41. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए :
कथन I : शुद्ध घरेलू उत्पाद = सकल घरेलू उत्पाद + मूल्याह्रास
कथन II : प्रति व्यक्ति आय = शुद्ध घरेलू उत्पाद / राष्ट्र की कुल जनसंख्या
कथन III : विश्व की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना करने हेतु शुद्ध घरेलू उत्पाद सकल घरेलू उत्पाद की अपेक्षा बेहतर मात्रिक है
(A) कथन I, II एवं III सभी सही हैं
(B) केवल कथन I एवं II सही हैं
(C) केवल कथन II एवं III सही हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई भी सही नहीं है
Show Answer/Hide
42. कैबिनेट समितियों से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए :
कथन I : संविधान में कैबिनेट समितियों का उल्लेख नहीं है
कथन II : कैबिनेट समितियाँ प्रधानमंत्री द्वारा समय की जरूरत एवं परिस्थिति की आवश्यकता भी को ध्यान में रखते हुए गठित की जाती हैं।
कथन III : यदि प्रधानमंत्री समिति के सदस्य हों, तो यह आवश्यक नहीं कि वे समिति के 2 अध्यक्ष हों
कथन IV : संसदीय मामलों की समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं
(A) सभी कथन सही हैं
(B) कथन I, II एवं III सही हैं, लेकिन 2 कथन IV गलत है
(C) कथन II, III एवं IV सही हैं, लेकिन कथन I गलत है
(D) कथन I एवं II सही हैं, लेकिन कथन III एवं IV गलत हैं
Show Answer/Hide
43. जैन साहित्य से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सटीक विकल्प को चुनिए :
कथन I : श्वेताम्बर धर्मसूत्र में 12 अंग शामिल है
कथन II : श्वेताम्बर परम्परा के अनुसार इन अंगों का संकलन वल्लभी में आयोजित एक धर्मसभा में किया गया था।
(A) कथन I एवं कथन II दोनों ही सही हैं
(B) कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है
(C) कथन I एवं कथन II दोनों ही गलत हैं
(D) कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए :
कथन I : कपिल सांख्य पद्धति के सबसे पुराने प्रणेता हैं
कथन II : कपिल यह बताते हैं कि किसी व्यक्ति का जीवन प्रकृति की शक्तियों द्वारा गढ़ा जाता है, किसी दैवी सत्ता द्वारा नहीं
(A) कथन I एवं कथन II दोनों ही सही हैं।
(B) कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है
(C) कथन I एवं कथन II दोनों ही गलत हैं
(D) कथन I सही है. लेकिन कथन II गलत है
Show Answer/Hide
45. ‘भूकम्पीय छाया क्षेत्र’ से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए:
कथन I : एक भूकम्प का छाया क्षेत्र दूसरे भूकम्प के छाया क्षेत्र से सर्वथा भिन्न होता है
कथन II : भूकम्पलेखी, भूकम्प-अधिकेन्द्र से 105° के बाहर किसी भी दूरी पर ‘P’ एवं ‘S’ दोनों तरंगों का अभिलेखन करते हैं
(A) कथन I एवं कथन II दोनों ही सही हैं।
(B) कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है
(C) कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है
(D) कथन I एवं कथन II दोनों ही गलत हैं
Show Answer/Hide
46. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में निम्नलिखित में से 12कौन-सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार मैच की दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हुआ है?
(A) सनत जयसूर्या
(B) मुथैया मुरलीधरन
(C) सी. एस. मार्टिन
(D) स्टीफेन फ्लेमिंग
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प को चुनिए :
कथन I : भारत को 20 कृषि-जलवाय प्रदेशों में बाँटा गया है
कथन II : भारत को 15 कृषि-पारिस्थितिकी प्रदेशों में बाँटा गया है
कथन III : पश्चिमी हिमालय शीत-शुष्क पारिस्थितिकी प्रदेश का कवरेज क्षेत्र पश्चिमी हिमालय प्रदेश के कवरेज क्षेत्र से ज्यादा है
(A) कथन I, II एवं III सभी सही हैं
(B) कथन I, II एवं III सभी गलत हैं
(C) केवल कथन I एवं II सही हैं
(D) केवल कथन I सही है
Show Answer/Hide
48. उस सही विकल्प को चुनिए जो निम्नलिखित पाइपलाइन परिवहनों को उनकी लम्बाई के घटते क्रम में दर्शाता है :
(i) सलाया – कोयली – मथुरा पाइपलाइन
(ii) हजीरा – बीजापुर – जगदीशपुर गैस पाइपलाइन
(iii) जामनगर – लोनी (एल.पी.जी.) पाइप लाइन
(iv) कांडला – भटिण्डा पाइपलाइन
(A) (i)> (ii)> (iii)> (iv)
(B) (ii)> (iv)> (i)> (iii)
(C) (ii)> (iv)> (iii) > (i)
(D) (ii)> (iii)> (iv)> (i)
Show Answer/Hide
49. मुगल सम्राट अकबर से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर चुनिए :
कथन I : ‘तानसेन’ रामबली पाण्डेय को मुगल सम्राट अकबर द्वारा प्रदान की गई पदवी थी
कथन II : अकबर का विवाह राजा मान सिंह की बहन के साथ हुआ था
कथन III: अबुल फजल’आइन-ए-अकबरी’ के लेखक थे
कथन IV: राजा टोडरमल अकबर की सेना के प्रधान सेनापति थे।
(A) केवल कथन I एवं II सही हैं
(B) केवल कथन III एवं IV सही हैं
(C) केवल कथन III सही है
(D) केवल कथन IV सही है
Show Answer/Hide
50. भारत की लोक चित्रकलाओं से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर को चुनिए :
कथन I : पट्टचित्र चित्रकलाओं की विषयवस्तु जगन्नाथ एवं वैष्णव संप्रदाय से प्रभावित हैं
कथन II : मंजूषा चित्रकलाएँ जूट एवं कागज के डिब्बों पर बनाई जाती हैं
कथन III : पिथोरा चित्रकलाएँ गुजरात एवं मध्य प्रदेश की कुछ जनजातियों द्वारा बनाई जाती हैं
(A) केवल कथन I एवं II सही हैं
(B) केवल कथन II एवं III सही हैं
(C) केवल कथन I एवं III सही हैं
(D) सभी चारों कथन सही हैं
Show Answer/Hide
51. ‘कुरुसपाल शिलालेख’ में किस राजा के बारे में जानकारी मिलती है ?
(A) हर्षगुप्त
(B) महाप्रवरराज
(C) सोमेश्वर प्रथम
(D) महाशिवगुप्त बालार्जुन
Show Answer/Hide
52. ‘चित्रांगदपुर’ को किस राजवंश ने राजधानी बनाया?
(A) चेदि राजवंश
(B) पाण्डु राजवंश
(C) कल्चुरि राजवंश
(D) मौर्य राजवंश
Show Answer/Hide
53. रतनपुर के किस राजा के कार्यकाल में मराठा सेनापति भास्कर पंत ने आक्रमण किया था?
(A) रत्नराज
(B) रघुनाथ सिंह
(C) पृथ्वीदेव प्रथम
(D) अमर सिंह
Show Answer/Hide
54. सन् 1855 में छत्तीसगढ़ के डिप्टी कमिश्नर कौन थे ?
(A) इलियट
(B) जेन्किन्स
(C) कैप्टन मासन
(D) चिशम
Show Answer/Hide
55. ‘झण्डा सत्याग्रह’ बिलासपुर में कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1 जनवरी, 1923
(B) 18 मार्च, 1922
(C) 15 सितंबर, 1924
(D) 31 मार्च, 1923
Show Answer/Hide
56. 15 अगस्त, 1947 को दुर्ग में ध्वजारोहण किसके द्वारा किया गया?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) श्री आर. के. पाटिल
(C) श्री घनश्याम गुप्ता
(D) पं. रामगोपाल तिवारी
Show Answer/Hide
57. छत्तीसगढ़ में असहयोग आंदोलन के दौरान मु: बहिष्कार स्वरूप बैरिस्टर नगेन्द्रनाथ दे ने किस 720 उपाधि का त्याग किया था?
(A) खान साहब
(B) राय बहादुर
(C) राय साहब
(D) लोकप्रिय
Show Answer/Hide
58. छत्तीसगढ़ की लाल एवं पीली मिट्टियाँ निम्नलिखित में से किस तरह की चट्टानों पर विकसित हुईं हैं?
(A) ग्रेनाइट सिस्ट
(B) बसाल्ट
(C) बलुआ-पत्थर
(D) चूना-पत्थर
Show Answer/Hide
59. छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली निम्नलिखित वृक्ष प्रजातियों में से कौन-सी राष्ट्रीयकृत वृक्ष सूची में शामिल है?
(A) साल
(B) सागौन
(C) खैर
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
60. छत्तीसगढ़ में 2001 से 2011 के मध्य दशकीय जनसंख्या की वृद्धि दर कितनी है ?
(A) 45.3%
(B) 18.06%
(C) 22.59%
(D) 4.53%
Show Answer/Hide