Chhattisgarh PCS Pre Exam 2013 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2013 Paper – I (Official Answer Key)

January 16, 2021

81. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त किस सेवा से सेवानिवृत व्यक्ति हैं?
(a) भारतीय वन सेवा
(b) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(c) भारतीय पुलिस सेवा
(d) भारतीय विदेश सेवा
(e) मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान छत्तीसगढ़ में विकास खण्ड मुख्यालय नहीं हैं?
(a) रायपुर
(b) खरसिया
(c) कसडोल
(d) अकलतरा
(e) पिथौरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बोरई औद्योगिक क्षेत्र है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) दुर्ग
(d) रायगढ़
(e) कोरबा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है?
(a) रायगढ़
(b) धमतरी
(c) महासमुंद
(d) कोरिया
(e) बालोद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. रायपुर जिले में निम्न स्थानों पर सीमेंट कारखाने हैं
1. हिरमी
2. बैकुंठ
3. जामुल
4. तिल्दा-नेवरा
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 2 एवं 4
(d) 3 एवं 4
(e) 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. छत्तीसगढ़ के किस जिले में रेशम उद्योग नहीं है?
(a) बस्तर
(b) रायगढ़
(c) जांजगीर-चाम्पा
(d) बिलासपुर
(e) कवर्धा

Show Answer/Hide

Answer – (E)

87. 2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
(a) राजीव गुप्ता
(b) एस.आर. नायक
(c) अनंग कुमार पटनायक
(d) के. एच. एन. कुरंगा
(e) डब्ल्यू. ए. शिशक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. 2012 का मिनीमाता सम्मान (छ. ग. शासन का) किसे दिया गया?
(a) जीव राखन साहू
(b) रवि शंकर व्यास
(c) रेहाना नियाज़ी
(d) अब्दुल सत्तार खान
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

89. भिलाई के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस से फरार गैंगस्टर, जो 20 मार्च, 2013 को धनबाद से गिरफ्तार हुआ, कौन है?
(a) रवीन्द्र सिंह
(b) उपेन्द्र सिंह
(c) रमेश सिंह
(d) कृष्णा सिंह
(e) राकेश सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. छत्तीसगढ़ की कौनसी महिला सांसद भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनी?
(a) करुणा शुक्ला
(b) सरोज पाण्डेय
(c) कमला मनहर
(d) श्वेता शुक्ला
(e) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. अप्रैल 2013 में छत्तीसगढ़ के किस सीमेंट संयंत्र में आगजनी हुई?
(a) एल. एण्ड टी.
(b) ए. सी. सी.
(c) जे. के. लक्ष्मी
(d) मोदी
(e) अम्बूजा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. मार्च, 2013 में आंध्र प्रदेश के खम्मम से कौन हार्डकोर नक्सली नेता पकड़ा गया?
(a) रामलू
(b) रामरेड्डी
(c) राम राजा
(d) रामम
(e) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. आदर्श गैस एजेंसी चंदखुरी में घोटाले का कौन आरोपी हाल में पकड़ा गया?
(a) रमेश अग्रवाल
(b) पंकज अग्रवाल
(c) रंजन दयाल
(d) शंभु राजन
(e) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. जनवरी 2013 में छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर सड़क चौडीकरण के लिए मकान और दुकानें तोड़ी गई?
(a) महासमुंद
(b) सुकमा
(c) बलौदाबाजार
(d) बागबहरा
(e) मंदिर हसौद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. बलौदाबाजार के पास किस स्थान में अंबुजा सीमेंट में 31 जनवरी 2013 को गंभीर हादसा हुआ?
(a) झलियामारी
(b) रवान
(c) मलपुरी खुर्द
(d) नरहरपुर
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किस क्षेत्र में आयोग स्थापित करने की घोषणा की?
(a) चिकित्सा शिक्षा
(b) अभियांत्रिकी शिक्षा
(c) आयुर्वेद शिक्षा
(d) शालेय शिक्षा
(e) कृषि शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. भारत का प्रथम रक्षा विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?
(a) गुडगाँव
(b) हरगाँव
(c) पुणे
(d) मुम्बई
(e) बैंगलौर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. चीनी को नियंत्रण-मुक्त करने के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे –
(a) एम. एस. अहलूवालिया
(b) डी. सुब्बाराव
(c) वाई. वी. रेड्डी
(d) एन. नीलकर्णी
(e) सी. रंगराजन

Show Answer/Hide

Answer – (E)

99. वर्ष 2012 में निम्न में से किस भारतीय फसल का मूल्य विश्व-बाजार में सर्वाधिक बढ़ा है?
(a) शुगरबीट
(b) सोयाबीन
(c) स्वारगम
(d) मूंगफली
(e) चाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. अप्रैल 2013 में प्रारम्भ हुई आई.पी.एल. 6, टी-20 टूर्नामेन्ट में कितनी टीमों ने भाग लिया?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
(e) 9

Show Answer/Hide

Answer – (E)

 

Read More :

Read More for Solved Paper

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop