21. क्रिकेटर एम.एस. धोनी को किस वर्ष में भारत की प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई?
(A) 2012
(B) 2011
(C) 2013
(D) 2010
Show Answer/Hide
22. ‘भूदान आंदोलन’ किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) विनोबा भावे
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन सा चावल / धान पश्चिम बंगाल में उगाया जाता है?
(A) अमन
(B) कल्याण सोना
(C) सोनालिका
(D) पूसा स्वर्णिम
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को ‘ऑपरेशन फ्लड’ के वास्तुकार के रूप में जाना जाता था?
(A) त्रिभुवनदास पटेल
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) मोरारजी देसाई
(D) वर्गीज कुरियन
Show Answer/Hide
25. ओजोन सांद्रता को मापने के लिए ________ सबसे आम इकाई है।
(A) चेन
(B) रॉड
(C) स्टैचूट माईल
(D) डॉबसन यूनिट
Show Answer/Hide
अंक गणित
26. दो पुरुष और 7 महिलाएं एक काम को 28 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं उस काम को 11 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 5 पुरुष और 4 महिलाएँ एक साथ काम करते हुए कितने दिनों में काम पूरा करेंगे?
(A) 18
(B) 14
(C) 22
(D) 20
Show Answer/Hide
27. किसी त्रिभुज की भुजाओं के लम्ब सपद्विभाजक जिस बिन्दु पद मिलते है, वह त्रिभुज का क्या कहलाता है?
(A) अन्तकेन्द्र
(B) लम्बकेन्द्र
(C) मध्य- विन्दु
(D) परिकेन्द्र
Show Answer/Hide
28. 10 मीटर कपड़े का क्रय मूल्य रु. 11 है तथा 11 मीटर कपड़े का विक्रय मूल्य रु. 10 है, तो प्रतिशत लाभ अथवा हानि क्या होगी ?
(A) 17.35% लाभ
(B) 17.35% हानि
(C) 12.35% लाभ
(D) 12.35% हानि
Show Answer/Hide
29. 75% राशि का 75% कितना होगा?
(A) 0.5625
(C) 0.7325
(B) 0.7215
(D) इनमें में से कोई नही
Show Answer/Hide
30. यदि 24 व्यक्ति 8 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके एक कार्य को 18 दिनो में पूरा करते हैं, तो 36 व्यक्ति 12 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके उसे कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(A) 1 दिन
(B) 5 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन
Show Answer/Hide
31. 4 रोमी त्रिज्या वाले एक गोले को पिघलाकर 2 सेमी त्रिज्या वाले छोटे गोले बनाए गए तो ऐसे कितने गोले बनाए जा सकते हैं?
(A) 4
(B) 8
(C) 32
(D) 16
Show Answer/Hide
32. उस अर्धगोले का आयतन ज्ञात कीजिए जिसका व्यास 6 सेमी है। (π = 22/7 का प्रयोग करें)
(A) 144π
(B) 48π
(C) 18π
(D) 36π
Show Answer/Hide
33. छह घंटियाँ एक साथ बजने लगती हैं और क्रमशः 4, 3, 4, 6, 7, 8 और 12 सेकंड के अंतराल पर बजती हैं। कितने सेकंड के बाद वे फिर से एक साथ बजेंगी?
(A) 167
(C) 176
(B) 168
(D) 186
Show Answer/Hide
34. पहली पाँच प्राकृत संख्याओं का औसत 3 है। 2 जोड़ने पर नया औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 2.83
(B) 2.6
(C) 2.5
(D) 2
Show Answer/Hide
35. का दशमलव (भिन्न में) मान है-
(A) 9.99
(B) 9.111
(C) 9.09
(D) 9
Show Answer/Hide
36. 8% को भिन्न में बदलिए ।
(A) 4/25
(B) 1/25
(C) 2/25
(D) 3/25
Show Answer/Hide
37. यदि एक संख्या का 35% 63 है, तो संख्या क्या होगी
(A) 180
(B) 170
(C) 160
(D) 150
Show Answer/Hide
38. कोई धन साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष में रु. 500 तथा 5 वर्ष में रु. 600 हो जाता है ब्याज की दर क्या है?
(A) 13 %
(B) 14 %
(C) 12%
(D) 9%
Show Answer/Hide
39. निखिल अपने भाई रोहन से 8 वर्ष छोटा है। यदि रोहन की आयु निखिल से दोगुनी है, तो उसकी (रोहन की) क्या होगी ?
(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Show Answer/Hide
40. एक पाइथागोरियन त्रिक जिसकी सबसे छोटी संख्या 9 हैं ?
(A) 9, 40, 41
(B) 9, 39, 37
(C) 9, 42, 45
(D) 9, 41, 43
Show Answer/Hide
