HPSSC Clerk 2020 Answer Key

Himachal Pradesh Clerk 18 October 2020 (Official Answer Key)

October 19, 2020

41. उदयपुर का पुराना नाम क्या था ?
(A) बानेद
(B) हिन्दूर
(C) किरग्राम
(D) मुकुल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. बाघल राजसी राज्य की राजधानी थी :
(A) धामी
(B) अरकी
(C) हाटकोटी
(D) सराहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. जनगणना-2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंग अनुपात है :
(A) 927
(B) 934
(C) 943
(D) 972

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे :
(A) जयवंत राम
(B) कृष्ण चंद्र
(C) एन.सी. नंदी
(D) एन.सी. मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. ‘द हिमालयन डिस्ट्रीक्ट : कुल्लू, लाहौल एण्ड स्पीति’ पुस्तक के लेखक है :
(A) डॉ. वाय.एस. परमार
(B) एम.एस. रंधावा
(C) ए.पी.एफ. हरकोर्ट
(D) टी.एस. नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. ओ.पी. टाक किस चित्रकला शैली के प्रसिद्ध चित्रकार थे ?
(A) काँगड़ा
(B) बसौली
(C) चंबा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियमन आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2014
(D) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सुकेती जीवाश्म उद्यान स्थित है ?
(A) ऊना
(B) सिरमौर
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. वॉर मेमोरियल हिमाचल प्रदेश के किस स्थान के समीप स्थित है ?
(A) नाहन
(B) धर्मशाला
(C) सुंदरनगर
(D) घुमारवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. कड़छम वांगतू जलविद्युत परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
(A) सतलुज
(B) ब्यास
(C) रावी
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. यदि अंग्रेजी वर्णमाला का द्वितीय अर्द्ध उलटे क्रम में लिखा जाए, तो बायें से 16वें अक्षर के दायीं ओर छठा अक्षर कौन सा होगा ?
(A) V
(B) Q
(C) R
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. यदि COMPROMISE’ शब्द का प्रथम तथा छठा अक्षर आपस में बदला जाए और दूसरा तथा सातवाँ अक्षर और इसी तरह आगे, तो दाहिने से सातवाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) S
(B) P
(C) R
(D) E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. कौन सा अन्यों से भिन्न है ?
(A) BC
(B) FG
(C) PQ
(D) TV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. यदि लाल को पीला कहा जाए, पीले को नीला, नीले को सफेद, सफेद को हरा, हरे को गुलाबी, का गुलाबी को बैगनी, तो स्वच्छ आकाश का रंग क्या होगा ?
(A) नीला
(B) सफेद
(C) पीला
(D) गुलाबी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. नीचे दी गई संख्या शृंखला में ऐसे कितने ‘9’ है जिनके आगे ‘3’ तथा पीछे ‘6’ है।
39693939396363956956939639
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. का एक मंदिर में 20 सोपान हैं । एक ही समय पर नरेन्द्र दो सोपान ऊपर चढ़ाता है तथा अखिलेन्द्र 1 सोपान नीचे उतरता है । यदि दोनों एक ही समय पर शुरुआत करते हों तथा एकसमान गति रखें तो नीचे से कौन से सोपान पर वे दोनों मिलेंगे ?
(A) 14वें
(B) 16वें
(C) 8वें
(D) 10वें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. लड़कियों की एक पंक्ति में, सुभा बायें से 10वीं तथा रूपा दायें से 11वीं है। जब वे दोनों आपस में अपना स्थान बदलती है, रूपा दायें से 15वीं हो जाती है । सुभा का बायें से कौन सा नंबर होगा ?
(A) 13वाँ
(B) 14वाँ
(C) 15वाँ
(D) 10वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. सुरेश, अनिल से भारी है परंतु राजू से नहीं । अनिल, जयेश से भारी है । कृष्णन, सुरेश से भारी है परंतु राजू से हलका है । सबसे भारी कौन है ?
(A) अनिल
(B) जयेश
(C) राजू
(D) कृष्णन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. मथली एक खुले क्षेत्र में पूर्व दिशा की ओर चलना चालू करती है तथा 35 मी. चलने के बाद कक जाती है। अब वह अपनी दायीं ओर मुड़ती है तथा 15 मी. चलती है । अब उस प्रारामक बिदु तक पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी ?
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. यदि ‘+’ मतलब ‘x’; ‘x’ मतलब ‘ー’; ‘ー’ मतलब ‘÷’ तथा ‘÷’ मतलब ‘+’, तो
16 ÷ 4 x 3 + 2 – 6 = ?
(A) 19
(B) 20
(C) 21
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop