मीरा के गुरु रैदास जुलाहा थे ।
3. मलिक मोहम्मद जायसी ने नामघर जैसे प्रार्थनागृह की स्थापना को बढ़ावा दिया।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. आराम-ए-कौसार : नारनौल
2. शेख तैयब की समाधि : कैथल
3. भाई की बाउली : मेहम (रोहतक)
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(B) केवल दो युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. भूमिया या खेरा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. वह होमस्टेड या गाँव का देवता है ।
II. भूमिया की पूजा विवाह के समय की जाती है ।
III. गाय या भैंस का पहला दूध हमेशा भूमिया को समर्पित किया जाता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही है/हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है।
(B) केवल दो कथन सही हैं।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. सूची II सूची II से मिलान कीजिए :

सूची I  सूची II
a. घेटी (Ghethi)  i. दूध देने वाला पशु
b. लागर (Laggar)  ii. बाहरी घर
c. बासन (Basan)  iii. गर्दन
d. नोहरा (Nohra)  iv. मटकी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(B) a-iii, b-1, c-iv, d-ii
(C) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(D) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन I : राग विशिष्ट मनोदशा, दिन के समय और मौसम से संबंधित है। प्रत्येक राग के लिए छह महिला कन्सोर्ट होते हैं जिन्हें रागिनी कहा जाता है।
कथन II : रागमाला पेंटिंग राग और रागिनी का चित्रमय विवरण है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) कथन – I और कथन- II दोनों सही हैं ।
(B) कथन – I और कथन -II दोनों गलत हैं।
(C) कथन – I सही है लेकिन कथन- II गलत है।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 9 पेलोड्स के साथ आदित्य-L1, अंतरिक्ष वेधशाला को सूर्य का अध्ययन करने के लिए डिजाइन किया गया है।
2. VELC सूर्य के परिमण्डल, उच्च रेजल्यूशन और टाइम केडेन्स पर कोरोना की छवि लेगा।
3. आदित्य-L1 ने प्लाज्मा पैरामीटर्स को मापने के लिए एक अल्ट्रावायोलेट इमेजर, 3 एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर और चार इन-सिटु उपकरणों को वहन किया है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) कोई भी कथन सही नहीं है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :

सूची I  सूची II
a. बर्डे फूट डेल्टा  i. मेकेन्जी
b. एश्चुएरीन डेल्टा  ii. मिसीसिपि
c. ट्रिपल डेल्टा  iii. महानदी डेल्टा
d. आर्क्यूएट डेल्टा  iv. नील डेल्टा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(B) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(C) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(D) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन I : प्राचीन बौद्ध स्तूप ब्रह्मसरोवर की पश्चिम दिशा में स्थित है।
कथन II : माउंड लगभग तीन एकड़ में फैला हुआ है। माउंड आसपास की जमीन स्तर से लगभग 4 m की ऊँचाई पर है।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(A) दोनों कथन – I और कथन II सही हैं तथा कथन II कथन – I का सही स्पष्टीकरण है।
(B) दोनों कथन – I और कथन II सही हैं लेकिन कथन- II कथन – I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) कंथन – I सही है लेकिन कथन- II गलत है।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसका उद्देश्य वित्तीय और सामाजिक सेवाओं को वहनयोग्य मूल्य पर प्रदान करना है।
2. तकनीकी का निम्न लागत और विस्तृत पहुँच तक उपयोग करना ।
3. कैंप मोड में न्यूनतम बैलेंस रु. 500 और शून्य शुल्क में बेसिक बचत बैंक जमा खाता खोलना ।
4. स्वदेशी डेबिट कार्ड जारी करना ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 1 और 4
(C) केवल 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. समुद्रगुप्त की ‘व्याघ्रशैली’ मुद्राओं से उसकी पश्चिमी विजय का पता चलता है।
2. अशोक युग के सिक्कों से उसकी ‘शासन पद्धति’ का हमें ज्ञान होता है ।
3. सातवाहन नरेश शातकर्णि की एक मुद्रा पर ‘जलपोत’ का चित्र उत्कीर्ण है, जो उसके समुद्र विजय का प्रतीक है।
4. कुमारगुप्त की ‘अश्वमेध शैली’ के सिक्कों से अश्वमेध यज्ञ की सूचना मिलती है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. हरियाणा में बेहतरीन और सबसे संरक्षित बाउली मेहम में है ।
2. तीसरी-चौथी शताब्दी ई. के बाद के यौद्धेयों के सिक्कों के साँचे रोहतक से अधिक पाए गये हैं ।
3. मोर पर ललितासन में बैठे कार्तिकेय की मूर्ति की खोज खोक्राकोट से की गयी है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही है/हैं ?
(A) केवल एक कथन सही है ।
(B) केवल दो कथन सही हैं ।
(C) सभी तीनों कथन सही हैं।
(D) कोई भी कथन सही नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
निम्नलिखित अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों को यूनेस्को (UNESCO) धरोहर सूची में प्रवेश के वर्ष के क्रम में (पुराने से नए ) व्यवस्थित कीजिए:
1. कालबेलिया
2. बौद्धिक मंत्रोच्चारण
3. रामलीला
4. कुंभ मेला
5. नौरोज़
निम्नलिखित से सही विकल्प को चुनें:
(A) 3, 1, 2, 5, 4
(B) 1, 3, 2, 5, 4
(C) 3, 4, 5, 2, 1
(D) 2, 1, 3, 4, 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!