निर्देश (प्र. 101 से 103) : मुहावरों के उपयुक्त अर्थ चुनिए :
101. ठिकाने लगाना
(A) मारना
(B) मर जाना
(C) मार कर गिरा देना
(D) चुपचाप हजम कर जाना
Show Answer/Hide
102. घात में रहना
(A) बहुत चालाक होना
(B) बुरा करने का अवसर ढूँढना
(C) मरणासन्न होना
(D) कहीं का नहीं रहना
Show Answer/Hide
103. कागज भरना
(A) बिना मतलब की बातें करना
(B) लिखने की हद कर देना
(C) दिखावटी काम करना
(D) व्यर्थ लिखना
Show Answer/Hide
104. नेत्रहीन में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
Show Answer/Hide
105. ‘लेखक’ का स्त्रीलिंग है
(A) लेखनी
(B) लिखना
(C) लेखीका
(D) लेखिका
Show Answer/Hide
106. ‘सज्जन’ का बहुवचन है
(A) सज्जना
(B) सज्जनी
(C) सज्जन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
107. ‘दाता’ का विपरीतार्थक है
(A) कृपण
(B) सुषुष्ति
(C) चढ़ाव
(D) दरिद्र
Show Answer/Hide
निर्देश (प्र. 108 से 110) : सही अर्थ चुनिए :
108. Irregularity
(A) अनाधिकारिक
(B) अनियमता
(C) अनुदर्शन
(D) अप्राप्तव्य
Show Answer/Hide
109. Implementation
(A) नए सिरे से
(B) परिरक्षा
(C) प्रत्याक्षेप
(D) कार्यान्वयन
Show Answer/Hide
110. Delegation
(A) शिष्टमंडल
(B) सामयिक
(C) समवाय
(D) मुखिया
Show Answer/Hide
111. 1921 में हड़प्पा की खोज किसने की थी ?
(A) दयाराम साहनी
(B) आर.डी. बैनर्जी
(C) रोमिला थापर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. ‘आर्यन’ शब्द का शब्दश: अर्थ है :
(A) बाहरी
(B) देशज
(C) जन्म से उच्च
(D) आदिवासी कुल का
Show Answer/Hide
113. सरस्वती नदी का ऋग्वेदिक नाम है :
(A) सदानीरा
(B) नदीतारा
(C) कृमु
(D) अस्किनी
Show Answer/Hide
114. कौन सा शासक गौतम बुद्ध का समकालीन था ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) बिम्बिसार
Show Answer/Hide
115. बुद्ध के उपदेशों का संग्रह निम्न में से किसमें है ?
(A) विनय पिटक
(B) सुत्तपिटक
(C) अमिधाम पिटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
116. अशोक का शासन का सिद्धांत तथा धम्म की नीति किस लेख में अंकित हैं ?
(A) बहत् शिलालेख
(B) लघु शिलालेख
(C) स्तम्भ लेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117. पल्लवों की राजधानी थी :
(A) कांची
(B) वातापी
(C) देवगिरि
(D) कन्नौज
Show Answer/Hide
118. दिल्ली के किस सुल्तान ने कुतुब मीनार का काम पूर्ण करवाया था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रज़िया
(D) बलबन
Show Answer/Hide
119. निकोलो कोन्टी, एक प्रवासी, किस देश का था ?
(A) इटली
(B) मोरोक्को
(C) रूस
(D) पुर्तगाल
Show Answer/Hide
120. ‘तुज़ुक-ए-बाबरी’ किसने लिखी ?
(A) हुमायूँ
(B) गुलबदन बेगम
(C) बाबर
(D) जहाँगीर
Show Answer/Hide
Sir ques no 119 ka Ans B wronga diya h ..
Right Ans A -itly hoga