61. संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी शांति स्थापन संचालनों (कार्यवाहियों) के मूल कार्य निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1. स्थिरीकरण
2. शांति दृढ़ीकरण
3. किसी युद्ध में पराजित हो रहे राज्य को समर्थन देना ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1 और 2
Show Answer/Hide
62. दक्षिण चीन समुद्र विवाद में निम्नलिखित में से कौन-से देश शामिल हैं?
1. चीन
2. वियतनाम
3. मलेशिया
4. इंडोनेशिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
63. क्योटो प्रोटोकॉल’ एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है, जिसके पक्षकार राज्य किसमें कमी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं?
(a) गरीबी
(b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
(c) नाभिकीय (परमाणु) शस्त्रीकरण
(d) कृषि उपदान
Show Answer/Hide
64. ‘बीजिंग घोषणा’ निम्नलिखित में से किस मुद्दे से संबंधित है?
(a) बालकों के अधिकार
(b) महिलाओं के अधिकार
(c) प्रगति का अधिकार
(d) अशुल्क में कटौती
Show Answer/Hide
65. गुजराल सिद्धांत निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित है?
(a) भारत और इसके पड़ोसियों के बीच भरोसा कायम करना
(b) भारत में सभी विद्रोही समूहों के साथ संवाद आरंभ करना
(c) नक्सल-वर्चस्व क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों का बीड़ा उठाना
(d) खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना
Show Answer/Hide
66. सूची-I को सूची-I के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I | सूची-II |
A. CH3F | 1. त्रिकोणीय समतली |
B. HCHO | 2. चतुष्फलकीय |
C. HCN | 3. त्रिकोणीय पिरामिडी |
D. NH3 | 4. रैखिक |
कूट :
. A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 4 2
Show Answer/Hide
67. किसी द्रव में अविलेय अति सूक्ष्म कणों को द्रव से अलग करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) क्रिस्टलीकरण
(b) प्रभाजी आसवन
(c) अपकेन्द्रीकरण
(d) निस्तारण
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से किस तत्त्व का पता ‘लैसें परीक्षण’ द्वारा नहीं लगाया जा सकता है?
(a) I
(d) Cl
(c) S
(d) F
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से किसमें प्रकार्यक समूह समावयवता संभव नहीं है?
(a) ऐल्कोहॉल
(b) एल्डिहाइड
(c) ऐल्किल हैलाइड
(d) सायनाइड
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) फिशर प्रक्षेपण, अणु को एक ग्रसित संरूपण में दर्शाता है।
(b) न्यूमैन प्रक्षेपण को ग्रसित, सांतरित और विषमतलीय संरूपणों में दर्शाया जा सकता है।
(c) अणु का फिशर प्रक्षेपण उसका सर्वाधिक स्थायी संरूपण होता है।
(d) साँहॉर्स प्रक्षेपण में रेखाएँ एक-दूसरे से 120° के कोण पर आनत होती हैं।
Show Answer/Hide
71. नायलॉन 6 के संश्लेषण के लिए कौन-सा/से एकलक प्रयुक्त होता/होते है/हैं?
(a) हेक्सामेथिलीनडाइएमीन और ऐडिपिक अम्ल
(b) कैप्रोलैक्टम
(c) यूरिया और फॉर्मल्डीहाइड
(d) फीनोल और फॉर्मल्डीहाइड
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा (स्टार) पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) लुब्धक (सिरिअस)
(b) स्वाति (आर्कट्यूरस)
(c) स्पाइका
(d) प्रॉक्सिमा सेन्टॉरी
Show Answer/Hide
73. हमारे सौरमंडल के निम्नलिखित में से किस ग्रह का द्रव्यमान न्यूनतम है?
(a) वरुण (नेप्ट्यून)
(b) बृहस्पति (जूपिटर)
(c) मंगल (मार्स)
(d) बुध (मथुर)
Show Answer/Hide
74. दो समरूप ठोस टुकड़े, एक स्वर्ण का और दूसरा चाँदी का, जब पानी में पूरी तरह से डुबोये जाते हैं, तो वे एकसमान (बराबर) भार दर्शाते हैं। वायु में तौले जाने पर (दिया गया है कि स्वर्ण का घनत्व, चाँदी के घनत्व से अधिक है)
(a) स्वर्ण के टुकड़े का भार अधिक होगा
(b) चाँदी के टुकड़े का भार अधिक होगा
(c) चाँदी तथा स्वर्ण दोनों ही टुकड़ों का भार बराबर होगा
(D) तौलना उनके द्रव्यमानों पर निर्भर करेगा
Show Answer/Hide
75. यदि पराबैंगनी, दृश्य तथा अवरक्त विकिरणों के तरंगदैर्घ्य क्रमशः λUV, λVIS तथा λIR से दर्शाए गए हैं, तो इन तरंगदैर्यों के बीच सही संबंध निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) λUV < λIR < λVIS
(b) λUV > λVIS >λIR
(c) λUV > λIR > λVIS
(d) λUV < λVIS <λIR
Show Answer/Hide
76. हेनरी टी० कोलबुक निम्नलिखित में से किस संस्थान में संस्कृत के प्रोफेसर थे?
(a) फोर्ट विलियम कॉलेज
(b) श्रीरामपुर मिशन
(c) काशी विद्यापीठ
(d) एशियाटिक सोसाइटि
Show Answer/Hide
77. दक्कन कृषक राहत अधिनियम, 1879 को निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के साथ अधिनियमित किया गया था?
(a) बेदख़ल किए गए खेतिहरों को ज़मीन वापस लौटाना
(b) सामाजिक एवं धार्मिक अवसरों पर किसानों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना
(c) ऋणग्रस्तता वाली ज़मीन की बिक्री, बाहरी व्यक्तियों को किए जाने पर प्रतिबंध लगाना
(d) दिवालिया खेतिहरों को कानूनी सहायता प्रदान करना
Show Answer/Hide
78. ब्रिटिश सरकार द्वारा दामिन-इ-कोह का निर्माण निम्नलिखित में से किस समुदाय को बसाने के लिए किया गया था?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) ओरोस (उराँव)
(d) सोरा (साओरा)
Show Answer/Hide
79. परिसीमा कानून, जो ब्रिटिश द्वारा 1859 में पारित किया गया था, निम्नलिखित में से किस विषय को संबोधित करता है?
(a) ऋण अनुबंध-पत्रों की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी।
(b) साहूकार और रैयत (किसान) के मध्य हस्ताक्षरित ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता केवल तीन वर्ष के लिए होगी।
(c) भूमि अनुबंध-पत्र साहूकारों द्वारा निष्पादित नहीं किए जा सकेंगे।
(d) ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता दस वर्षों के लिए
Show Answer/Hide
80. 1857 के विद्रोह के दिनों में इनमें से किसे ‘डंका शाह’ के नाम से जाना जाता था?
(a) शाह मल
(b) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(c) नाना साहिब
(d) तात्या टोपे
Show Answer/Hide
81. 1856 का सारांश (समरि) समझौता निम्नलिखित में से किस पूर्वधारणा पर आधारित है?
(a) ताल्लूकेदार भूमि के वैध स्वामी थे।
(b) ताल्लूकेदार दस्तंदाज़ थे, जिनका भूमि में कोई स्थायी पण नहीं था।
(c) ताल्लूकेदार खेतिहरों को भूमि से बेदखल कर सकते थे।
(d) जो राजस्व राज्य के पास जाता था, ताल्लूकेदार उसका एक भाग लेते थे।
Show Answer/Hide
82. 1990 में अंतरराज्यीय परिषद् का प्रतिष्ठापन किस आयोग की संस्तुति पर किया गया था?
(a) पुंछी आयोग
(b) सरकारिया आयोग
(c) राजमन्नार आयोग
(a) मुंगेरीलाल आयोग
Show Answer/Hide
83. किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है?
(a) परमादेश
(b) प्रतिषेध
(c) अधिकार-पृच्छा (को वारंटो)
(d) उत्प्रेषण
Show Answer/Hide
84. भारत के संविधान की आधारभूत संरचना में परिवर्तन करने की शक्ति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह संसद की संशोधन करने की शक्ति के विस्तार (परिधि) से परे है।
2. यह जनता के द्वारा संविधान सभा में प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रयोग किया जा सकता है।
3. यह संसद की संविधानी शक्तियों के अंतर्गत शामिल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) केवल 1
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
85. जब आपातकाल की उद्घोषणा प्रचालन (ऑपरेशन) हो, तब निम्नलिखित में से किसे अपवादस्व छोड़कर सभी मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए न्यायालय में जाने का अधिकार निलंबित रहता है
(a) अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 19 और अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16
Show Answer/Hide
86. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान-घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया सकता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17
Show Answer/Hide
87. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ को इनमें से किसने स्थापित किया?
(a) ज्योतिबा फूले
(b) पेरियार
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) एम० के० करुणानिधि
Show Answer/Hide
88. पॉल एलेन, जिनका निधन अक्तूबर 2018 में हुआ, वह किसके सह-संस्थापक थे?
(a) ओरेकल
(b) आइ० बी० एम०
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) सैप (SAP)
Show Answer/Hide
89. मोबाइल ऐप ‘cVIGIL’ सहायक है।
(a)सरकारी कार्यालयों में निःशुल्क और उचित ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को संचालित करने में
(b) लोक सेवाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में
(c) नगरपालिका क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा हटाने में
(d) निर्वाचन-आबद्ध राज्यों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचना देने में
Show Answer/Hide
90. ‘प्रहार’ है।
(a) एक युद्ध टैंक
(b) सतह से सतह पर मार करने वाली एक मिसाइल
(c) एक विमानवाहक
(d) एक पनडुब्बी
Show Answer/Hide
91. नगरीय वर्षाजल संग्रहण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति उपयुक्त नहीं है?
(a) छतशीर्ष पुनर्भरण गड्ढा (रूफ़टॉप रिचार्ज पिट)
(b) पुनर्भरण कुओं
(c) अवनलिका प्लग
(d) पुनर्भरण खाई
Show Answer/Hide
92. यदि कोई भारत के मानचित्र पर पोखर सिंचाई को अंकित करे और उस पर कुआं सिंचाई के मानचित्र को अध्यारोपित करे, तो इनमें नकारात्मक संबंध पाया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन-से कथन इस तथ्य की व्याख्या करते हैं?
1. कुआँ सिंचाई से पहले पोखर सिंचाई घटित होती है।
2. पोखर सिंचाई अपारगम्य सतही परत वाले क्षेत्रों में होती है।
3. कुओं सिंचाई के लिए पर्याप्त भू-जल संचय आवश्यक होता है।
4. सिंचाई के अन्य प्रकार उपलब्ध नहीं हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
Show Answer/Hide
93. जब किसी खाली बोतल में गर्म पानी डाले जाने पर बोतल अपना आकार बनाए रखती है और कोमल नहीं होती है, तो पानी की यह बोतल किस प्रकार के प्लास्टिक से बनी हो सकती है?
(a) तापसुघट्य (थर्मोप्लास्टिक)
(b) पी० वी० सी०
(c) पॉलियूरिथेन
(d) तापदृढ़ (थर्मोसेटिंग)
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अवस्था फलन है/हैं?
1. q + w
2. q
3. w
4. H – TS
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 4
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
95.किसी नियत अभिक्रिया में, 0°C पर ΔGθ= -45 kJ/mol और ΔHθ = -90 kJ/mol हैं। यह मानते हुए कि ΔHθ तथा ΔSθ तापमान पर निर्भर नहीं है, वह न्यूनतम तापमान क्या होगा जिस पर अभिक्रिया स्वतः ही हो जाती हैं?
(a) 273 K
(b) 298 K
(c) 546 K
(d) 596 K
Show Answer/Hide
96. PCl5 अणु का विन्यास त्रिकोणीय द्विपिरामिड के समान होता है। अतः p कक्षक (ऑर्बिटल) का संकरण होगा
(a) sp2
(b) sp3
(c) dsp2
(d) dsp3
Show Answer/Hide
97. किसी गोलीय ध्रुवी निर्देशांक (γ, θ, α) में θ, z-अक्ष के परितः ध्रुवीय कोण को दर्शाता है। तथा α, x-अक्ष से उठा हुआ दिशीय कोण व्यक्त करता है। इस स्थिति में का γ-घटक किस प्रकार निरूपित होगा?
(a) Psinθsinα
(b) Psinθcosα
(c) Pcosθ sinα
(d) Pcosθcosα
Show Answer/Hide
98. एक आदर्श गैस के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं होता है?
(a) सभी गैस अणुओं की गति समान होती है।
(b) सभी गैस अणुओं की गतिज ऊर्जाएँ समान नहीं होती हैं।
(c) गैस अणुओं की स्थितिज ऊर्जा शून्य होती है।
(d) अणुओं के बीच कोई अन्योन्यक्रिया बल नहीं होता है।
Show Answer/Hide
99. तारामंडल क्या है?
(a) पृथ्वी से समदूरस्थ तारों की आकाश में एक विशेष आकृति (पैटर्न)
(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति, जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं।
(c) हमारे सौरमंडल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति
(d) अंतरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण ओकाश में इनकी एक विशेष आकृति
Show Answer/Hide
100. हुक का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए मान्य है?
(a) प्रतिबल-तनाव वक्र का केवल समानुपातिक क्षेत्र
(b) सम्पूर्ण प्रतिबल-तनाव वक्र
(c) प्रतिबल-तनाव वक्र का सम्पूर्ण प्रत्यास्थ क्षेत्र
(d) प्रतिबल-तनाव वक्र के प्रत्यास्थ क्षेत्र के साथ-साथ उसके सुघट्य (प्लास्टिक) क्षेत्र
Show Answer/Hide
Que 33 Right Ans is B Sikandar Hayat Khan..
khan abdul gafar khan
Thanks very much sir jii🙏🙏🙏