Chhattisgarh PCS Pre Exam 2015 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2015 Paper – I (Official Answer Key)

61. कोंडागाँव (Kondagaon) किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) शबरी
(b) दूधनदी
(c) नारंगी
(d) इन्द्रावती
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. रामगिरी की पहाडियाँ इस पर्वत श्रृंखला का भाग है
(a) विन्ध्याचल
(b) सतपुड़ा
(c) मैकाल
(d) सह्यादि
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. राज्य निर्वाचन आयोग ने विगत पंचायत चुनाव में मतपत्रों का रंग निर्धारित किया था, उन्हें सुमेलित कीजिए
.  सूची-I     सूची-II
1. नीला      (a) पंच
2. गुलाबी   (b) सरपंच
3. सफेद    (c) जनपद पंचायत सदस्य
4. पीला     (d) जिला पंचायत सदस्य
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) 1 3 4 2
(b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 1 2 3 4
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली (Gattasili) सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे
(a) श्री नारायण राव मेघावाले
(b) श्री नत्थूजी जगताप
(c) उपर्युक्त दोनों ही
(d) श्री वामनराव लाखे
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
.   सूची-I                          सूची-II
(भारत छोड़ो आन्दोलन में छत्तीसगढ़ की घटनाएं) (सम्बन्धित व्यक्ति)
(a) रायपुर षड्यंत्र केस             1. ईश्वरी चरण शुक्ला
(b) रायपुर डाइनामाईट केस    2. रघुनन्दन सिंगरॉल
(c) दुर्ग जिला कचहरी में          3. रणवीर सिंह शास्त्री आगजनी
(d) रायपुर में विद्यार्थियों          4. परसराम सोनी का जुलूस
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) 4 3 1 2
(b) 4 2 3 1
(c) 4 1 3 2
(d) 4 1 2 3
(e) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ मध्य प्रान्त (Central Province) का संभाग बना?
(a) 1860
(b) 1862
(c) 1863
(d) 1865
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

67. छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में निम्नलिखित स्थानों में विद्रोह हुए
1. धमधा
2. बरगढ़
3. कवर्धा
4.तारापुर
सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. भैरमगढ़ अभयारण्य (Sanctuary) किस जिले में है?
(a) बीजापुर
(b) दंतेवाड़ा
(c) कबीरधाम
(d) जशपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. प्रदेश में सबसे कम अंतर्राज्यीय (Inter-state) सीमा वाला जिला है
(a) धमतरी
(b) रायगढ़
(c) जशपुर
(d) राजनांदगाँव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. ताना भगत आंदोलन जतरा उरांव ने किस वर्ष प्रारंभ किया था?
(a) 1919
(b) 1917
(c) 1914
(d) 1922
(e) उपर्युक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. रायपुर में रतनपुर के काल्चुरी शाखा (kalturi Branch) का प्रथम शासक कौन था?
(a) ब्रह्मदेव
(b) रामचन्द्र
(c) मोहन सिंह
(d) अजित सिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. 21 जनवरी, 1922 को सिहावा-नगरी में कौन सा सत्याग्रह किया गया था?
(a) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(b) नमक सत्याग्रह
(c) कृषक सत्याग्रह
(d) जंगल सत्याग्रह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्नांकित में से नवा अंजोरा योजना किसके सम्बन्धित है
(a) ग्रामीण विद्युतीकरण
(b) सौर ऊर्जा
(c) नेत्रहीन बालकों के लिए योजना
(d) ग्रामीण उद्योग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नांकित में कौन सी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
.   जिला – खनिज
(a) कोरिया – कोयला
(b) रायपुर – हीरा
(c) रायगढ़ – लोह अयस्क
(d) सरगुजा – सोना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. छत्तीसगढ़ की नदियों के निम्नांकित समूह में से लम्बाई के अनुसार किस समूह में नदियों का अवरोही क्रम सही है?
(a) इंद्रावती, शिवनाथ, रिहन्द, मांड
(b) शिवनाथ, इंद्रावती, मांड, रिहन्द
(c) इंद्रावती, शिवनाथ, मांड, रिहन्द
(d) शिवनाथ, इद्रावती, रिहन्द, मांड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल का गठन कब हुआ?
(a) 15 नवम्बर, 2000
(b) 15 नवम्बर, 2001
(c) 15 नवम्बर, 2002
(d) 15 नवम्बर, 2003
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्नांकित सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
.   सूची-I                          सूची-II
(औद्योगिक विकास केन्द्र) (जिला)
(a) सिलतरा               1. बिलासपुर
(b) बोरई                   2. रायगढ़
(c) सिरागिट्टी             3. दुर्ग
(d) लारा                   4. रायपुर
निम्नांकित समूहों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) 2 3 1 4
(b) 1 3 4 2
(c) 3 1 2 4
(d) 4 3 1 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. जलप्रपात (Waterfall) और उनकी स्थिति के क्षेत्रों के निम्नांकित युग्मों में से कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
(a) अमृतधारा जलप्रपात – कोरिया
(b) सतधारा जलप्रपात – मुंगेली
(c) रानीदरहा जलप्रताप – सुकमा
(d) चित्रकूट जलप्रपात – बस्तर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित समूहों में से किस समूह के जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती?
(a) सरगुजा, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा
(b) दुर्ग, रायपुर, धमतरी, दन्तेवाड़ा
(c) कोरबा, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा
(d) धमतरी, दुर्ग, रायपुर जांजगीर चांपा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. छत्तीसगढ़ी मुहावरा ‘करिया अच्छर भईंस बराबर का क्या अर्थ है?
(a) भईंस (भैंस)
(b) मच्छर (मच्छड़)
(c) अप्पड़ (अनपढ़)
(d) गदहा (गधा)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!