BPSC 68th CCE Prelims Exam 12 Feb 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
BPSC 68th CCE Prelims Exam 12 Feb 2023 (Answer Key)

BPSC 68th CCE Prelims Exam 12 Feb 2023 (Official Answer Key)

121. चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के हाल ही में लॉन्च किए गए अंतिम मॉड्यूल का नाम क्या है ?
(A) मेंगटियन
(B) तियान्हे
(C) वेंटियन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है, जो पिछले 38 वर्षों में पहली बार फूटा था ?
(A) हलेअकाला
(B) माउंट सेंट हेलेंस
(C) मौना लोआ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. इनमें से किसे हाल ही में उनके उपन्यास, द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा के लिए 2022 का बुकर पुरस्कार मिला?
(A) शेहान करुणातिलक
(B) माइकल ओंडाटजे
(C) प्रदीप मैथ्यू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह, 2022 की थीम क्या थी?
(A) अंतरिक्ष और निरंतरता
(B) अंतरिक्ष में औरतें
(C) उपग्रह जीवन को बेहतर बनाते हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. निम्नलिखित में से किस लैबोरेटरी ने दिसंबर 2022 में एक ऐतिहासिक नाभिकीय संलयन सफलता का दावा किया था?
(A) लॉस अलामोस नैशनल लैबोरेटरी
(B) लॉरेंस लिवरमोर नैशनल लैबोरेटरी
(C) ओक रिज नैशनल लैबोरेटरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. कोलिन्स डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द इयर 2022 निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) Lawfare
(B) Permacrisis
(C) Carolean
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. निम्नलिखित में से किस देश ने सेनेगल के साथ मिलकर COP27 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सूखा लचीलापन गठबंधन का शुभारंभ किया?
(A) स्पेन
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. भारत में पहली बार किस देश के दूतावास ने ‘निहोन्शु’ के लिए जी० आइ० टैग के लिए आवेदन किया था?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) जापान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यह घोषणा की कि उसने अपने EQUULEUS अंतरिक्ष यान को आगे बढ़ाने के लिए भाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया है?
(A) जाक्स (JAXA)
(B) नासा (NASA)
(C) सुपारको (SUPARCO)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. अक्तूबर 2022 में लॉन्च किए गए टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट का क्या नाम है?
(A) पेपर
(B) ऑप्टिमस
(C) ऐटलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा बिहार में अधिकतम जिलों से लगती है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. निम्नलिखित में से कौन-सा भागलपुर से मिर्जा बेडकी की ओर रेलमार्ग में बिहार का अंतिम रेलवे स्टेशन है?
(A) कहलगाँव रेलवे स्टेशन
(B) पीरपंती रेलवे स्टेशन
(C) अम्मापाली रेलवे स्टेशन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. बिहार में खनिज उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रोहतास में पायराइट का सर्वाधिक भंडार है।
2. चूना पत्थर कैमूर (भभुआ), मुंगेर एवं रोहतास जिलों में पाया जाता है।
3. जमुई जिले में सोने के भंडार पाए जाते हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/है?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 3
(C) केवल 1 और 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

134. बिहार में बहने वाली पवित्र नदी फल्गू निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम से बनती है?
(A) मोहाना और लीलाजन नदी
(B) लीलाजन और सोन नदी
(C) सोन और मोहाना नदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. बिहार में निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहली बार चाय बागानों की स्थापना की गई?
(A) सुपौल
(B) ठाकुरगंज
(C) बहादुरगंज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. बिहार के निम्नलिखित जिलों का आरोही दशकीय जनसंख्या वृद्धि (2001-2011 ) के अनुसार सही क्रम चुनिए ।
(A) किशनगंज < मधेपुरा < सीवान
(B) सीवान < किशनगंज < मधेपुरा
(C) मधेपुरा < किशनगंज < सीवान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. बिहार में कृषि आधारित उद्योगों में किस खाद्य उद्योग का प्रभुत्व है?
(A) गन्ना उद्योग
(B) अनाज-आधारित उद्योग
(C) दाल उद्योग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. अटॉक में अपनी पहाड़ी यात्रा के अंत में सिंधु नदी अफगानिस्तान की किस नदी से जुड़ती है ?
(A) हेलमंद नदी
(B) अमु दरिया
(C) काबुल नदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व में सुप्रचारित वन्यजीव अभियान है, जिसे 1973 में शुरू किया गया था?
(A) सुंदरबन परियोजना
(B) प्रोजेक्ट टाइगर
(C) लायन प्रोजेक्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. क्षोभमंडल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इसकी औसत ऊँचाई 13 कि० मी० है।
(B) यह वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
(C) इस परत का तापमान ऊँचाई के साथ बढ़ता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!