HP TET Non Medical Exam - 15 Dec 2020 (CDP) Answer Key

HP TET Non Medical Exam – 15 Dec 2020 (CDP) Answer Key

December 16, 2020

16. विना भिन्नता की परिकल्पना को कहा जाता है।
(A) विधि
(B) अनुसंधान परिकल्पना
(C) शून्य परिकल्पना
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘मैक्स वाइमर’ को ______ क्षेत्र में जाना जाता है।
(A) व्यवहारवाद
(B) गेस्टाल्ट मनोविज्ञान
(C) संरचनावाद
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. ‘साईकी’ का अर्थ है ______ और ‘लॉगोस’ का अर्थ है ज्ञान।
(A) आत्मा
(B) मन
(C) चेतना
(D) व्यवहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. मनोविज्ञान की विषय-वस्तु क्या है ?
(A) समाजीकरण
(B) प्रत्यक्षीकरण
(C) विकास
(D) व्यवहार का विज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. फ्रायड ने कौन से सम्प्रदाय की स्थापना की ?
(A) नव व्यवहारवाद
(B) मनोविश्लेषण
(C) नव मनोविश्लेषण
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

21. ‘आनुवंशिकता’, ‘जीनस्’ में पाई जाती है जो कि ______ से मिलती है।
(A) माता
(B) पिता
(C) दादा
(D) माता-पिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. प्रत्यक्षीकरण, संवेदना तथा ______ के योग से बनता है।
(A) स्मृति
(B) प्रतिमा
(C) भाषा
(D) अर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. अभिवृत्ति व्यक्ति को ______ दिशा को दर्शाती है।
(A) सामान्य
(B) विशेष
(C) गलत
(D) धनात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ‘लिकर्ट विधि’ ______ बिन्दुओं का स्केल है।
(A) तीन
(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. स्व-वास्तविकीकरण (आत्मसिद्धि) का सिद्धांत ______ द्वारा प्रतिपादित किया गया।
(A) मुर्रे
(B) जंग
(C) मैस्लो
(D) हार्नी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. दोनों ‘X’ और ‘Y’ गुणसूत्र पाए जाते हैं –
(A) मस्तिष्क कोशिकाओं में
(B) स्त्री कोशिकाओं में
(C) पुरूष कोशिकाओं में
(D) उपरोक्त सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. ‘जीनस्’ ______ में कार्य करते हैं।
(A) एकल
(B) समूह
(C) जोड़े
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. मनोनिदान ______ का एक भाग है।
(A) उपचार विधि
(B) नैदानिक विधिपता
(C) मनोशारीरिक विधि
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. परिकल्पना एक ______ होता है।
(A) सिद्धांत
(B) प्रायोगिक
(C) सिद्धांत को नकारना
(D) सिद्धांत का परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. प्रयोगों को ______
(A) एकत्रित किया जा सकता है।
(B) दोहराया जा सकता है।
(C) स्मरण किया जा सकता है।
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

  1. Sir..only Answer of 15 questions given . Out of 30 questions. Kindly share the answer of remaining 15 questions.
    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop