HSSC JE Exam Paper 2019 Answer Key

Haryana SSC JE (Civil) Paper 31st August 2019 (Answer Key)

41. PERT का विस्तारण है
(A) प्रोग्राम एजुकेशन एंड रिव्यू टेक्नीक
(B) प्रोग्राम एनेलिसिस एंड रिसर्च टेक्नीक
(C) प्रोग्राम इवेलुएशन एंड रिव्यू टेक्नीक
(D) परफॉर्मेंस इवेलुएशन एंड रिव्यू टेक्नीक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. वनों के विकास को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने अपनी वन नीति ______ में बनायी।
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. [Ag(NH3)2] [Ag(CN)2] का IUPAC नाम है
(A) डायअमीन सिल्वर (I) सायनोआर्जीन्टेट (I)
(B) डायअमीन सिल्वर (I) सायनेट (I)
(C) डायअमीन सिल्वर (I) डायसायनोआर्जीन्टेट (I)
(D) डायअमीन सिल्वर (I) सायनोआर्जीन्टेट (II)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. एक आदर्श द्रव वह द्रव है, जो
(A) संपीड्य है
(B) असंपीड्य और श्यान है
(C) असंपीड्य और अश्यान है
(D) नगण्य पृष्ठीय तनाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. गुरूग्राम जिले का नाम ______ के नाम से व्युत्पन्न हुआ है।
(A) द्रोणाचार्य
(B) योगानंद
(C) गुरूमायी
(D) मुक्तानंद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. यदि एक बीम समान रूप से चर भार से पूरी तरह भारयुक्त है, तो बंकन आघूर्ण का समीकरण होगा
(A) रेखिक विविधता
(B) परवलय विविधता
(C) घनीय विविधता
(D) द्विघातीय विविधता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. नॉर्थ ब्रिज या नॉर्थ चिपसेट ______ जैसे घटक DID को नियंत्रित करने के लिए उत्तरदायी है।
(A) BIOS
(B) RAM
(C) USB
(D) CD ROM

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. हरियाणा में हाथी पुनर्वास केंद्र _____ जिले में स्थित है।
(A) यमुनानगर
(B) पंचकुला
(C) रेवाड़ी
(D) नाहड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. 5100 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बोई गई एक फसल हेतु वांछित जलापूर्ति 3 क्यूमेक है, तो सिंचाई क्षमता है
(A) 15300 हेक्टेयर/क्यूमेक
(B) 1700 हेक्टेयर/क्यूमेक
(C) 5.88 x 10-4 क्यूमेक/हेक्टेयर
(D) 5100 हेक्टेयर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. नवग्रह कुंड कहाँ स्थित है ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) कैथल
(D) हिसार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. विश्व में मत्स्य उत्पादन में वर्तमान में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) भारत सबसे बड़ा उत्पादक है
(B) भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है
(C) भारत चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. IRC के अनुसार एक एकल लेन हेतु वाहकमार्ग की चौड़ाई है
(A) 3.75 m
(B) 4.0m
(C) 2.5m
(D) 7.0m

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. मुगल बादशाह, शाहजहाँ के दिवान ______ नारनौल में एक महल बनवाया था।
(A) राय माधव दास
(B) बीरबल
(C) राय मुकुंद दास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. एक संख्या को दोगुना किया गया है और 9 उसमें जोड़ा गया है । यदि परिणामी संख्या को तिगुना किया जाए तो वह 75 हो जाती है, वह संख्या क्या है ?
(A) 3.5
(B) 6
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. अगर f(x) = Cosx – cos2x + cos3x – …..से, ∞ तब
HSSC JE Exam Paper 2019 Answer Key
(A) 1
(B) π/2 -1
(C) π/2 – ½
(D) π/4 – ¼

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. सिमेंट के बैठने की क्रिया ______ मिलाने से कम हो जाती है।
(A) चूना
(B) सिलिका
(C) जिप्सम
(D) एलूमिना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. कलाम-ए-नैरंग ______ द्वारा लिखी कविताओं का संकलन है।
(A) अल्ताफ हुसैन हाली
(B) सैय्यद गुलाम भिक
(C) मुरारी लाल शर्मा
(D) अल्लमा मुहम्मद इकबाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संघीय राष्ट्र नहीं है !
(A) स्पेन
(C) केनडा
(B) इंडिया
(D) ब्रिटेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. USB ______ की डाटा गति को चलाता है।
(A) 1 mbps
(B) 15 mbps
(C) 12 mbps
(D) 10 mbps

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. घर्षण बल की अधिकतम मात्रा जिसके बाद घर्षण बल नहीं बढ़ाया जा सकता और वस्तु लगाए गए बल की दिशा में जाना आरंभ कर देती है, ______ कहलाता है।
(A) कोणीय घर्षण
(B) सीमित घर्षण
(C) स्थितिक घर्षण
(D) गतिज घर्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!