बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चालक परीक्षा का आयोजन 23 सितम्बर 2018 को किया गया था। इस बिहार चालक परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Bihar Staff Selection Commission Conduct the Bihar Driver Exam. This Exam Paper held on 23 September 2018. This Question Paper available with answer key.
Exam – Bihar Driver Exam
Organized by – Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 75
Date of Exam – 23 September 2018
BSSC Driver Exam Paper 2018
बिहार चालक परीक्षा 2018
1. यह किसका संकेत है?
(1) केवल तीर की दिशा मे चलें
(2) सड़क पर विभाजक नहीं है
(3) एक बार में केवल एक वाहन जा सकता है
(4) सड़क पर केवल एक लेन है
Show Answer/Hide
2. यह संकेत क्या निर्देश देता है?
(1) U- मुड़ना मना है
(2) दायीं ओर गाड़ी खड़ी करने का स्थान है
(3) बाएँ मुड़ना मना है
(4) दाएँ मुड़ना मना है
Show Answer/Hide
3. सड़क पर लगा यह चिह्न क्या दर्शाता है?
(1) पत्थर लुढ़कने की संभावना
(2) फिसलन भरी सड़क
(3) सीधी ढलान
(4) खतरनाक गहराई
Show Answer/Hide
4. यह संकेत क्यों लगाया जाता है?
(1) धीरे चलें आगे गाँव है
(2) यह लेन (गली) केवल बैलगाड़ी और हथठेलों के लिए है
(3) बैलगाड़ी और हथठेलों का आना जाना मना है क्योंकि ये यातायात प्रवाह में बाधा डालते हैं
(4) बैलगाड़ी और हथठेलों की अनुमति है क्योंकि ये प्रदूषण नहीं करते
Show Answer/Hide
5. कौन सा चिह्न आगे जाने के लिए दूरी और सही रास्ता दर्शाता है?
Show Answer/Hide
6. निम्ननांकित आकृतियों में से कौन सा अन्य से भिन्न है?
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत ‘आगे सँकरी सड़क है’ का संकेत देता है?
Show Answer/Hide
8. यह संकेत क्या दर्शाता है?
(1) आगे क्रॉसिंग है
(2) U-मुड़ना है
(3) आगे गोल चक्कर है
(4) जाँच के लिए रुकिए
Show Answer/Hide
9. रीटा 12 वर्ष की है और उसकी माता 34 वर्ष की है। ग्यारह वर्ष के बाद दोनों की आयु में कितना अन्तर होगा?
(1) 30 वर्ष
(2) 21 वर्ष
(3) 23 वर्ष
(4) 22 वर्ष
Show Answer/Hide
10. सितम्बर 2016 से नियुक्त भारतीय रिजर्व बैंक का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(1) सुमित्रा महाजन
(2) अजीम एच. प्रेमजी
(3) उर्जित पटेल
(4) रघुराम राजन
Show Answer/Hide
11. किसी कूट में BORDER को APQEDS लिखा जाता है। उसी कूट में JHELUM को कैसे लिखा जाएगा?
(1) IGKFKV
(2) KIFMVN
(3) KIDMTN
(4) IIDMTN
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौन अन्य से भिन्न है?
(1) टमाटर
(2) बैंगन
(3) आलू
(4) मटर
Show Answer/Hide
13. यह चिह्न किसका संकेत देता है?
(1) होटल
(2) समुद्रतट
(3) जलपानगृह
(4) अस्पताल
Show Answer/Hide
14. पादप जीवन में होने वाली निम्नलिखित घटनाओं के लिए कौन-सा सही क्रम है?
i. फलन
ii. पुष्पन
iii. बीज अंकुरण
iv. बीजों का प्रकीर्णन
v. अंकुर
vi. कायिक वृद्धि
(1) (iii), (v), (vi), (ii), (i), (iv)
(2) (ii), (v), (vi), (i), (iv), (iii)
(3) (iii), (iv), (v), (vi), (i), (ii)
(4) (vi), (v), (iv), (iii), (ii), (i)
Show Answer/Hide
15. एक कमीज की कीमत 849रुपए है, परन्तु एक योजना के अन्तर्गत तीन कमीजें एक साथ खरीदने पर दुकानदार कुछ छूट देता है। एक ग्राहक ने योजना के अन्तर्गत 6 कमीजें खरीदी और कुल 4694 रुपए दुकानदार को दिए। ग्राहक को कितनी छूट मिली?
(1) 350
(2) 200
(3) 300
(4) 400
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित मे से कौन एक संघ शासित क्षेत्र लक्षद्वीप की राजधानी है?
(1) सिल्वासा
(2) कवरती
(3) आइजोल
(4) दमन
Show Answer/Hide
17. 5.5 – 7/2 = ?
(1) 2.5
(2) 3.0
(3) 3.5
(4) 2.0
Show Answer/Hide
18. पंचायत समिति का अधिशासी अधिकारी और इसके शासन का प्रमुख कौन होता है?
(1) पटवारी
(2) प्रखण्ड विकास अधिकारी
(3) तहसीलदार
(4) उपप्रभागीय मजिस्ट्रेट
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत ‘ रूकना नहीं’ के लिए लगाया जाता है?
Show Answer/Hide
20. किसी वाहन से अपना वाहन आगे निकालने के लिए हमें कहाँ से जाना चाहिए?
(1) दायीं ओर से
(2) बायीं ओर से
(3) सँकरे पुल से
(4) रेलवे क्रॉसिंग से
Show Answer/Hide