Chhattisgarh PCS Pre Exam 2021 Answer Key

CGPSC State Service Pre Exam 14 Feb 2021 Paper I (Answer Key)

21. किसी पार्टी को एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता तभी मिल सकती है जब :
(i) वह संबंधित राज्य के किसी आम विधानसभा चुनाव में पड़े कुल वैध मतों का 6% प्राप्त कर पाई हो
(ii) वह संबंधित राज्य के किसी आम विधानसभा चुनाव में 2 सीटें जीत पाई
(ii) वह संबंधित राज्य के किसी आम लोकसभा चुनाव में पड़े कुल वैध मतों का 4% प्राप्त कर पाई हो
(iv) वह संबंधित राज्य के किसी आम लोकसभा चुनाव में पड़े कुल वैध मतों यो का 6% प्राप्त कर पाई हो
(A) केवल (i) या (iii)
(B) केवल (i) या (iv)
(C) केवल (i) एवं (ii)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. आधुनिक युग के प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1848
(B) 1858
(C) 1868
(D) 1878

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. सौर मण्डल से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं?
I. बुध ग्रह सौर मण्डल का सबसे गरम
II. शनि का उपग्रह गैनिमीड सौर मण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह है
III. नेपच्यून उपशून्य तापमान वाले मिथेन गैस के वलयों से घिरा रहता है
IV. फोबस एवं डाइमस मंगल के दो उपग्रह हैं
(A) केवल I एवं II सही हैं
(B) केवल II एवं III सही हैं
(C) केवल III एवं IV सही हैं
(D) I, II, III एवं IV सभी सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. उर्ध्वाधर तल (एलिवेशन) एवं क्षैतिज तल (एजिमथ) में कोणीय दूरी को मापने में प्रयुक्त होने वाला यंत्र है :
(A) बेवेल प्रोट्रैक्टर
(B) अल्टीमीटर
(C) सिनक्लाइन
(D) थियोडोलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. जूट की खेती के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. जूट एक रबी फसल है
II. जूट की फसल के लिए उच्च तापमान सहित आई जलवायु की जरूरत पड़ती है
III. भारत में जूट की खेती मुख्य रूप से देश के पर्वी क्षेत्र में सीमित है
निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है/हैं?
(A) केवल I सही है
(B) केवल II और III सही हैं
(C) I, II एवं III सभी सही हैं
(D) केवल I एवं III सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. आई.आर.डी.ए.आई. ने किसकी अध्यक्षता में स्टैण्डर्ड साइबर लाइॲबिलिटी इन्स्योरेन्स प्रोडक्ट की आवश्यकता की जाँच हेतु एक पैनेल का गठन किया है ?
(A) प्रवीण कुटुम्बे
(B) पी. उमेश
(C) के. गणेश
(D) टी. एल. अलमेलु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. भारतीय नौ सेना का कौन-सा जहाज मिशन सागर-III के तहत दिसम्बर, 2020 में मध्य वियतनाम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 15 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री (एच.ए.डी.आर. स्टोर्स) के साथ हो ची मिन्ह सिटी के न्हा रोंग बंदरगाह पर पहुँचा था?
(A) आई.एन.एस. कलवरी
(B) आई.एन.एस. शंकुल
(C) आई.एन.एस. किल्तान
(D) आई.एन.एस. घड़ियाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. यू.एन.डी.पी. द्वारा किस भारतीय को एस.डी. जी. ‘स्पेशल ह्यूमनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ प्रदान किया गया है?
(A) ए. आर. रहमान
(B) कंगना रनौत
(C) जाधव फायेंग
(D) सोनू सूद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. किस क्रिकेट खिलाड़ी को ‘आई.सी.सी. मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द डिकेड’ घोषित किया गया
(A) विराट कोहली
(B) केन विलियम्सन
(C) स्टीव स्मिथ
(D) कुमार संगकारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. गिरीश चंद्र मुर्मू बने हैं भारत के
(A) 12वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(B) 13वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(C) 14वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(D) 15वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. यूनेस्को के ‘लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम’ के तहत दिसम्बर, 2020 में मध्य प्रदेश के किन दो शहरों को ‘विश्व धरोहर’ वाले शहरों की सूची में शामिल कर लिया गया है?
(A) इन्दौर, ग्वालियर
(B) ओरछा, ग्वालियर
(C) भोपाल, रीवा
(D) भोपाल, इन्दौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. अनिता आनंद को किस पुस्तक के लिए पेन हेसल-टिल्टमैन प्राइज़ फॉर हिस्ट्री, 2020 प्रदान किया गया है?
(A) कोहिनूर
(B) द पेशेंट ॲसैसिन
(C) द ब्यूटी गेम
(D) काबुल ब्लॉग्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा जलवायु परिवर्तन पर बनाए गए अपने नए युवा परामर्शदाता समूह में किस भारतीय को रखा गया है?
(A) सुमिता नारायण
(B) वन्दना शिव
(C) अर्चना सोरेंग
(D) वैशाली बनर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. विश्व अर्थशास्त्रीय मंच के वैश्विक लिंग अंतर सूचकांक, 2020 में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) 109वाँ
(B) 110वाँ
(C) 111वाँ
(D) 112वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. भारतीय संविधान के किस संशोधन में वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया?
(A) 41वाँ
(B) 42वाँ
(C) 43वाँ
(D) 45वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में से किन देशों ने ‘नामा-11’ का गठन किया है?
(A) विकसित देश
(B) विकासशील देश
(C) कम विकसित देश
(D) विकासशील एवं कम विकसित देश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘पेपर गोल्ड’ पद का आशय है :
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) का विशेष आहरण अधिकार (एस.डी.आर.)
(B) विशेष निर्वाह अधिकार
(C) सोने से जुड़ी मुद्राएँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. ‘ग्रीनहाउस प्रभाव’ में योगदान देने वाले निम्नलिखित का घटता हुआ क्रम क्या होगा?
(A) CO2 > CH4 > CFCs > N2O
(B) CH4 > CO2 > CFCs > N2O
(C) CO2 > CFCs > CH4 > N2O
(D) CO2 > CH4 > N2O > CFCs

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित जीवमंडल संरक्षण क्षेत्रों का घटता हुआ क्रम क्या होगा?
(A) सुंदरवन, मन्नार की खाड़ी, पचमढ़ी, कंचनजंगा
(B) मन्नार की खाड़ी, सुंदरवन, पचमढ़ी, कंचनजंगा
(C) मन्नार की खाड़ी, सुंदरवन, कंचनजंगा, पचमढ़ी
(D) सुंदरवन, पचमढ़ी, कंचनजंगा, मन्नार की खाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. ‘अम्ल वर्षा’ में निम्नलिखित होते हैं :
(A) एसिटिक एसिड एवं फॉस्फोरिक एसिड
(B) एसिटिक एसिड एवं सल्फ्यूरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड एवं सल्फ्यूरिक एसिड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड एवं एसिटिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!