Chhattisgarh PCS Pre Exam 2021 Answer Key

CGPSC State Service Pre Exam 14 Feb 2021 Paper I (Answer Key)

61. छत्तीसगढ़ की निम्नलिखित मिट्टियों के स्थानीय नाम में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) पीली चिकनी मिट्टी : मटासी
(B) काली मिट्टी : कन्हार
(C) काली एवं पीली मिट्टी का मिश्रण : कच्छार
(D) अनुपजाऊ लेटराइट मिट्टी : भाटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ई-पंचायत पुरस्कार (2020) के अंतर्गत पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए ‘आई.सी.टी.’ के पयाग में छत्तीसगढ को परे देश में कौन-सा स्थान मिला?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ का कौन-सा कृषि जलवायु क्षेत्र सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है?
(A) छत्तीसगढ़ का मैदान
(B) बस्तर का पठार
(C) उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित वाक्यों को पढ़कर सही उत्तर चिन्हित कीजिए:
(i) छत्तीसगढ़ में वर्षा अधिकांशत : दक्षिण पूर्वी मानसूनी हवाओं द्वारा होती है
(ii) छत्तीसगढ़ का अधिकांश भाग समशीतोष्ण जलवायु के अंतर्गत है
(iii) छत्तीसगढ़ में तापमान के वितरण को समुद्र की निकटता एवं समुद्र सतह से ऊँचाई मुख्य रूप से प्रभावित करती हैं
(A) केवल (i) एवं (ii) सही हैं।
(B) केवल (i) एवं (it) सही हैं।
(C) केवल (ii) एवं (ii) सही हैं ।
(D) (i), (ii) एवं (iii) तीनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. किन दो वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य की कृषि उत्पादन की वृद्धि दर (स्थिर भाव पर) ऋणात्मक दर्ज की गई थी?
(A) 2015-16 एवं 2016-17
(B) 2012-13 एवं 2017-18
(C) 2015-16 एवं 2017-18
(D) 2017-18 एवं 2018-19

Show Answer/Hide

Answer – (*)

66. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा वन-वृत्त वनों की उपलब्धता की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
(A) बिलासपुर वन-वृत्त
(B) सरगुजा वन-वृत्त
(C) बस्तर वन-वृत्त
(D) रायपुर वन-वृत्त

Show Answer/Hide

Answer – (*)

67. इकलामा लौह अयस्क क्षेत्र किस जिले में स्थित है?
(A) राजनांदगाँव
(B) काँकेर
(C) दुर्ग
(D) कबीरधाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में पुरुष साक्षरता दर (%) है :
(A) 81.45
(B) 80.45
(C) 79.45
(D) 78.45

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. बीजापुर जिले में किस समूह की चट्टानें पायी जाती हैं?
(A) कड़प्पा शैल साह
(B) गोण्डवाना शैल समूह
(C) धारवाड़ शैल समूह
(D) विन्ध्यन शैल समूह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. छत्तीसगढ़ में किन हवाओं से वर्षा होती है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी मानसून
(8) दक्षिण-पश्चिमी मानसून कार
(C) उत्तर-पूर्वी मानसून
(D) दक्षिण-पूर्वी मानसून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2018-19 में खनिज से कितनी राशि (करोड़ रु. में) राजस्व के रूप में प्राप्त हुई?
(A) 6110.2300
(B) 4911.41
(C) 5967.214
(D) 5822.23

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना किस तिथि को प्रारम्भ हुई?
(A) 1 अगस्त, 2020
(B) 1 जुलाई, 2020
(C) 20 जुलाई, 2020
(D) 21 अगस्त, 2020

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. किस योजना के माध्यम से नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी का अभियान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया है?
(A) पशुधन मित्र योजना
(B) पौनी पसारी योजना
(C) किसान न्याय योजना
(D) सुराजी गाँव योजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में कितनी कृषि उपज मंडियाँ कार्यरत हैं?
(A) 118
(B) 69
(4) 112
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली हवाएँ कहलाती हैं :
(A) चिनुक
(B) सिरॉको
(C) चक्रवात
(D) लू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. ‘ढुकु विवाह’ किस जनजाति में प्रचलित है?
(A) पण्डो
(B) कोरवा
(C) मुरिया
(D) कमार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. ‘छत्तीसगढ़ी लोकसाहित्य का अध्ययन’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा
(B) डॉ. चित्तरंजन
(C) दयाशंकर शुक्ल
(D) डॉ. विनय कुमार पाठकगी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. बहुरा चौथ का पर्व कब मनाया जाता है ?
(A) भादो कृष्ण चतुर्थी
(B) भादो शुक्ल चतुर्थी
(C) क्वार कृष्ण चतुर्थी
(D) क्वार शुक्ल चतुर्थी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. खम्ब स्वांग किस जनजाति के द्वारा किया जाता है ?
(A) कोरकू
(C) खड़िया
(B) मुरिया
(D) मुण्डा ती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. किस जनजाति के युवागृह को ‘गीतुओना’ कहा जाता है?
(A) उराँव
(B) कमार
(C) बिरहोर
(D) बैगा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!