HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam - 11 Feb 2024 (Answer Key)

HPSC HCS Pre Exam Paper I (General Studies) Exam – 11 Feb 2024 (Official Answer Key)

February 12, 2024

41. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. ओटाई (गिनिंग) : बीजों से कॉटन फाइबर को अलग करना
2. बुनाई : फाइबर से यार्न बनाना
3. पॉलिस्टर : आग लगने पर पिघल जाता है और शरीर से चिपक जाता है
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. भारत के उपराष्ट्रपति : संविधान का अनुच्छेद 62
2. उपराष्ट्रपति का चुनाव : संविधान का अनुच्छेद 65
3. राष्ट्रपति का पदभार काल : संविधान का अनुच्छेद 59
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार का विस्तार : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 138A.
2. सर्वोच्च न्यायालय को कुछ रिट जारी करने की शक्तियाँ प्रदान करना : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 139A.
3. सर्वोच्च न्यायालय की सहायता में कार्य करने के लिए नागरिक और न्यायिक प्राधिकरण : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 144A.
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. डेंगू मच्छर के कारण होता है और खून के माध्यम से फैलता है।
2. टाइफाइड : जीवाणु के कारण होता है और पानी के माध्यम से फैलता है।
3. दाद : कवक के कारण होता है और कीड़ों से फैलता है।
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I: चींटी के डंक के प्रभाव को कैलेमाइन विलयन को रगड़कर निष्प्रभावित किया जा सकता है।
कथन II: कैलेमाइन विलयन में जिंक कार्बोनेट होता है जो क्षारीय प्रकृति का होता है ।
उपरोक्त कथनों को ध्यान में रखते हुए, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं तथा कथन -II, कथन -I का सही स्पष्टीकरण है।
(B) कथन – I और कथन – II दोनों सही हैं लेकिन कथन- II, कथन -I का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) कथन- I सही है लेकिन कथन- II गलत है।
(D) कथन – I गलत है लेकिन कथन- II सही है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अवतल दर्पण : वाहन में रियर व्यू (पश्च- दृश्य) दर्पण
2. समतल दर्पण : वस्तु (बिंब) की तरह समान आकार का प्रतिबिंब
3. उत्तल दर्पण : दंत विशेषज्ञ
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. कैल्सियम ऑक्साइड : सीमेंट का निर्माण
2. बुझा हुआ चूना : साबुन बनाना
3. प्लास्टर ऑफ पैरिस : खिलौने बनाना
उपरोक्त युग्मों में से कितने युग्म सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) सभी तीनों युग्म
(D) इनमें से कोई भी युग्म नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
किसी अत्यावश्यक और खतरनाक स्थिति में अग्नि को स्पर्श करने पर, हम अनायास अपना हाथ खींच लेते हैं। यह त्वरित प्रतिक्रिया तंत्रिका तंत्र की निम्नलिखित में से किस संरचना के कारण होती है ?
1. मेरुरज्जु
2. प्रेरक तंत्रिका कोशिका
3. मस्तिष्क
4. संवेदी तंत्रिका कोशिका
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
निम्नलिखित में से कौन-सा / से कार्य ऐडिनलिन द्वारा प्रभावित होता / होते हैं ?
1. दिल की धड़कन को तेज करता है ।
2. मांस पेशियों में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति
3. पाचन तंत्र में रक्त की आपूर्ति में वृद्धि
4. श्वसन दर में कमी
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. डिजिटल और सस्टेनेबल ट्रेड फ़ेसिलिटेशन पर ग्लोबल सर्वे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसे विश्व व्यापार संगठन द्वारा जारी किया गया था।
2. भारत का समग्र स्कोर कई विकसित देशों से अधिक है ।
3. वह द्विवार्षिक सर्वे है जो WTO के सदस्य देशों द्वारा सामूहिक रूप से किए गए व्यापार सुविधा उपायों से संबंधित है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1, 2 और 3 सभी
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)
डिजिटल और सस्टेबल ट्रेड फेसिलिटेशन पर पाँचवा ग्लोबल सर्वे पाँच संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय आयोगों और अंकटाड द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। अतः कथन (1) गलत है। भारत का समग्र स्कोर कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी सहित कई विकसित देशों से अधिक रहा है। अतः कथन (2) सही है । इस सर्वेक्षण में 140 से अधिक देशों को शामिल किया गया है और 60 व्यापार सुविधा उपायों का मूल्यांकन किया गया है। अतः कथन (3) गलत है । अतः केवल एक कथन सही है।
यह एक द्विवार्षिक सर्वे है जो पहली बार वर्ष 2013 में जारी की गई थी।

51. कॉर्पोरेट डेब्ट मार्केट डेवलप्मेंट फंड (CDMDF) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसकी स्थापना वैकल्पिक निवेश निधि के रूप में की जाएगी।
2. निर्दिष्ट डेब्ट-ओरिएंटेड म्यूच्युअल फंड स्कीम्स और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए इस फंड में योगदान अनिवार्य होगा।
3. प्रारंभ में, इसकी स्थापना 5 वर्ष के लिए की जाएगी और सेबी (SEBI) के आदेश पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1, 2 और 3 सभी
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)
कॉर्पोरेट डेब्ट मार्केट डेवलपमेंट फंड (CDMDF) की स्थापना जुलाई, 2023 में एक वैकल्पिक निवेश निधि के रूप में की गइ। अतः कथन (1) सही है। CDMDF में निर्दिष्ट डेब्ट – ओरिएन्टेड म्यूचुअल फंड और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का योगदान अनिवार्य है। अतः कथन (2) सही है। प्रारम्भ में इसकी स्थापना 15 वर्ष के लिए की गई है। अतः कथन (3) गलत है।

52. भारत में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट (FPI) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसमें पिछले दशक में जबर्दस्त रूप से उतार-चढ़ाव हुआ है।
2. 2022-23 में, भारत में शुद्ध एफपीआई, जीडीपी के 1% से कम था ।
3. फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 भारत में एफपीआई को नियंत्रित करने वाला प्राथमिक कानून है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल
(B) केवल 2
(C) सभी तीनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)
भारत में फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टमेंट (FPI) में पिछले दशक में तेजी से उतार-चढ़ाव हुआ था तथा वर्ष 2022-23 में, भारत में शुद्ध एफपीआई जीडीपी के 1% से भी कम था । एफपीआई को नियंत्रित करने वाला प्राथमिक कानून फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा), 1999 है। अतः तीनों कथन सही है।

53. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :

सूची I  सूची II
a. लौह अयस्क की खान  i. बालाघाट
b. ताँबे की खान  ii. अमरकंटक पठार
c. बॉक्साइट की खान  iii. गुआ और नौमुंडी
d. अभ्रक की खान  iv. नेल्लोर

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
(B) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(C) a-iii, b-i, c-ii, d-iv
(D) a-i, b-iii, c-iv, d-ii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखत कथनों पर विचार कीजिए:
1. ताँबा, सीसा, टिन और बॉक्साइट अलौह खनिज हैं ।
2. मैंगनीज, लोहा, कोबाल्ट और अभ्रक फैरस खनिज हैं ।
3. पोटास, मार्बल और ग्रेनाइट अधात्विक खनिज हैं।
4. निकल, कोबाल्ट और प्लेटिनम बहुमूल्य धातुएं हैं।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 1 और 4
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :
सूची I – सूची II
a. वेल्ड – i. ब्राजील
b. पैम्पास – ii. दक्षिण अफ्रिका
c. कम्पोज – iii. उत्तर – अमरीका
d. प्रेयरी – iv. दक्षिण अमरीका
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(B) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(C) a-iv, b-ii, c-iii, d-i
(D) a-ii, b-iv, c-i, d-iii
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन-I: जेट स्ट्रीम्स ऊपरी स्तरीय पछवाँ हवाओं के मजबूत कोर होते हैं, जो विसर्पी पथ का अनुकरण करती हैं।
कथन-II: ‘जेट स्ट्रीम’ शब्द को विश्व युद्ध-II के दौरान उच्च वेग की ऊपरी स्तरीय हवाओं के लिए पहली बार प्रयोग किया गया था।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं ।
(B) कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है।
(C) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है।
(D) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. निर्यात उत्पाद पर शुल्क और करों के छूट की योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वह निर्यात वस्तुओं पर करों, शुल्कों और लेवी की छूट के लिए तंत्र प्रदान करता है
2. योजना WTO अनुरूप है और शुरू से अंत तक आईटी परिवेश में लागू की गई है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)
निर्यातित उत्पादों पर शुल्कों और करों में छूट (RoDTEP) योजना 1 जनवरी, 2021 से लागू की जा रही है। यह योजना निर्यातित उत्पादों पर करो, शुल्कों और लेवी में छूट  प्रदान करता है। यह योजना विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अनुरूप है और पूरी तरह आई. टी. परिवेश में लागू की गई है।

58. प्रोम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वर्तमान में PCA पर्यवेक्षी मानक सरकारी और गैर-सरकारी NBFC दोनों पर लागू होते हैं।
2. PCA के अधीन विवेकाधीन कार्यों में ब्रांच के विस्तार पर प्रतिबंध सम्मिलित है ।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)
भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2002 में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के एक त्वरित सुधारात्मक कार्यवाई ढांचा (पीसीए) पेश किया था जबकि NBFCs के लिए पीसीए ढांचा 1 अक्टूबर, 2022 से लागू होता है। वर्तमान में पीसीए के पर्यवेक्षी मानक केवल गैर-सरकारी NBFCs पर लागू होते हैं, ये मानक सरकारी NBFCs पर 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगें। अतः कथन (1) गलत है, तथा पीसीए के अधीन आवश्यक कार्यो में ब्रांच के विस्तार पर प्रतिबंध सम्मिलित है। न कि विवेकाधीन कार्यों में। अतः कथन (b) भी गलत है। आयोग ने अपने उत्तर कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर (a) दिया गया है जो गलत है।

59. फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेन्डर्स अधिनियम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेन्डर (FEO) वह व्यक्ति होता है, जो कम से कम रु. 100 करोड़ के आर्थिक अपराध में शामिल होता है, देश छोड़कर भाग जाता है और जिसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होता है।
2. अधिनियम के तहत, प्राधिकारियों को दोषसिद्धि प्राप्त नहीं होने पर भी संपत्ति जब्त करने की शक्ति होती है।
3. फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट अधिनियम को लागू करने हेतु नोडल एजेंसी है।
दिए गए उपरोक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(B) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3 सभी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)
फ्यूजिटिव इकोनॉमिक अफेन्डर (FEO) वह व्यक्ति होता है, जो कम-से-कम 100 करोड़ के आर्थिक अपराध में शामिल होता है, देश छोड़ कर भाग जाता है और जिसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होता है। फ्यूजिटिव इकोनॉमिक अफेंडर अधिनियम, 2018 के तहत प्राधिकारियों को दोषसिद्धि प्राप्त नहीं होने पर भी सम्पत्ति जब्त करने की शक्ति होती है। प्रवर्तन निदेशालय इस अधिनियम को लागू करने हेतु नोडल एजेंसी है।

60. निम्नलिखित सूची-I का सूची II से मिलान कीजिए:

सूची-I  सूची-II
1. पूर्ण लाभ  a. पॉल रोसेनस्टीन रोडन
2. बिग पुश का सिद्धांत  b. एडम स्मिथ
3. निम्न स्तर के संतुलन जाल का सिद्धांत  c. रिचर्ड आर. नेल्सन
4. संतुलित विकास सिद्धांत  d. रैगनर नर्क से

सही विकल्प को चुनें :
(A) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d
(B) 1-b, 2-a, 3-c, 4-d
(D) 1-d, 2-a, 3-c, 4-b
(C) 1-b, 2-a, 3-c, 4-d
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop