Chhattisgarh PCS Pre Exam 2017 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2017 Paper – I (Official Answer Key)

81. छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2016-17 के बजट में राज्य के कुल कर-राजस्व में प्रत्यक्ष कर का हिस्सा क्या है ?
(a) 68.56 प्रतिशत
(b) 56.68 प्रतिशत
(c) 31.44 प्रतिशत
(d) 44.31 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. सुनिश्चित सिंचाई क्षेत्र विस्तार योजना में किसे शामिल नहीं किया गया है ?
(a) शाकम्भरी
(b) किसान समृद्धि नलकूप
(c) लघुत्तम सिंचाई तालाब
(d) एनीकेट
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में किसे शामिल नहीं किया गया है ?
(a) मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला
(b) उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला
(c) कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला
(d) कृषि अभियांत्रिकी
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. छ. ग. राज्य मण्डी बोर्ड अपनी सकल आय का कितना प्रतिशत प्रतिवर्ष “कृषक कल्याण कोष” में जमा करता है ?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 14%
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. छत्तीसगढ़ में PPP मॉडल पर कौनसी पार्क की स्थापना नहीं की जा सकती है ?
(a) इंजीनियरिंग पार्क
(b) फुड प्रोसेसिंग पार्क
(c) आई.टी. पार्क
(d) लघु वनोपज आधारित औद्योगिक पार्क
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. नक्सल प्रभावित जिले के बच्चों को आई.आई.टी., जे.इ.इ., नीट, पी.ई.टी. एवं क्लेटकी प्रतियोगीपरीक्षाओं में विशेष कोचिंग सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ में कितने प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है ?
(a) 05
(b) 06
(c) 07
(d) 08
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. छत्तीसगढ़ में “कौशल विकास योजना’ किस वर्ष से लागू है ?
(a) 2013 से
(b) 2014 से
(c) 2015 से
(d) 2016 से
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. छत्तीसगढ़ में “तेन्दु पत्ता बोनस तिहार 2017” कब मनाया गया ?
(a) 3 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2017
(b) 2 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2017
(c) 1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2017
(d) 4 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2017
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. छत्तीसगढ़ में आई. आई. टी. में प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष कितनी राशि की सहायता दी जाती है ?
(a) रु. 40,000
(b) रु. 50,000
(c) रु. 60,000
(d) रु. 30,000
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. यदि पंचायत चुनाव में, मतदान के पूर्व किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाय तो क्या होगा?
i. मतदान स्थगित हो जाएगा।
ii. मतदान स्थगित नहीं होगा।
iii. यदि केवल एक अभ्यर्थी शेष रहे तो मतदान स्थगित हो जाएगा।
iv. यदि एक से अधिक अभ्यर्थी शेष रहें तो मतदान स्थगित नहीं होगा।
(a) i, ii
(b) ii, iii
(c) iii, iv
(d) ii, iv
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. पंचायत चुनाव के विषय में सही क्या है ?
i. एक जिला निर्वाचन अधिकारी होता है ।
ii. एक या अधिक रिटर्निंग अधिकारी होते हैं ।
iii. रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति राज्य निर्वाचन आयोग करता है।
iv. रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति आयोग की सहमति से जिला निर्वाचन अधिकारी कर सकता है
v. नायब तहसीलदार जनपद पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है।
vi. नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत के लिए रिटर्निंग समान अधिकारी हो सकता है ।
vii. नायब तहसीलदार जिला पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है ।
viii. जिला निर्वाचन अधिकारी ही एक मात्र रिटर्निंग अधिकारी होता है।
(a) i ii iii iv v vi
(b) ii iii iv v vi vii
(c) iii iv v vi vii viii
(d) i iii iv v vii viii
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. “कुडुख”बोली कौन बोलते हैं ?
(a) कमार
(b) कोल
(c) उरांव
(d) गोंड
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. “माटी” त्योहार किस संभाग की जनजातियां मनाती है ?
(a) बस्तर संभाग
(b) सरगुजा संभाग
(c) बिलासपुर संभाग
(d) रायपुर संभाग
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन है ?
(a) श्रीमती तीजन बाई
(b) श्रीमती सुरूज बाई खांडे
(c) श्रीमती ऋतु वर्मा
(d) श्रीमती अलका चन्द्राकर
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. “लज्जित होना” का छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है ?
(a) मुड़ी ठठाना
(b) मुड़ी पटकना
(c) मुड़ी गड़ियाना
(d) मुड़ी खजवाना
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. “कोंडागांव’” किसलिए प्रसिद्ध है ?
(a) घड़वा शिल्प
(b) लौह शिल्प
(c) काष्ठ शिल्प
(d) बांस शिल्प
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. नगर पंचायत की वार्ड समिति के विषय में सही क्या है ?
i. नगर पंचायत के कुछ वार्डों को मिलाकर वार्ड समिति बनाई जाती है।
ii. इसमें वार्ड से निर्वाचित पार्षद सदस्य होते हैं ।
iii. वार्ड में रहने वाले दो व्यक्ति समिति में मनोनीत किए जाते हैं।
iv. वार्ड समिति का अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा नामित किया जाता है ।
(a) i
(b) i, ii
(c) i, ii, iii
(d) i, ii, iii, iv
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. भारत के संदर्भ में छत्तीसगढ़ किस भूआकृतिक प्रदेश के अन्तर्गत आता है ?
(a) उत्तरी मैदान
(b) प्रायः द्वीपीय उच्चभूमि
(c) तटीय मैदान
(d) उत्तरी पर्वत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. छत्तीसगढ़ में अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित जिलों की संख्या ______ है
(a) 18
(b) 16
(c) 27
(d) 07
(e) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. महानदी का पौराणिक नाम “नीलोत्पला” बताया गया है
(a) मत्स्य पुराण में
(b) मारकण्डेय पुराण में
(c) ब्रह्म पुराण में
(d) वायु पुराण में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read More :

Read More for Solved Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!