41. PERT का विस्तारण है
(A) प्रोग्राम एजुकेशन एंड रिव्यू टेक्नीक
(B) प्रोग्राम एनेलिसिस एंड रिसर्च टेक्नीक
(C) प्रोग्राम इवेलुएशन एंड रिव्यू टेक्नीक
(D) परफॉर्मेंस इवेलुएशन एंड रिव्यू टेक्नीक
Show Answer/Hide
42. वनों के विकास को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने अपनी वन नीति ______ में बनायी।
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006
Show Answer/Hide
43. [Ag(NH3)2] [Ag(CN)2] का IUPAC नाम है
(A) डायअमीन सिल्वर (I) सायनोआर्जीन्टेट (I)
(B) डायअमीन सिल्वर (I) सायनेट (I)
(C) डायअमीन सिल्वर (I) डायसायनोआर्जीन्टेट (I)
(D) डायअमीन सिल्वर (I) सायनोआर्जीन्टेट (II)
Show Answer/Hide
44. एक आदर्श द्रव वह द्रव है, जो
(A) संपीड्य है
(B) असंपीड्य और श्यान है
(C) असंपीड्य और अश्यान है
(D) नगण्य पृष्ठीय तनाव
Show Answer/Hide
45. गुरूग्राम जिले का नाम ______ के नाम से व्युत्पन्न हुआ है।
(A) द्रोणाचार्य
(B) योगानंद
(C) गुरूमायी
(D) मुक्तानंद
Show Answer/Hide
46. यदि एक बीम समान रूप से चर भार से पूरी तरह भारयुक्त है, तो बंकन आघूर्ण का समीकरण होगा
(A) रेखिक विविधता
(B) परवलय विविधता
(C) घनीय विविधता
(D) द्विघातीय विविधता
Show Answer/Hide
47. नॉर्थ ब्रिज या नॉर्थ चिपसेट ______ जैसे घटक DID को नियंत्रित करने के लिए उत्तरदायी है।
(A) BIOS
(B) RAM
(C) USB
(D) CD ROM
Show Answer/Hide
48. हरियाणा में हाथी पुनर्वास केंद्र _____ जिले में स्थित है।
(A) यमुनानगर
(B) पंचकुला
(C) रेवाड़ी
(D) नाहड़
Show Answer/Hide
49. 5100 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बोई गई एक फसल हेतु वांछित जलापूर्ति 3 क्यूमेक है, तो सिंचाई क्षमता है
(A) 15300 हेक्टेयर/क्यूमेक
(B) 1700 हेक्टेयर/क्यूमेक
(C) 5.88 x 10-4 क्यूमेक/हेक्टेयर
(D) 5100 हेक्टेयर
Show Answer/Hide
50. नवग्रह कुंड कहाँ स्थित है ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) कैथल
(D) हिसार
Show Answer/Hide
51. विश्व में मत्स्य उत्पादन में वर्तमान में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) भारत सबसे बड़ा उत्पादक है
(B) भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है
(C) भारत चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. IRC के अनुसार एक एकल लेन हेतु वाहकमार्ग की चौड़ाई है
(A) 3.75 m
(B) 4.0m
(C) 2.5m
(D) 7.0m
Show Answer/Hide
53. मुगल बादशाह, शाहजहाँ के दिवान ______ नारनौल में एक महल बनवाया था।
(A) राय माधव दास
(B) बीरबल
(C) राय मुकुंद दास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. एक संख्या को दोगुना किया गया है और 9 उसमें जोड़ा गया है । यदि परिणामी संख्या को तिगुना किया जाए तो वह 75 हो जाती है, वह संख्या क्या है ?
(A) 3.5
(B) 6
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. अगर f(x) = Cosx – cos2x + cos3x – …..से, ∞ तब
(A) 1
(B) π/2 -1
(C) π/2 – ½
(D) π/4 – ¼
Show Answer/Hide
56. सिमेंट के बैठने की क्रिया ______ मिलाने से कम हो जाती है।
(A) चूना
(B) सिलिका
(C) जिप्सम
(D) एलूमिना
Show Answer/Hide
57. कलाम-ए-नैरंग ______ द्वारा लिखी कविताओं का संकलन है।
(A) अल्ताफ हुसैन हाली
(B) सैय्यद गुलाम भिक
(C) मुरारी लाल शर्मा
(D) अल्लमा मुहम्मद इकबाल
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संघीय राष्ट्र नहीं है !
(A) स्पेन
(C) केनडा
(B) इंडिया
(D) ब्रिटेन
Show Answer/Hide
59. USB ______ की डाटा गति को चलाता है।
(A) 1 mbps
(B) 15 mbps
(C) 12 mbps
(D) 10 mbps
Show Answer/Hide
60. घर्षण बल की अधिकतम मात्रा जिसके बाद घर्षण बल नहीं बढ़ाया जा सकता और वस्तु लगाए गए बल की दिशा में जाना आरंभ कर देती है, ______ कहलाता है।
(A) कोणीय घर्षण
(B) सीमित घर्षण
(C) स्थितिक घर्षण
(D) गतिज घर्षण
Show Answer/Hide