Chemistry MCQ

Chemistry MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 2

 

1. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?
(A) आसैनिक
(B) सीसा
(C) पोटैशियम
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. दियासलाई में प्रयोग किया गया फॉस्फोरस का अपररूप होता है –
(A) कोई भी फॉस्फोरस
(B) लाल फॉस्फोरस
(C) बैंगनी फॉस्फोरस
(D) ब्लैक (कृष्ण) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. काँच होता है –
(A) अतिशीतित द्रव
(B) धात्विक क्रिस्टल
(C) अणु क्रिस्टल
(D) सहसंयोजी क्रिस्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है ?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) जल
(C) अमोनिया
(D) केरोसीन (मिट्टी का तेल)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किसी तत्व की सापेक्ष परमाणु संहति कौन-सी है। जो परमाणुओं से बनी है, जिनमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन, 18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) 52
(B) 35
(C) 18
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पदार्थ है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों की बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) दूध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
(A) समस्थानिक
(B) समावयवी
(C) समभार परमाणु
(D) अपररूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘ऐस्बेस्टॉस’ क्या होता है?
(A) कैल्सियम मैग्नीशियम सिलीकेट
(B) ऐलुमिना
(C) कैल्सियम सिलीकेट
(D) मैग्नीशियम सिलीकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘सुगर’ से ऐल्कोहॉल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) किण्वन
(B) श्वसन
(C) प्रकाश-संश्लेषण
(D) उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है
(A) एथानॉल
(B) एथानल
(C) मेथैनॉल
(D) मेथैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!