81. जब कोई अपराध किया जाता है, तो कौन-सी निम्नलिखित क्रिया को पुलिस अपराध की जांच में अपनाती है?
(A) पीड़ित से संबंधित कानून
(B) आरोपी से संबंधित कानून
(C) (A) और (B) दोनों
(D) केवल आरोपी की जांच होती है
Show Answer/Hide
82. पुलिस ऐक्ट निर्माण कमिटी के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री सोली सोराबजी
(B) उच्चतम न्यायालय का जज
(C) उच्च न्यायालय का जज
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. इनमें से कौन भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नहीं रहा?
(A) शिवशंकर मेनन
(B) जे० एन० दीक्षित
(C) टी० एन० शेषण
(D) अजित डोवाल
Show Answer/Hide
84. ऑपरेशन मुस्कान कब शुरू की गयी?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2015
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. वल्लयोल नारायण मेनन किस प्रकार की भारतीय नृत्य कला के प्रसिद्ध कलाकार थे?
(A) कुचिपुड़ी
(B) भारतनाट्यम
(C) मोहिनीअट्टम
(D) कथकली
Show Answer/Hide
86. एक परिवार में पिता ने केक का हिस्सा लिया जो कि अन्य प्रत्येक सदस्य द्वारा लिए गए हिस्से का तीन गुना था। परिवार के कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 3
(B) 7
(C) 10
(D) 12
Show Answer/Hide
87. हरियाणा के थानेसर में पाई जाने वाली भारी मिट्टी क्या कहलाती है?
(A) दोमट
(B) नेल्ली
(C) कैथल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. महमूद गजनवी ने हरियाणा के थानेसर पर ____ में आक्रमण किया।
(A) 1054
(B) 1014
(C) 1263
(D) 1492
Show Answer/Hide
89. ‘अंधकार अनुकूलन समय’ की कमी वाले लोगों में बढ़ जाती है।
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C
Show Answer/Hide
90. हरियाणा के पंचकुला जिले में आइ० टी० पार्क कब स्थापित किया गया?
(A) 2004
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2005
Show Answer/Hide
91. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ किस वर्ष में लागू किया गया?
(A) 15 जून, 2005
(B) 20 अप्रैल, 2008
(C) 19 मार्च, 2005
(D) 15 जून, 2006
Show Answer/Hide
92. हितेश की आयु 40 वर्ष और रोनी की आयु 60 वर्ष है। कितने वर्ष पहले दोनों की आयु का अनुपात 3:5 था ?
(A) 5
(B) 10
(C) 20
(D) 37
Show Answer/Hide
93. यदि ‘सफेद को नीला’, ‘नीला को लाल’, ‘लाल को पीला’, ‘पीला को हरा’, ‘हरा को काला’, ‘काला को बैंगनी’ और ‘बैंगनी को नारंगी’ कहा जाता है, तो मानव रक्त का रंग क्या होगा?
(A) हरा
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) नारंगी
Show Answer/Hide
94. एक आदमी के पास कुछ मुर्गियाँ और गायें हैं। यदि सिर की संख्या 48 और पैरों की संख्या 140 है, तो मुर्गियों की संख्या कितनी होगी?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 26
Show Answer/Hide
95. 100 तक सभी विषम संख्याओं का योगफल क्या होगा?
(A) 5050
(B) 2500
(C) 2525
(D) 5000
Show Answer/Hide
96. हरियाणा में हाल ही में कौन-सा ‘वन महोत्सव’ मनाया गया?
(A) 70वां
(B) 71वां
(C) 72वा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. इनमें से किस क्रिकेटर को राजीव गांधी खेल-रल से सम्मानित किया गया?
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. हरियाणा के गठन के समय जिलों की संख्या _____ थी।
(A) 7
(B) 17
(C) 9
(D) 21
Show Answer/Hide
99. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(A) गीता गोपीनाथ
(B) उर्जित पटेल
(C) शक्तिकांत दास
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. हरियाणा में राष्ट्रीय आर्द्रभूमि संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कितनी आर्द्रभूमियों को मान्यता दी गई है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Very nice and helpful to improve knowledge