21. किसी पार्टी को एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता तभी मिल सकती है जब :
(i) वह संबंधित राज्य के किसी आम विधानसभा चुनाव में पड़े कुल वैध मतों का 6% प्राप्त कर पाई हो
(ii) वह संबंधित राज्य के किसी आम विधानसभा चुनाव में 2 सीटें जीत पाई
(ii) वह संबंधित राज्य के किसी आम लोकसभा चुनाव में पड़े कुल वैध मतों का 4% प्राप्त कर पाई हो
(iv) वह संबंधित राज्य के किसी आम लोकसभा चुनाव में पड़े कुल वैध मतों यो का 6% प्राप्त कर पाई हो
(A) केवल (i) या (iii)
(B) केवल (i) या (iv)
(C) केवल (i) एवं (ii)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. आधुनिक युग के प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1848
(B) 1858
(C) 1868
(D) 1878
Show Answer/Hide
23. सौर मण्डल से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं?
I. बुध ग्रह सौर मण्डल का सबसे गरम
II. शनि का उपग्रह गैनिमीड सौर मण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह है
III. नेपच्यून उपशून्य तापमान वाले मिथेन गैस के वलयों से घिरा रहता है
IV. फोबस एवं डाइमस मंगल के दो उपग्रह हैं
(A) केवल I एवं II सही हैं
(B) केवल II एवं III सही हैं
(C) केवल III एवं IV सही हैं
(D) I, II, III एवं IV सभी सही हैं
Show Answer/Hide
24. उर्ध्वाधर तल (एलिवेशन) एवं क्षैतिज तल (एजिमथ) में कोणीय दूरी को मापने में प्रयुक्त होने वाला यंत्र है :
(A) बेवेल प्रोट्रैक्टर
(B) अल्टीमीटर
(C) सिनक्लाइन
(D) थियोडोलाइट
Show Answer/Hide
25. जूट की खेती के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. जूट एक रबी फसल है
II. जूट की फसल के लिए उच्च तापमान सहित आई जलवायु की जरूरत पड़ती है
III. भारत में जूट की खेती मुख्य रूप से देश के पर्वी क्षेत्र में सीमित है
निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है/हैं?
(A) केवल I सही है
(B) केवल II और III सही हैं
(C) I, II एवं III सभी सही हैं
(D) केवल I एवं III सही हैं
Show Answer/Hide
26. आई.आर.डी.ए.आई. ने किसकी अध्यक्षता में स्टैण्डर्ड साइबर लाइॲबिलिटी इन्स्योरेन्स प्रोडक्ट की आवश्यकता की जाँच हेतु एक पैनेल का गठन किया है ?
(A) प्रवीण कुटुम्बे
(B) पी. उमेश
(C) के. गणेश
(D) टी. एल. अलमेलु
Show Answer/Hide
27. भारतीय नौ सेना का कौन-सा जहाज मिशन सागर-III के तहत दिसम्बर, 2020 में मध्य वियतनाम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 15 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री (एच.ए.डी.आर. स्टोर्स) के साथ हो ची मिन्ह सिटी के न्हा रोंग बंदरगाह पर पहुँचा था?
(A) आई.एन.एस. कलवरी
(B) आई.एन.एस. शंकुल
(C) आई.एन.एस. किल्तान
(D) आई.एन.एस. घड़ियाल
Show Answer/Hide
28. यू.एन.डी.पी. द्वारा किस भारतीय को एस.डी. जी. ‘स्पेशल ह्यूमनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ प्रदान किया गया है?
(A) ए. आर. रहमान
(B) कंगना रनौत
(C) जाधव फायेंग
(D) सोनू सूद
Show Answer/Hide
29. किस क्रिकेट खिलाड़ी को ‘आई.सी.सी. मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द डिकेड’ घोषित किया गया
(A) विराट कोहली
(B) केन विलियम्सन
(C) स्टीव स्मिथ
(D) कुमार संगकारा
Show Answer/Hide
30. गिरीश चंद्र मुर्मू बने हैं भारत के
(A) 12वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(B) 13वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(C) 14वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(D) 15वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
Show Answer/Hide
31. यूनेस्को के ‘लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम’ के तहत दिसम्बर, 2020 में मध्य प्रदेश के किन दो शहरों को ‘विश्व धरोहर’ वाले शहरों की सूची में शामिल कर लिया गया है?
(A) इन्दौर, ग्वालियर
(B) ओरछा, ग्वालियर
(C) भोपाल, रीवा
(D) भोपाल, इन्दौर
Show Answer/Hide
32. अनिता आनंद को किस पुस्तक के लिए पेन हेसल-टिल्टमैन प्राइज़ फॉर हिस्ट्री, 2020 प्रदान किया गया है?
(A) कोहिनूर
(B) द पेशेंट ॲसैसिन
(C) द ब्यूटी गेम
(D) काबुल ब्लॉग्स
Show Answer/Hide
33. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा जलवायु परिवर्तन पर बनाए गए अपने नए युवा परामर्शदाता समूह में किस भारतीय को रखा गया है?
(A) सुमिता नारायण
(B) वन्दना शिव
(C) अर्चना सोरेंग
(D) वैशाली बनर्जी
Show Answer/Hide
34. विश्व अर्थशास्त्रीय मंच के वैश्विक लिंग अंतर सूचकांक, 2020 में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) 109वाँ
(B) 110वाँ
(C) 111वाँ
(D) 112वाँ
Show Answer/Hide
35. भारतीय संविधान के किस संशोधन में वनों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में स्थानांतरित कर दिया गया?
(A) 41वाँ
(B) 42वाँ
(C) 43वाँ
(D) 45वाँ
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से किन देशों ने ‘नामा-11’ का गठन किया है?
(A) विकसित देश
(B) विकासशील देश
(C) कम विकसित देश
(D) विकासशील एवं कम विकसित देश
Show Answer/Hide
37. ‘पेपर गोल्ड’ पद का आशय है :
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) का विशेष आहरण अधिकार (एस.डी.आर.)
(B) विशेष निर्वाह अधिकार
(C) सोने से जुड़ी मुद्राएँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. ‘ग्रीनहाउस प्रभाव’ में योगदान देने वाले निम्नलिखित का घटता हुआ क्रम क्या होगा?
(A) CO2 > CH4 > CFCs > N2O
(B) CH4 > CO2 > CFCs > N2O
(C) CO2 > CFCs > CH4 > N2O
(D) CO2 > CH4 > N2O > CFCs
Show Answer/Hide
39. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित जीवमंडल संरक्षण क्षेत्रों का घटता हुआ क्रम क्या होगा?
(A) सुंदरवन, मन्नार की खाड़ी, पचमढ़ी, कंचनजंगा
(B) मन्नार की खाड़ी, सुंदरवन, पचमढ़ी, कंचनजंगा
(C) मन्नार की खाड़ी, सुंदरवन, कंचनजंगा, पचमढ़ी
(D) सुंदरवन, पचमढ़ी, कंचनजंगा, मन्नार की खाड़ी
Show Answer/Hide
40. ‘अम्ल वर्षा’ में निम्नलिखित होते हैं :
(A) एसिटिक एसिड एवं फॉस्फोरिक एसिड
(B) एसिटिक एसिड एवं सल्फ्यूरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड एवं सल्फ्यूरिक एसिड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड एवं एसिटिक एसिड
Show Answer/Hide