Chemistry MCQ

Chemistry MCQ Part – 4

11. प्रयोगशाला में सिल्वर नाइट्रेट घोल को ब्राउन बोतलों में रखा जाता है, क्योकि –
(A) यह साधारण सफेद बोतलों के साथ प्रतिक्रिया करता है।
(B) ब्राउन बोतलों में प्रकाश गुजरने का रास्ता बन्द हो जाता है।
(C) ब्राउन बोतलें उसके साथ प्रतिक्रिया नहीं करती हैं।
(D) ब्राउन बोतलें उसके साथ प्रतिक्रिया करती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में वह कौन-सा अम्ल है, जो मूलतः कार्बनिक नहीं होता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. सीसा पेन्सिल (लेड पेन्सिल) में होता है –
(A) सीसा
(B) फेरस सल्फाइड
(C) सीसा सल्फाइड
(D) ग्रेफाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. टाँका (सोल्डर) मिश्र-धातु है
(A) सीसा एवं जस्ता की
(B) ताँबा एवं सीसा की
(C) टिन एवं सीसा की
(D) सोडियम एवं सीसा की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौन से हैं जिसका ट्रांजिस्टर उद्योग में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता है ?
(A) सिलिकॉन और जर्मेनियम
(B) कार्बन और प्लैटिनम
(C) इरीडियम और जर्मेनियम
(D) टंग्स्टनप और प्लैटिनम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण है
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) विघटनाभिकता (रेडियोऐक्टिवता)
(C) ऊष्मा
(D) नाभिकीय संलयन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. सूर्य के वायुमण्डल में कौन-से तत्व की अधिकता रहती है ?
(A) कार्बन
(B) सल्फर
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. एल्कोहॉल उद्योग में प्रयुक्त कवक है
(A) छत्रक
(B) कैंडिडा अल्किन्स
(C) खमीर (यीस्ट)
(D) राइजोपस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘स्वर्ण’ निम्नलिखित में से किस पदार्थ में घुल जाता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) एक्वा-रेजिया
(D) ऐसिटिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. फोटोग्राफिक फिल्म पर सुग्राही पायस (इमल्शन) तैयार करने में निम्नलिखित में से किस हैलाइड का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सिल्वर ब्रोमाइड
(C) सिल्वर आयोडाइड
(D) सिल्वर क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop