41. टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है?
(1) नीलगिरी की पहाड़ी में
(2) महादेव पहाड़ी में
(3) अगसत्यमलाई पहाड़ी में
(4) नगा पहाड़ी में
Show Answer/Hide
42. अग्नि बुझाने के यंत्र में किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(1) सोडियम बाईकार्बोनेट
(2) सोडियम कार्बोनेट
(3) पोटाश एलम
(4) पोटैशियम नाइट्रेट
Show Answer/Hide
43. नवम्बर 2017 में किसने 48 किग्रा. भार वर्ग में महिलाओं का विश्व भारोत्तोलन प्रतियोगिता को जीता?
(1) मीरा बाई चानू
(2) संजीता चानू
(3) थुन्या सुकचेरीयन
(4) तशा चानू
Show Answer/Hide
44. सपना बड़ी है रोशनी से परंतु माया से छोटी है। रोशनी बड़ी है उजाला से परंतु रेखा से छोटी है। रेखा, सपना से छोटी है। सबसे छोटी कौन है ?
(1) उजाला
(2) रेखा
(3) माया
(4) रोशनी
Show Answer/Hide
45. चीनी का प्रति किग्रा. मूल्य बढ़कर 20 रुपए से 25 रुपए हो गया। चीनी की खपत को कितना प्रतिशत कम किया जाए ताकि चीनी पर व्यय पूर्ववत रहे ?
(1) 20%
(2) 40%
(3) 15%
(4) 25%
Show Answer/Hide
46. अवधी साहित्य ‘मृगा’ की रचना किसने की?
(1) शेखनबी
(2) मलिक मुहम्मद जायसी
(3) मंजन
(4) कुतुबन
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से किस देश ने अक्टूबर, 2017 में यूनेस्को से बाहर होने की घोषणा की ?
(1) जापान
(2) ईरान
(3) उत्तर कोरिया
(4) यू. एस. ए.
Show Answer/Hide
48. पंचायती राज पर अशोक मेहता समिति की स्थापना कब की गई?
(1) 1977
(2) 1976
(3) 1972
(4) 1978
Show Answer/Hide
49. नीचे दिए गए आरेख में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
(1) 42
(2) 28
(3) 26
(4) 40
Show Answer/Hide
50. X पिता हैं Y के तथा Z पुत्र है W का। R भाई X का। Y बहन है Z की। W किस प्रकार R से संबंधित है ?
(1) बहन
(2) भाई
(3) साला/जीजा/देवर
(4) साली/ननद/भाभी
Show Answer/Hide
51. मोहन दो कुर्सियाँ 620 रुपए प्रति कुर्सी की दर से बेचता है। उसे एक कुर्सी पर 20% की हानि होती है एवं दूसरी कुर्सी पर 20%का लाभ होता है। समग्र लेन-देन में प्रतिशत लाभ या हानि ज्ञात कीजिए।
(1) 8% लाभ
(2) 4% लाभ
(3) 8% हानि
(4) 4% हानि
Show Answer/Hide
52. यदि 12 पम्प 8 घंटे प्रतिदिन काम करते हुए 6 दिनों में 960 टन पानी निकालते हैं तो 8 पम्प प्रतिदिन 6 घंटे काम करते हुए कितने दिनों में 1600 टन पानी निकालेंगे?
(1) 18 दिन
(2) 15 दिन
(3) 20 दिन
(4) 16 दिन
Show Answer/Hide
53. दिए गए विकल्पों में से सही संबंधित शब्द को चुनिए :
मरुस्थल : मरुद्यान : : सागर : ?
(1) प्रायद्वीप
(2)द्वीप
(3) भृगु
(4) अप्रवाही जल
Show Answer/Hide
54. सही विकल्प का चयन कीजिए:
यदि a : b = b : c, तो a4 : b4 = ?
(1) b2 : ac
(2) ac : b2
(3) c2 : a2
(4) a2 : c2
Show Answer/Hide
55. फैक्ट्री संबंधित है उत्पादन से, उसी प्रकार विद्यालय संबंधित है ______ से।
(1) अध्यापक
(2) भवन
(3) संकाय
(4) शिक्ष
Show Answer/Hide
56. शीर्ष से पवन का स्थान 11वाँ है तथा नीचे से रवि का स्थान 15वाँ है, यदि उनके बीच दो छात्र हैं तो कक्ष में कितने विद्यार्थी हैं ?
(1) 27
(2) 20
(3) 29
(4) 28
Show Answer/Hide
57. अक्टूबर, 2017 में उपभोक्ता संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(1) लंदन
(2) न्यूयॉर्क
(3) सिंगापुर
(4) नई दिल्ली
Show Answer/Hide
58. भूरा कोयला के रूप में किसे जाना जाता है?
(1) लिग्नाइट
(2) कोक
(3) बिटूमिनस
(4) पीट
Show Answer/Hide
59. ‘बिहार लोक शिकायत अधिनियम’ कब पारित किया गया?
(1) 5 जून, 2015
(2) 2 अक्टूबर, 2016
(3) 1 मई, 2016
(4) 5 जून, 2016
Show Answer/Hide
60. प्राचीन भूगर्भिक चट्टानों की आयु को मापने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
(1) कार्बन डेटिंग
(2) रेडियो आयरन डेटिंग
(3) यूरेनियम डेटिंग
(4) पोटैशियम अर्गन डेटिंग
Show Answer/Hide