Haryana SSC JE (Electrical) Question Paper 2019 (Answer Key)

Haryana SSC JE (Electrical) Paper 01 September 2019 (Answer Key)

61. ब्रिटिश भारत में पर्वतीय स्थानों के विकसित होने का मुख्य कारण क्या था ?
(A) ये क्षेत्र आर्थिक रूप से बहुत समृद्ध थे
(B) इन्होंने यूरोप के व्यापार मार्ग से जुड़ने में सहायता की
(C) वे लगभग यूरोप के ठंडे जलवायु जैसे थे
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. वह जिला जो सबसे अधिक मात्रा में बासमती चावल का निर्यात करता है
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) पानीपत
(D) अंबाला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियाँ हैं ?
(A) मानस, जिया भरेली, सुबनसिरी
(B) गोदावरी, कृष्णा, अघनाशिनी
(C) यमुना, रामगंगा, महानंदा
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. अभिनय : थियेटर :: जुआ : ?
(A) बार
(B) जिम
(C) कैसिनो
(D) क्लब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. हरियाणा विधान सभा में ______ सीटें हैं।
(A) 90
(B) 80
(C) 700
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. समूह में वह शब्द चुनें जो कम से कम समान है ।
(A) जुलाई
(B) नवंबर
(C) जनवरी
(D) मई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. हरियाणा सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों के प्रत्याशियों के लिए ______ योग्यता अनिवार्य की है।
(A) स्नातकोत्तर
(B) शैक्षणिक
(C) प्राथमिक
(D) विधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. एक ac विद्युत 42.42 sin628ωt के रूप में दर्शाई जाती है। विद्युत और आवत्ति का RMS मान क्रमश: है
(A) 10 A, 50 Hz
(B) 30 A, 100 Hz
(C) 141.2 A, 314 Hz
(D) 200 A, 200 Hz

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. यदि x = t2, y =t3 है, तो d2y/dx2 =
(A) 3/2t
(B) 2/3t
(C) 3/2
(D) 3/4t

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. हरियाणा की भैंस की कौन-सी बेहतर नस्ल देशभर में लोकप्रिय है ?
(A) सावला
(B) हरीना
(C) मुर्राह
(D) सईवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. चित्र में एक दो ध्रुवीय मशीन में आर्मेचर घूमता दिख रहा है। आर्मेचर का एक छोटा टुकड़ा ab मान लीजिए। जब टुकड़ा abN- ध्रुव के अंतर्गत रहता है, चुंबकीय रेखाएँ a से b की ओर जाती है। आधे घूर्णन के बाद, वही लोहे का टुकड़ा S-ध्रुव के अंतर्गत रहता है और चुंबकीय रेखाएँ b से a की ओर जाती हैं और वह भी इस प्रकार की लोहे में चुंबकत्व उल्टा हो जाता है। आर्मेचर क्रोड़ में आण्विक चुंबकों को निरंतर उल्टा करने के क्रम में, कुछ शक्ति व्यय करना पड़ती है जो कहलाती है
HSSC JE (Electrical) 2019 Answer Key
(A) हिस्टैरिसीस हानि
(B) यांत्रिक हानि
(C) एडी विद्युत हानि
(D) वोल्टेज हानि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. एक 3 फेज आपूर्ति में डेल्टा में 3 समान बाधाएँ जोडी गई हैं । आवक शक्ति मापने वाले दो वॉटमीटर 12 kW और 7 kW दर्शाते हैं । भार का गुणज है
(A) 0.9999
(B) 0.9393
(C) 0.9899
(D) 0.9099

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. हरियाणा राज्य ______ से 300 मील उत्तर में है ।
(A) भूमध्य रेखा
(B) ग्रीनविच रेखा
(C) सीधी रेखा
(D) कर्क रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. ज्योतिसर ______ का पुराना नाम है।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) मध्वाचार्य
(C) रामानुजाचार्य
(D) वल्लभाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. यदि आव्यूह A = [aij]2×2
जहाँ aij = 1 यदि i ≠ j,

= 0 यदि i=j.
तो A3 =
(A) 0
(B) -A
(C) I
(D) A

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. एक माइक्रोप्रोसेसर में, गणितीय, तार्किक या IO परिचालनों का जावक सामान्यतः ______ में भंडारित होता है।
(A) प्रोग्राम काउंटर
(A) प्राग्राम काउटर
(B) बिजली संचायक यंत्र
(C) सामान्य रजिस्टर
(D) फ्लैग रजिस्टर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!