Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I)

Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I) – 27 May 2024 (Monday)

Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
27 May, 2024 (Monday)

1. दक्कन के विद्रोह के बाद ग्रामीण ऋणग्रस्तता से निपटने हेतु कृषि बैंकों की स्थापना का प्रस्ताव किसने दिया?
(A) सर विलियम वेडरबर्न

(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड मेयो
(D) लार्ड रिपन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – 

  • भारत के कई हिस्सों में कानून पारित होने से औपचारिक सहकारी ढाँचे के अस्तित्व में आने के परिणामस्वरूप पहले भी सहयोग और सहकारी गतिविधियों की अवधारणा प्रचलित थी।
  • उनमें से कुछ को देवराय या वानराय, चिट फंड, कुरी, भिशी, फड़ आदि नामों से जाना जाता था।
  • मद्रास प्रेसीडेंसी में ‘निधि’ या पारस्परिक-ऋण संघों को संगठित किया गया था।
  • पंजाब में सह-साझेदारों के लाभ के लिये गाँव की सामान्य भूमि को नियंत्रित करने हेतु वर्ष 1891 में सहकारी तर्ज पर एक सोसायटी शुरू की गई थी।
  • ये सभी प्रयास विशुद्ध रूप से स्वैच्छिक और गैर-सरकारी थे।
  • इस दिशा में पहला आधिकारिक कदम तब उठाया गया जब सर विलियम वेडरबर्न (Sir William Wedderburn) ने दक्कन के विद्रोह के बाद ग्रामीण ऋणग्रस्तता के विरुद्ध उपाय के रूप में कृषि बैंकों की स्थापना का प्रस्ताव दिया। अतः विकल्प A सही है

2. ‘समुद्र शक्ति’ रक्षा अभ्यास किन दो देशों के मध्य संपन्न होता है?
(A) भारत और इंडोनेशिया

(B) भारत और बाग्लादेश
(C) भारत और मालदीव
(D) भारत और श्रीलंका

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – 

  • भारतीय और इंडोनेशिया की नौसेना प्रतिवर्ष दो दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ में भाग लेती है। इस अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना, दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री संचालन में आपसी समझ और अंतर-संचालन को बढ़ाना है। अत: विकल्प A सही है। 
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज शिवालिक और कदमत, और पनडुब्बी रोधी लंबी दूरी का समुद्री टोही विमान P8I अभ्यास में शामिल होगें।

3. पराग कैलेंडर संबंधित है-
वायुजन्य (एयरबोर्न) एलर्जी कारकों की खोज से
पादप जगत में परागण रोग से
तंबाकू उत्पादों के विक्रय से
हिंदू पंचाग कैलेंडर से

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – ‘पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च’ (PGIMER) और ‘पंजाब विश्वविद्यालय’ ने चंडीगढ़ के लिये एक ‘पराग कैलेंडर’ (PC) विकसित किया है, जो भारत के किसी शहर के लिये अपनी तरह का पहला प्रयास है। पराग कैलेंडर को लगभग दो वर्षों तक हवाई/वायुजनित पराग और इसके मौसमी बदलावों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया था। पराग कैलेंडर एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में रेखांकित और  वर्गीकृत किये गए वायुजन्य (एयरबोर्न) एलर्जी कारक परागकणों के समय की गतिशीलता का प्रतिनिधित्व करते हैं। अत: विकल्प A सही है

4. देश का पहला डुगोंग संरक्षण रिज़र्व किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
गुजरात
ओडिशा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –

  • सितंबर‚ 2021 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार‚ तमिलनाडु सरकार पाक की खाड़ी में भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व स्थापित करने की योजना बना रही है। यह रिज़र्व 500 वर्ग किमी. में विस्तारित होगा।
  • डुगोंग एक समुद्रीय स्तनपायी है जिसे आमतौर पर समुद्री गायों के रूप में जाना जाता है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के अनुसार डुगोंग संरक्षित हैं और भारत में मन्नार की खाड़ी‚ पाक खाड़ी‚ कच्छ की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पाए जाते हैं। प्रतिवर्ष 28 मई को ‘विश्व डुगोंग दिवस’ मनाया जाता है। अत: विकल्प A सही है

5. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया?
(A) मुहम्मद गोरी तथा जयचंद

(B) बाबर तथा अफगान
(C) औरंगजेब तथा दारा शिकोह
(D) अहमद शाह दुर्रानी तथा मराठा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन के निकट धरमत नामक स्थान पर 15 अप्रैल, 1658 को औरंगजेब तथा दारा शिकोह के मध्य युद्ध हुआ था। इस युद्ध में जोधपुर के राजा जसवंत सिंह ने दारा शिकोह की तरफ से तथा मुराद ने औरंगजेब की तरफ से भाग लिया था। धरमट युद्ध ने औरंगजेब की स्थिति को काफी सुदृढ़ बना दिया एवं शाही सेना की पराजय से दारा शिकोह की दुर्बलता प्रकट हुई।

6. मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया?
बार्सिलोना
लिस्बन
मोरक्को
पेरिस

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –

  • मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2021 का दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल इवेंट है। इसकी शुरुआत 28 जून को बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस या MWC बार्सिलोना दूरसंचार उद्योग में नवाचारों पर केंद्रित एक वार्षिक कार्यक्रम है। अत: विकल्प (A) सही है
  • इसे GSMA द्वारा होस्ट किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों, घटक निर्माताओं, स्मार्टफोन कंपनियों, मीडिया और दुनिया भर के दूरसंचार मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

7. कौन-सा राज्य भारत का पहला रेबीज मुक्त राज्य बन गया है?
गोवा
नगालैंड
सिक्किम
मिज़ोरम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा को रेबीज मुक्त राज्य घोषित किया। गोवा रेबीज मुक्त राज्य घोषित होने वाला देश का पहला राज्य है। राज्य में पिछले तीन वर्षों के दौरान एक भी रेबीज का मामला दर्ज नहीं किया गया है। अत: विकल्प A सही है

8. किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवा’ जारी हुआ था?
हुमायूँ
अकबर
शाहजहाँ
औरंगजेब

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 1580 ई. में जौनपुर के धर्म गुरु ने सभी मुस्लिमों को अकबर के विरुद्ध विद्रोह करने के लिये फतवा जारी किया था। अत: विकल्प B सही है

9. निम्नलिखित में से किसे ‘मिसाइल वुमन’ के नाम से जाना जता है?
संजल गांवड़े
प्रतिमा अग्रवाल
टेसी थॉमस
स्वाति मोहन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – टेसी थॉमस भारत की एक प्रक्षेपास्त्र वैज्ञानिक हैं। वे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में अग्नि चतुर्थ की परियोजना निदेशक एवं एरोनाटिकल सिस्टम्स की महानिदेशक थीं। भारत में प्रक्षेपास्त्र परियोजना का प्रबंधन करने वाली वे पहली महिला हैं। उन्हें ‘भारत की मिसाइल वुमन’ कहा जाता है। अत: विकल्प C सही है

10. भारतीय वायु सेना के राफेल विमान को उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट है?
शिवांगी सिंह
रोहानी सिंह
अवनी चतुर्वेदी
सृष्टि गोस्वामी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना के राफेल विमान को उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह वर्ष 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुईं थीं और अब तक वे मिग-21 बाइसन विमान उड़ा रहीं थीं। अत: विकल्प A सही है

 

Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQsClick Here
All Daily MCQs Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)Click Here
Uttarakhand Study Material in English LanguageClick Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi LanguageClick Here
Previous Year Solved Paper Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!