81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुक्त स्रोत वर्ड प्रोसेसर है ?
(A) एम एस वर्ड
(B) वर्डपरफेक्ट ऑफिस
(C) केराइट
(D) एम एस एक्सेल
Show Answer/Hide
82. 6n – 5n को 25 से विभाजित करने पर प्राप्त शेष है।
(A) 0
(B) 10
(C) 1
(D) 5
Show Answer/Hide
83. नई रणनीति _____ द्वारा सूत्रकृमि प्रतिरोधी तंबाकू पौधे विकसित किए जाते हैं।
(A) आर. एन. ए. इंटरफेरेंस
(B) डी. एन. ए. इंटरफेस
(C) हरित क्रांति
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. _______ को 2017 में हिंदी साहित्य में उनके योगदान हेतु ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ।
(A) वनिता
(B) शंख घोष
(C) प्रतिभा रे
(D) कृष्णा सोबती
Show Answer/Hide
85. के विस्तारण में पदों की संख्या है।
(A) 8
(B) 29
(C) 28
(D) 12
Show Answer/Hide
86. वह इकलौता व्यक्ति जिसने दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है।
(A) देवीलाल
(B) बी. डी. जट्टी
(C) जी. एल. नंदा
(D) लाल बहादूर शास्त्री
Show Answer/Hide
87. ‘देसन में देस हरियाणा’ के लेखक कौन थे ?
(A) लखमीचंद
(B) उदय भानु हंस
(C) दयाचंद मायना
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत का बृहत्तम राज्य है।
(A) महाराष्ट्र
(B) यू.पी.
(C) राजस्थान
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
English Language
Fill in the blanks with appropriate article.
89. Tagore was ______ truly great poet.
(A) a
(B) No article needed
(C) the
(D) an
Show Answer/Hide
90. There is not ______ man here who will not support you.
(A) a
(B) Not needed
(C) an
(D) the
Show Answer/Hide
Supply suitable verb in agreement with its subject.
91. The means employed by you _____ sufficient.
(A) are
(B) were
(C) is
(D) None of the above
Show Answer/Hide
92. Sanskrit, as well as Arabic, _____ taught there.
(A) was
(B) are
(C) were
(D) have
Show Answer/Hide
Select the correct expression from the given options and fill in the blanks.
93. He was much _____ by his loss.
(A) cast away
(B) cast down
(C) cast off
(D) call up
Show Answer/Hide
94. A religious hope ______ a man in his trials.
(A) bears up
(B) bore away
(C) bears upon
(D) bears out
Show Answer/Hide
हिंदी भाषा
95. “हम कलम से लिखते हैं। इस वाक्य में ‘कलम से’ कौन-सा कारक है
(A) कर्म कारक
(B) करण कारक
(C) संबंध कारक
(D) कर्ता कारक
Show Answer/Hide
96. ‘ढिंढोरा पीटना’ मुहावरे का अर्थ हैं।
(A) प्रचार करना
(B) भाग जाना
(C) धोखेबाज होना
(D) मार डालना
Show Answer/Hide
97. जिस समास में दूसरा पद प्रधान हो, उसे कौन-सा समास कहते हैं ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
Show Answer/Hide
98. एक + एक = ‘एकैक’ यह कौन-सी संधि है ?
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) गुण संधि
Show Answer/Hide
99. “हम पढ़ते हैं।” इस वाक्य को सामान्य भूतकाल में कहते हैं ।
(A) हम पढ़ा
(B) हम पढ़े
(C) हम पढ़ेंगे
(D) हम ने पढ़ा
Show Answer/Hide
100. ‘लक्ष्मण से मेघनाद मारा गया’ यह कौन-सा वाच्य है ?
(A) भाव वाच्य
(B) कर्म वाच्य
(C) कर्तृ वाच्य
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
