Chhattisgarh PCS Pre Exam 2021 Answer Key

CGPSC State Service Pre Exam 14 Feb 2021 Paper I (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन ‘भरथरी गायन’ के लिए प्रसिद्ध है?
(A) श्रीमती ममता चंद्राकरन
(B) श्रीमती सुरूजबाई खांडे
(C) श्रीमती तीजन बाई
(D) सुश्री ऋतु वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. छत्तीसगढ़ के लोकगीतों का राजा किस गीत को कहा जाता है?
(A) ददरिया
(B) भरथरी
(C) पंथी
(D) चंदैनी गायन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. साहित्यकार जगन्नाथ प्रसाद भानु की प्रथम कृति थी:
(A) तुलसी तत्व प्रकाश
(B) रस रत्नाकर
(C) छन्द सारावली
(D) छन्द प्रभाकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कौन-सी जाति धातु मूर्तिकला का कार्य करती है?
(A) घड़वा
(B) झारा
(C) मलार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. हलषष्ठी त्यौहार क्यों मनाया जाता है?
(A) अच्छी फसल के लिए
(B) पति की दीर्घायु के लिए
(C) पुत्र की दीर्घायु के लिए
(D) सुख-संपत्ति के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. बिलासपुर में ‘राउत नाचा’ का प्रारंभ कब हुआ था ?
(A) 1998
(C) 2008
(B) 2001
(D) 1978

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. छत्तीसगढ़ में देहरौरी व्यंजन कब बनाया जाता है?
(A) दीपावली
(B) विवाह
(C) नवाखाई
(D) पितृपक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. गणतंत्र दिवस परेड 2020 में दिल्ली राजपथ पर छत्तीसगढ़ की झाँकी में किस लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई थी?
(A) ककसार नृत्य
(B) पंथी नय
(C) सुआ नृत्य
(D) गौरा नत्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्नलिखित लिखित पेय पदार्थों में कौन-सा जनजातीय पेय पदार्थ नहीं है?
(A) कोसमा
(B) धेरसा
(C) हड़िया
(D) ताड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. 2018 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की निर्वाचित महिला विधायकों को उनकी विधानसभा सीट से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
महिला विधायक       निर्वाचन क्षेत्र
(a) ममता चन्द्राकर     (i) तखतपुर
(b) रश्मि सिंह             (ii) धमतरी
(c) इंदु बंजारे               (iii) पण्डरिया
(d) रंजना साहू             (iv) पामगढ़
कूट:
.      (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (ii) (iii) (iv) (i)
(D) (iv) (ii), (iii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. छत्तीसगढ़ के इतिहास की निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
(i) हल्बा विद्रोह
(ii) परलकोट के जमींदार गेंद सिंह को फाँसी
(iii) सिपाही विद्रोह की शुरुआत
(iv) छत्तीसगढ़ में मराठों का आक्रमण
(v) मुरिया विद्रोह
(vi) रतनपुर की स्थापना
(vii) शहीद वीर नारायण सिंह को फाँसी
उपरोक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम है :
(A) (ii), (iv), (i), (iii), (vii), (vi), (v)
(B) (vi), (iv), (i), (ii), (vii), (i), (v)
(C) (i), (v), (ii), (iii), (vi), (iv), (vii)
(D) (iv), (i), (vi), (ii), (ii), (v), (vii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. छत्तीसगढ़ का वह विद्रोह कौन-सा है जिसे ‘बस्तर का मुक्ति संग्राम’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) कोल विद्रोह
(B) लिंगागिरी विद्रोह
(C) तारापुर विद्रोह
(D) परलकोट विद्रोह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. ‘बोधघाट परियोजना’ से सम्बन्धित निम्नलिखित सपनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर को चुनिए:
कथन I : यह इन्द्रावती नदी पर स्थित है
कथन II : इस परियोजना से लाभ पाने वाले जिले दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर होंगे
कथन III: इस परियोजना की प्रस्तावित सिंचाई क्षमता 3,66,580 हेक्टेयर है
कधन IV: इस परियोजना की प्रस्तावित विद्युत् उत्पादन क्षमता 300 मेगावाट है
(A) केवल कथन I एवं III सही हैं
(B) केवल कथन II एवं IV सही हैं
(C) केवल कथन I, II एवं IV सही हैं
(D) सभी चारों कथन सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. ‘मांदर’ किस वर्ग का वाद्ययंत्र है ?
(A) तत
(B) वितत
(C) घिन
(D) सुषिर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. छत्तीसगढ़ के किन दो खो-खो खिलाड़ियों का चयन ‘नेशनल ट्रेनिंग कैंप’ के लिए किया गया है ?
(i) नितिन कुमार नेताम
(ii) वेदनारायण साहू
(ii) भुवनेश्वर साह
(iv) सिकन्दर
सही उत्तर चुनिए :
(A) (i) एवं (ii)
(B) (ii) एवं (iii)
(C) (iii) एवं (iv)
(D) (i) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (*)

96. छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?
(A) जे. आर. कांबले एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र
(B) भगवानसिंह बघेल एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र
(C) भगवानसिंह बघेल एवं अरुण कुमार शर्मा
(D) अरुण कुमार शर्मा एवं विष्णु श्रीधर वाकणकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. ‘चकमक अभियान’ और ‘सजग कार्यक्रम’ किस भाग की योजना है?
(A) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
(B) महिला एवं बाल विकास विभाग
(C) स्कूल शिक्षा विभाग
(D) लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चनिए :
कथन I : कांगेर घाटी एक राष्ट्रीय उद्यान है
कथन II : कांगेर घाटी एक जीवमंडल संरक्षण क्षेत्र (बायोस्फियर रिजर्व) नहीं है
कथन III: कांगेर घाटी तीरथगढ़ जलप्रपात से आरम्भ कर पूर्व में ओडिशा की सीमा कोलाब नदी तक फैला हुआ है
(A) कथन I, II एवं III सभी सही हैं
(B) कथन I, II एवं III सभी गलत हैं
(C) कथन I एवं III सही हैं, लेकिन कथन II गलत है
(D) कथन I एवं II सही हैं, लेकिन कथन III गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित कथनों को पढिए तथा सही विकल्प को चुनिए :
कथन I : प्रफुल्ल कुमारी देवी छत्तीसगढ़ की द्वितीय महिला शासक थीं
कथन II : प्रफुल्ल कुमारी “राज्याभिषेक सन् 1916 में हुआ था
कथन III: राज्याभिषेक के समय प्रफुल्ल कुमारी देवी की आयु 12 वर्ष थी
(A) कथन I, II एवं III सभी सही हैं
(B) कथन I, II एवं III सभी गलत हैं
(C) कथन I एवं II सही हैं, लेकिन कथन III गलत है
(D) कथन I एवं II गलत हैं, लेकिन कथन III 2 सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

100. महानदी का मैदान निम्नलिखित में फैला का हुआ है :
(A) उत्तरी छत्तीसगढ़
(B) मध्य छत्तीसगढ़
(C) दक्षिणी छत्तीसगढ़
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read More :

Read More for Solved Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!