CISF HCM Exam 30 July 2023 (Answer Key)

CISF Head Constable (Ministerial) Exam 30 July 2023 First Shift (Answer Key)

CISF (Central Industrial Security Force – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा 30 जुलाई 2023 को हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) [Head Constable (Ministerial)] की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस CISF Head Constable (Ministerial) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

CISF (Central Industrial Security Force) conducted the Exam of Head Constable (Ministerial) on 30 July 2023. This CISF Head Constable (Ministerial) question paper with answer key is available here.

पोस्ट (Post) CISF Head Constable (Ministerial) 
विषय (Subject) 
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा आयोजक (Organizer) 
Central Industrial Security Force
परीक्षा तिथि (Exam Date) 
30 July, 2023
कुल प्रश्न (Number of Questions) 
100

CISF Head Constable (Ministerial) Exam Paper 2023
(Answer Key)

सामान्य ज्ञान 

1. इंजेक्शन या हाइपोडर्मिक नीडल से जुड़ी चिकित्सा प्रक्रियाओं के अत्यधिक डर को ________ कहा जाता है।
(A) सेलेनोफोबिया
(B) ऑइट्रोफोबिया
(C) निक्टोफोबिया
(D) ट्रिपेनोफोबिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. भारतीय दंड संहिता (आई. पी. सी.) की कौन सी धारा संगरोध शासन की अवज्ञा से संबंधित है?
(A) 272
(B) 274
(C) 273
(D) 271

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत वार्षिक प्रीमियम (1 अप्रैल 2020 तक की स्थिति के अनुसार) के रूप में भुगतान की जाने वाली राशि (INR में) क्या है?
(A) 48
(B) 12
(C) 192
(D) 120

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ ________की आत्मकथा है ।
(A) राहुल द्रविड़
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सौरव गांगुली
(D) वीरेंद्र सहवाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. मार्च 2020 में, कोरोना लॉकडाउन के दौरान निम्नलिखित में से किस संस्थान ने छात्रों को रचनात्मक परियोजनाओं में शामिल करने के लिए प्रोजेक्ट इस्सैक’ शुरू किया ?
(A) आई. आई. टी. खड़गपुर
(B) आई. आई. टी. गाँधीनगर
(C) आई. आई. टी. दिल्ली
(D) आई. आई. टी. बॉम्बे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. किसी पदार्थ की ऊष्मा धारिता मापने के लिए प्रयोगशाला में क्रिस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) हाइग्रोमीटर
(C) कैलोरीमीटर
(B) मैनोमीटर
(D) कोलोरीमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. 68 डिग्री फारेनहाइट कितने डिग्री सेंटीग्रेड के बराबर है?
(A) 20
(B) 24
(C) 10
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. जब संसाधनों की वृद्धि होती है, तो एक अवतल उत्पादन संभावना वक्र होगा:
(A) सीधा
(B) उत्तल
(C) दाहिनी ओर शिफ्ट
(D) बाईं ओर शिफ्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘अष्टाध्यायी’ पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) बाणभट्ट
(C) पाणिनी
(B) शूद्रक
(D) पतंजलि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. भारत के संविधान की प्रस्तावना विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और ________की स्वतंत्रता प्रदान करती है।
(A) अवसर
(B) शिक्षा
(C) सहभागिता
(D) धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा वेदांग नहीं है?
(A) कल्प
(B) शिक्षा
(C) निरूक्त
(D) पूर्वमिमानसा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित में से किस संरक्षित जैवमंडल का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(B) मन्नार की खाड़ी
(A) सुंदरबन
(D) पंचमढ़ी
(C) नीलगिरि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रधानमंत्री के पद पर एक से अधिक कार्यकाल में सेवाएँ दी है?
(A) राजीव गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) इंद्र कुमार गुजराल
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से भारत के किस राष्ट्रपति की पद पर रहते हुए मृत्यु हुई थी?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) आर. वेंकटरमण
(C) वी.वी. गिरि
(D) फखरुद्दीन अली अहमद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य में स्थित है?
(A) युक्सोम
(B) सापूतारा
(C) अल्मोड़ा
(D) गुलमर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. नीति आयोग के सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारतीय सूचकांक 2019 के अनुसार, कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ________ इंडियन प्रीमियर लीग के पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे।
(A) राजीव शुक्ला
(B) रंजीब बिस्वाल
(C) ललित मोदी
(D) सौरव गांगुली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्नलिखित में से किस सामान्य घरेलू उत्पाद में ‘कैल्शियम हाइपोक्लोराइट’ प्रमुख रसायन के रूप में होता है?
(A) विरंजन चूर्ण
(B) सिरका
(C) डिटर्जेंट पाउडर
(D) बेकिंग सोडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. एक बेसबॉल में ________ टाँके होते है।
(A) 108
(B) 261
(C) 226
(D) 186

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारतीय संविधान का एक भाग ________ भारत की नागरिकता से संबंधित है।
(A) II
(B) IV
(C) III
(D) V

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!