41. भारत में जिला स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) जिला फोरम उन शिकायतों पर विचार करता है। जहाँ वस्तुओं या सेवाओं का मूल्य पचास लाख रुपए से अधिक नहीं होता है।
(B) राज्य सरकार यदि उचित समझे तो एक जिले में एक से अधिक जिला फोरम की स्थापना कर सकती है।
(C) जिला फोरम के सदस्यों में से एक महिला होगी।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Pecuniary jurisdiction was amended from 1 crore to 50 lakhs in Dec 2021, so no statement is incorrect.
42. एक पंचायत समिति किस स्तर पर एक पंचायती राज संरचना का संचालन करती है?
(A) ब्लॉक स्तरीय निकाय
(B) जिला स्तर
(C) ग्राम पंचायत स्तर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से किसे समुदाय विकास के पहले कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया था ?
(A) सहयोग आन्दोलन
(B) राष्ट्रीय विस्तार सेवा
(C) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में लिखा हुआ ‘कानून के समक्ष समानता’ किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) यू० एस० ए०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा ?
(A) 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन
(B) 1 वर्ष 10 माह और 12 दिन
(C) 2 वर्ष 10 माह और 5 दिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. राज्य का मंत्रिपरिषद् सामूहिक तौर पर किसके प्रति उत्तरदायी है?
(A) विधान सभा
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
73वें संशोधन के बाद विकेन्द्रीकरण किया गया
1. निर्णय लेने की शक्तियों का
2. पूर्ण व्यवस्था का
3. न्यायिक शक्तियों का
4. प्रशासनिक शक्तियों का
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
(A) केवल 2, 3 और 4
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. राज्य सभा में प्रतिनिधित्व में शामिल हैं।
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य
(B) नागरिको द्वारा सीधे चुने गए सदस्य
(C) अप्रत्यक्ष रूप से नागरिकों द्वारा उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से चुने गए सदस्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किसका संबंध भारत के सर्वोच्च न्यायालय से है ?
(A) कॉलेजियम प्रणाली
(B) अपीलीय अधिकार क्षेत्र
(C) मूल अधिकार क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम कितनी आयु होना आवश्यक है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. वर्ष 2020-2022 के लिए सबसे कम महिला कार्यबल भागीदारी दर कितने प्रतिशत पर बिहार में दर्ज की गई?
(A) 7% ग्रामीण क्षेत्रों में और 9.1% शहरी क्षेत्रों में
(B) 4% ग्रामीण क्षेत्रों में और 6.5% शहरी क्षेत्रों में
(C) 6% ग्रामीण क्षेत्रों में और 8.1% शहरी क्षेत्रों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. अधिकतम कर उद्योग किस जिले में हैं?
(A) किशनगंज
(B) दरभंगा
(C) पूर्णिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Question doesn’t specify such a district amongst given (following) 3 districts only or all districts in Bihar or in India. So it should be deleted.
53. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 24 नवम्बर, 2021 को प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण 5 के अनुसार, बिहार के लिंग अनुपात में काफी अच्छा सुधार हुआ है। यह 2015-2016 में ______ से बढ़कर 2020-2022 में ______ हो गया है।
(A) 1030, 1050
(B) 1062, 1090
(C) 1040, 1070
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण ( 2021-2022 ) के अनुसार, 2020-2021 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी० एस० डी० पी०) की वृद्धि दर कितनी रही?
(A) 2.5%
(B) 3%
(C) 2%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिहार की अर्थव्यवस्था मामले में सही है ?
(A) अर्थव्यवस्था का व्यावसायिक ढाँचा ऊपर से स्थिर है।
(B) भारत में सबसे कम विकास दर में से एक है जो 2.5% है।
(C) बिहार में अधिकतर प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. एस० ई० जेड० अधिनियम, 2005 के उद्देश्य क्या हैं?
1. अतिरिक्त आर्थिक गतिविधियों का उत्पादन
2. वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा
3. रोजगार निर्माण
(A) केवल 1 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. कृषि विपणन प्रणाली में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अपनाया गया नीतिगत उपाय क्या है?
(A) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी० डी० एस० )
(B) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम० एस० पी० )
(C) बफर स्टॉक का रखरखाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. किस समिति ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 को अधिनियमित करने का सुझाव दिया ?
(A) विजय केलकर समिति
(B) रंगराजन समिति
(C) एस० वी० एस० राघवन समिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
. सूची-I – सूची -II
a. धूसर क्रांति – 1. प्याज का उत्पादन
b. गुलाबी क्रांति – 2. टमाटर और मांस उत्पादन
c. रजत क्रांति – 3. अंडे का उत्पादन
d. लाल क्रांति – 4. उर्वरक (फर्टिलाइज़र)
. a b c d
(A) 1 4 2 3
(B) 4 1 3 2
(C) 3 1 4 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना, मानव संसाधन विकास पर केन्द्रित थी ?
(A) पंचम
(B) प्रथम
(C) तृतीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Best explanation
Dowanload karana hai
बहुत सारा question गलत है इसमें।
कृपया गलत प्रश्नों के उत्तर बताने की कृपया करें .
BAHUT NHI, 1 GALAT HAI
I LIKE
I LIKE
MOST IMPORANT QUESTION WITH ANSWER.
Ab tk ka best platform.❤️❤️..thanks
बहुत सारा question गलत है इसमें।
कृपया गलत प्रश्न बताने की कृपया करें.