21. आपको तीन परखनलियाँ दी गई हैं। उनमें से एक में आसुत जल है और अन्य दो में से एक में अम्लीय विलयन तथा दूसरे में क्षारीय विलयन है। इनमें से किसमें लाल लिटमस नीला हो जाएगा ?
(A) आसुत जल
(B) अम्ल
(C) क्षार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. ऐसीटिक अम्ल की गंध किसके समान होती है ?
(A) सिरका
(B) टमाटर
(C) मिट्टी का तेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. शुष्क HCl गैस, शुष्क लिटमस पत्र का रंग क्यों नहीं बदलती ?
(A) HCI गैस निर्जलीकरण एजेंट के रूप में कार्य करती है।
(B) सूखी HCI गैस की उपस्थिति में नीला लिटमस सूख जाता है।
(C) कोई H3O+ आयन मौजूद नहीं होंगे। लिटमस केवल H3O+ आयन की उपस्थिति में रंग बदलता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. विषम का पता लगाइए।
(A) फल का पकना
(B) सीमेंट की सेटिंग
(C) कोयले का जलना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
All are chemical changes and all are also exothermic. So there is no difference.
25. हीरे और ग्रेफाइट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) उनकी विद्युत् चालकता समान होती है।
(B) उनके पास समान क्रिस्टल संरचना है।
(C) उनके पास समान डिग्री की कठोरता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. किसमें परिवर्तन के कारण रंध्र खुलते या बंद होते हैं ?
(A) कोशिकाओं में न्यूक्लियस की स्थिति
(B) कोशिकाओं की प्रोटीन संरचना
(C) कोशिकाओं में पानी की मात्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. क्लोरोफिल सूर्य के प्रकाश के ______ तरंगदैर्ध्य को अवशोषित करता है।
(A) लाल और नीले
(B) हरे और नीले
(C) हरे और लाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन-सा मेल सही नहीं है?
(A) पर्णवृंत पत्ती को तने से जोड़ता है।
(B) आधार के पास शाखाओं के साथ मोटा, कठोर तना पेड़
(C) कमजोर तना जो सीधा खड़ा नहीं हो सकता लता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. सक्शन पुल के कारण पेड़ों में पानी बहुत ऊँचाई तक पहुँच जाता है, जिसका कारण है
(A) वाष्पीकरण
(B) अवशोषण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन-सा क्लोरोप्लास्ट का एक लक्षण है, जो उसे स्व-प्रतिकृति के योग्य बनाता है?
(A) डी० एन० ए० और आर० एन० ए० दोनों की उपस्थिति
(B) केवल डी० एन० ए० की उपस्थिति
(C) आर० एन० ए० की अनुपस्थिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. शब्द ‘DIARY’ के अक्षरों से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं, चाहे उनके अर्थ हों या ना हों ?
(A) 24
(B) 5
(C) 10
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या को चुनिए :
44 | 49 | 37 |
52 | ? | 41 |
58 | 35 | 53 |
(A) 66
(B) 56
(C) 77
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. दी गई श्रृंखला में समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
15, 20, 32, 62, 118, 248, ?
(A) 428
(B) 322
(C) 368
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. किसी कूट भाषा में यदि FASTER को 2229212319 लिखते हैं और MONK को 15161412 लिखते हैं, तो GUIDE को इस भाषा में कैसे लिखेंगे?
(A) 192019423
(B) 212219523
(C) 222119522
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. एक आयत का क्षेत्रफल 30 वर्ग से० मी० है और परिमाप 26 से० मी० है। इसकी भुजाएँ (से० मी० में) हैं
(A) 10, 3
(B) 5, 6
(C) 2, 15
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. एक दुकानदार किसी वस्तु पर 10% की छूट देता है जिसका अंकित मूल्य ₹400 है। यदि जी० एस० टी० लेता है, तो उस वस्तु का वह 10% अंतिम मूल्य क्या है ?
(A) ₹380
(B) ₹400
(C) ₹396
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित शब्दों को तार्किक और सार्थक क्रम में सजाइए:
1. उपराष्ट्रपति
2. राष्ट्रपति
3. अध्यक्ष
4. प्रधानमंत्री
5. सांसद
(A) 5, 1, 2, 3, 4
(B) 4, 2, 1, 3, 5
(C) 2, 1, 4, 3, 5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. रेशमा अपनी संपत्ति का एक-चौथाई एक धर्मार्थ संगठन को देती है और बची हुई संपत्ति को अपने तीन बच्चों में बराबर बाँटती है। प्रत्येक बच्चे को मिलने वाली संपत्ति का भाग है
(A) आधा
(B) एक-चौथाई
(C) दो-तिहाई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) प्रत्येक वर्ग एक समचतुर्भुज होता है।
(B) प्रत्येक वर्ग एक आयत होता है।
(C) प्रत्येक समचतुर्भुज एक समांतरचतुर्भुज होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Every square is a rectangle and also rhombus. Every rhombus is a parallelogram. So all statements are correct and none is false.
40. कुछ सदस्यों के एक परिवार में B कहता है कि R मेरी बहन A की पुत्री है, जो 7 की इकलौती पुत्री है। X, T और Z की संतान है, जो H की दादी / नानी है। K, M की माँ है, जो H की इकलौती बहन है। X अविवाहित है। यदि S, 4 की जीवनसाथी है, तो K का S से किस प्रकार का संबंध है?
(A) बहनोई / देवर / साला
(B) भाभी / ननद / साली
(C) बहनोई / देवर / साला की पत्नी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Best explanation
Dowanload karana hai
बहुत सारा question गलत है इसमें।
कृपया गलत प्रश्नों के उत्तर बताने की कृपया करें .
BAHUT NHI, 1 GALAT HAI
I LIKE
I LIKE
MOST IMPORANT QUESTION WITH ANSWER.
Ab tk ka best platform.❤️❤️..thanks
बहुत सारा question गलत है इसमें।
कृपया गलत प्रश्न बताने की कृपया करें.