Chhattisgarh PCS Pre Exam 2015 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2015 Paper – I (Official Answer Key)

41. रोगी के दाँत (Teeth) का प्रतिबिम्ब देखने के लिए दाँत के डॉक्टर (Dentist) द्वारा इनमें से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) अवतल लैंस
(c) उत्तल दर्पण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b) उत्तल लैंस
(d) समतल दर्पण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. ‘जूल’ (Joule) ऊर्जा से उसी तरह सम्बन्धित है जैसे ‘पास्कल’ सम्बन्धित है
(a) मात्रा
(b) दबाव
(c) घनत्व
(d) शुद्धता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. वाहनों में पेट्रोल के जलने से निम्न धातु वायु को प्रदूषित करती है
(a) मरकरी
(b) कैडमियम
(c) लैड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. रासायनिक दृष्टिकोण से सिंदूर है
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) पोटैशियम सल्फाइड
(d) मरकरी (II) सल्फाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्न में से कौन जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है ?
(a) आयरन (Iron)
(b) लेड (Lead)
(c) मैग्नीशियम
(d) एल्यूमिनियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

46. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं?
(a) घास, गेहूँ, तथा आम
(b) घास,बकरी, तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. इनडोर वायु प्रदूषण (Indoor air Pollutant) का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(d) रेडॉन गैस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol) किससे सम्बन्धित है?
(a) ओजोन परत के क्षय को रोकना
(b) ग्लोबल वार्मिग
(c) अम्ल वर्षा
(d) फोटोकेमिकल स्मॉग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. रियो-20 घोषणा पत्र का शीर्षक क्या था?
(a) द फ्यूचर वी वान्ट
(b) द फ्यूचर वी सीक
(c) द फ्यूचर वी हैव
(d) द प्यूचर वी सी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. ‘चंदैनी’ लोक गायन के प्रमुख पात्र कौन हैं?
(a) रांझा-हीर
(b) दुष्यंत-शकुन्तला
(c) लोरिक-चन्दा
(d) नल-दमयन्ती
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. ‘धनकुल गीत’ (Dhankul Song) कहाँ गाए जाते हैं?
(a) बस्तर जिला
(b) सरगुजा जिला
(c) बिलासपुर जिला
(d) रायपुर जिला
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ‘बांस गीत’ कौन गाते हैं?
(a) देवार
(b) बसदेवा
(c) राऊत
(d) भाट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. ‘मातर’ त्यौहार (Festival) कौन मनाते हैं?
(a) कृषक
(b) यादव (राउत)
(c) मछुआरा
(d) बुनकर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. छत्तीसगढ़ी जनऊला
कारी गाय, कलिंदर खाय।
दुहते जाए, पनहाते जाए॥
का क्या अर्थ है?
(a) कलिन्दर खाना
(b) जांता (c) कुआ
(d) गाय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. कृषि संगणना (Agricultural Census) 2010-11 के अनुसार छत्तीसगढ़ में लघु एवं सीमांत कृषकों का प्रतिशत क्या है?
(a) 73 प्रतिशत
(b) 74 प्रतिशत
(c) 76 प्रतिशत
(d) 78 प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. त्वरित अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014-15 में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर क्या है?
(a) 4.88 प्रतिशत
(b) 1.65 प्रतिशत
(c) 1.01 प्रतिशत
(d) 2.40 प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर किसान शापिंग माल स्थापित किया गया है?
(a) राजनांदगाँव मंडी
(b) अम्बिकापुर मंडी
(c) बिलासपुर मंडी
(d) जगदलपुर मण्डी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. छत्तीसगढ़ में किस पंचवर्षीय योजना में ‘राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन’ प्रारम्भ किया गया था?
(a) 12वीं पंचवर्षीय योजना
(b) 10 वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 9वीं पंचवर्षीय योजना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. रायगढ़ जिले का सिंघनपुर किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) मूर्तिकला
(b) काष्ठ शिल्प
(c) कोसा शिल्प
(d) शैल चित्र
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्नांकित सूची-I (अभयारण्यों के नाम) और सूची-II (जिला) को सुमेलित कीजिए
.  सूची-I         सूची-II
(अभ्यारण्य)  (जिला)
(a) सेमरसोत    1. रायगढ़
(b) बादलखोल 2. धमतरी
(c) गोमरदा      3. बलरामपुर
(d) सीता नदी  4. जशपुर
निम्नलिखित में सही सुमेलित उत्तर चुनिए
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 3 2 1 4
(d) 4 1 3 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!