CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 18 February 2018 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2017 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 18 February 2018. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2017 available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2017
विषय (Subject) :- Paper I (General Studies)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 18 February 2018 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
CGPSC State Service Pre Exam 2017
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)
1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का भारत में व्यापारिक एकाधिकार समाप्त किया गया ?
(a) 1793 का चार्टर एक्ट
(b) 1813 का चार्टर एक्ट
(c) 1833 का चार्टर एक्ट
(d) 1853 का चार्टर एक्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ में निम्नलिखित अधिकारी थे है
1. मजूमदार
2. दबीर
3. वाकनीस
4. सुरनीस
सही उत्तर चुनिये :
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
(e) 1, 2, 3, 4
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (मुगलकालीन इमारत एवं स्थान) सुमेलित नहीं है ?
(a) शेरशाह का मक़बरा – सासाराम
(b) हुमायूँ का मक़बरा – दिल्ली
(c) जहाँगीरी महल – बुरहानपुर
(d) बुलंद दरवाज़ा – फतेहपुर सीकरी
(e) बीबी का मक़बरा – औरंगाबाद
Show Answer/Hide
4. फसल और उसके सर्व प्रमुख उत्पादक राज्य के निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही नहीं है ?
(a) चावल : पश्चिम बंगाल
(b) गेहूँ : उत्तर प्रदेश
(c) कपास : गुजरात
(d) राई सरसो : राजस्थान
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. निम्नांकित में से कौनसी नदी घाटी गोंडवाना युगीन कोयला के भंडार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?
(a) सोन नदी घाटी
(b) महानदी नदी घाटी
(c) दामोदर नदी घाटी
(d) गोदावरी नदी घाटी
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. एस. पी. चटर्जी के भारत के प्राकृतिक विभागों की योजना (स्कीम) में महानदी बेसिन को महाद्वीपीय पठार के किस उपविभाग में रखा जाता है ?
(a) उत्तरी दकन पठार
(b) दक्षिणी दकन पठार
(c) पूर्वी पठार
(d) पूर्वी घाट
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. किस वर्ष को भारत के जनांकिकी का विभाजक कहा जाता है ?
(a) 1901
(b) 1921
(c) 1951
(d) 1971
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. अधिकारों को मूल अधिकार क्यों कहा जाता है क्योंकि
i. यह संविधान में उल्लिखित होता है ।
ii. यह प्रजातांत्रिक होता है ।
ii. यह लोककल्याणकारी होता है।
iv. यह व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होता है
v. संसद् इसके विरुद्ध कानून नहीं बना सकती
(a) i ii iii
(b) i iii v
(c) i iv v
(d) ii iii v
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. संविधानिक संशोधन प्रक्रिया के संदर्भ में कौनसा सुमेलित नहीं है ?
i. केन्द्र और राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार ।
ii. सर्वोच्च और उच्च न्यायालय ।
ii. राष्ट्रपति की निर्वाचन ।
iv. राष्ट्रपति की योग्यता ।
v. राष्ट्रपति के पद की शर्ते ।
vi. राष्ट्रपति का कार्यकाल ।
vii. केन्द्र व राज्यों के मध्य विधायी शक्तियों का बंटवारा।
viii. संसद् में राज्यों का प्रतिनिधित्व।
(a) i ii iii
(b) ii iii iv
(c) iii iv v
(d) iv v vi
(e) vi vii viii
Show Answer/Hide
10. निम्नांकित में से कौनसी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्तियाँ है ?
i. बहुमत दल के नेता को प्रधानमन्त्री नियुक्त करना ।
ii. संसद् का अधिवेशन बुलाना ।
iii. किसी विधेयक को आपत्तियों सहित संसद् के पास वापस भेजना।
iv. मन्त्रीपरिषद् के सदस्यों की नियुक्ति ।
v. राज्यपाल द्वारा भेजे गए विधेयक पर स्वीकृति देना।
vi. किसी विधेयक को रोककर रखना ।
vii. किसी विषय से सम्बंधित जानकारी के लिए प्रधानमन्त्री से कहना।
viii. किसी परामर्श पर मन्त्रीपरिषद् से पुनर्विचार हेतु कहना।
(a) i ii iv vii
(b) ii v vi viii
(c) i iii vi viii
(d) ii v vii viii
(e) iii vi vii viii
Show Answer/Hide
11. वर्ष 2011-12 से 2015-16 की अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि दर में सेवा क्षेत्र का योगदान है
(a) 72.4 प्रतिशत
(b) 50.7 प्रतिशत
(c) 69.0 प्रतिशत
(d) 66.0 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. चालू लेखा घाटा (CAD) क्या है ?
(a) बैंकों में खोले गए चालू लेखा में जमा राशि से अधिक आहरित राशि
(b) चालू वर्ष में सरकारी राजस्व से अधिक सरकारी व्यय से होनेवाला घाटा
(c) देश के कुल निर्यात से कुल आयात अधिक होनेवाला घाटा
(d) वस्तु के बाजार मूल्य से लागत मूल्य अधिक होने पर होने वाला घाटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से क्या सही ढंग से समझाता है कि भारत अल्पविकसित अर्थव्यवस्था है ?
1. आय का असमान वितरण ।
2. उच्च निर्भरता दर ।
3. राष्ट्रीय आय में वृद्धि की धीमी दर ।
4. बैंक व वित्तीय क्षेत्र में परिवर्तन ।
नीचे दिये गये कोड का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये।
(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 4
(c) 1 और 4
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. अधोलिखित में से कौन एक गीता की मुख्य शिक्षा है ?
(a) कर्मयोग
(b) ज्ञानयोग
(c) भक्तियोग
(d) निष्कामकर्म योग
(e) अस्पर्श योग
Show Answer/Hide
15. अधोलिखित में से कौन एक दाराशिकोह की रचना है ?
(a) तबकति नासिरी
(b) किताबुल हिन्द
(c) तहकीक ए हिंद
(d) मज्ज्मउल बह्नन
(e) सिरी ए अकबर
Show Answer/Hide
16. अधोलिखित में से कौन एक चार्वाक के अनुसार सर्वोच्च मूल्य है ?
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) काम
(d) मोक्ष
(e) भक्ति
Show Answer/Hide
17. इनमें से कौनसा पौधा नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक नहीं है ?
(a) चना
(b) मटर
(c) सेम
(d) धान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. प्रकाश संश्लेषण में
(a) सौर ऊर्जा उष्मा ऊर्जा में परिवर्तित होता है
(b) सौर ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होता है
(c) सौर ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होता है
(d) प्रकाश ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होता है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. भारत में लोह अयस्क के निम्नांकित प्रकारों में र सर्वाधिक भंडार किसका है ?
(a) हेमेटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) सिडेराइट
(d) लिमोनाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. किन दो देशों ने 40 मिलियन अमेरिकी डालर का “नवप्रवर्तन कोष” का निर्माण किया है ?
(a) भारत और चीन
(b) भारत और इसरायल
(c) भारत और म्यांमार
(d) भारत और जापान
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide