HP JBT TET Exam 2020 – Hindi (Answer Key)

HP JBT TET Exam 2020 – Hindi (Answer Key)

76. गर्म शब्द की भाव वाचक संज्ञा क्या
(A) गर्माना
(B) गर्माहट
(C) गर्माया
(D) गर्मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. काला शब्द के लिए उपयुक्त भाव वाचक संज्ञा है :
(A) कालापन
(B) कालिमा
(C) कालायें
(D) कालिमन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. भारतीय संविधान ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रुप में कब अपनाया था :
(A) 14 सितम्बर 1949
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 15 अगस्त 1947
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. “लोहा” निम्न में से कौन-सी संज्ञा है :
(A) द्रव्यवाचक संज्ञा
(B) समुदायवाचक
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) व्यक्तिवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. तटस्थ का विलोम है :
(A) पक्षपाती
(B) सुषप्ति
(C) संकोचन
(D) स्थूल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

81. “ओजस्वी” का विलोमार्थी क्या होगा ?
(A) यशस्वी
(B) तेजस्वी
(C) निस्तेज
(D) निरभिमानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ‘चिर’ शब्द का अर्थ लिखें :
(A) देरी
(B) देर
(C) चीर
(D) देखना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. सरोज स्मृति किस कवि की रचना है :
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(C) जय शंकर प्रसाद
(D) विहारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. बच्चा की भाववाचक संज्ञा है :
(A) बालकपन
(B) बचपन
(C) बचपना
(D) बच्चा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. प्रार्थना का विशेषण है :
(A) प्रार्थनात्व
(B) प्रार्थी
(C) पृथक
(D) प्राची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. गंगा, सुरेश, गीता और आगरा शब्दों में कौन – सी संज्ञा है :
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. तुलसीदास द्वारा रचित ‘विनय पत्रिका’ की रचना किस भाषा में हुई :
(A) हिन्दी
(B) ब्रज
(C) अवधी
(D) भोजपुरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. पंच परमेश्वर, पूस की रात, कफन, कहानियों के रचयिता हैं :
(A) जय शंकर प्रसाद
(B) प्रेमचन्द
(C) महादेवी वर्मा
(D) अंजू बाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. जिसे बुलाया न गया हो :
(A) अनभिज्ञ
(B) अनुचर
(C) अनाहूत
(D) अबोध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. बन्दऊ गुरू पद पदुम परागा ।
सुरचि सुबास सरस अनुरागा ।।
उपर्युक्त पंक्ति में कौन सा छंद है :
(A) चौपाई
(B) दोहो
(C) रोला
(D) कवित्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!