81. भारत के अद्यतन निर्यात-आयात व्यापार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. भारत के निर्यात में कपड़ा क्षेत्र का 21 प्रतिशत तथा रल एवं आभूषण का 17 प्रतिशत योगदान है।
II. पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अमरीका संयुक्त रूप से भारत के निर्यात में 53 प्रतिशत तथा उसके आयात में 40 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं।
III. लैटिन अमरीका, उप-सहारीय अफ्रीकी तथा मध्य-पूर्व के देश भारतीय निर्यात व्यापार के लिए सर्वाधिक सम्भाव्य बाजार प्रस्तुत करते हैं।
IV. विश्व निर्यात में भारत की भागीदारी 2 प्रतिशत से कुछ अधिक है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
(a) I तथा II
(b) II, III तथा IV
(c) III तथा IV
(d) I, II तथा III
Show Answer/Hide
82. बिहार में सिंचाई के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बिहार के रोपित कुल (Sown area) क्षेत्रफल का लगभग 46 प्रतिशत सिंचित है।
(b) बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30 प्रतिशत नहरों तथा 39 प्रतिशत नलकूपों द्वारा सिंचित है
(c) नहरों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिम चम्पारण, रोहतास तथा मुंगेर जिलों में मिलता है
(d) नलकूपों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज तथा खगड़िया जिलों में मिलता है
Show Answer/Hide
83. भारत की जनसंख्या विशेषताओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. 1991-2001 दशक में जनसंख्या की वृद्धि लगभग 21 प्रतिशत की दर से हुई।
II. वर्ष 1991 की अपेक्षा 2001 में पुरुष व महिला साक्षरता का अन्तर बढ़ गया।
III. 2001 की जनगणना के अनुसार देश में 35 ऐसे बड़े नगर हैं जिनमें कुल नगरीय जनसंख्या की लगभग 48 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
IV. 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
(a) I तथा II
(b) II तथा II
(c) I तथा IV
(d) II, III तथा IV
Show Answer/Hide
84. सूची-1 (कृषि-जलवायविक क्षेत्रों) को सूची-II (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I: (कृषि-जलवायविक क्षेत्र) सूची – II :(बिहार का प्रतिशत क्षेत्रफल)
(a) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार का मैदान 1. 29.87%
(b) दक्षिण बिहार का मैदान 2 23.71%
(c) छोटानागपुर का पठार 3. 26.14%
(d) छोटानागपुर की पहाड़ियां 4. 20.28%
कूट :
. A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
85. बिहार की लगभग 55 प्रतिशत जनसंख्या परम निर्धनता में रहती है, क्योंकि
I. बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों, वर्तमान एवं सम्भाव्य दोनों का अभाव है।
II. भारत में बिहार की सकल प्रजनन (Total fertility) दर तीव्रतम है।
III. बिहार की कृषि-जलवायविक (Agroclimatic) दशाएं नितान्त प्रतिकूल हैं।
IV. बिहार के पास गुणवत्तायुक्त ढांचागत सुविधाओं तथा व्यापारानुकूल वातावरण का अभाव है।
इन कारणों में से कौन-से सही हैं?
(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) II तथा IV
(d) I, III तथा IV
Show Answer/Hide
86. सूची-I (प्राकृतिक आपदाओं) को सूची-II (प्रदेशों) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची – I: (प्राकृतिक आपदाएं) सूची-II: (प्रदेश)
(a) बाढ़ 1. हिमालय का गिरिपाद (Foothill) क्षेत्र
(b) भूकम्प 2. झारखंड तथा उत्तरी उड़ीसा
(c) सूखा 3. उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मैदान
(d) चक्रवात 4. मध्य-पूर्वी भारत
कूट :
. A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 1 4
(d) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
87. बिहार के विविध भौगोलिक पक्षों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. बिहार के घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान लगभग 67 प्रतिशत है।
II. बिहार में रेशम उद्योग 1,50,000 से अधिक लोगों को स्वरोजगार (Self employment) प्रदान करता
II. बिहार में प्रतिवर्ष लगभग 47 लाख एकड़ भूमि बाढ़ग्रस्त हो जाती है, जबकि 10 लाख एकड़ सदैव जलाक्रांत (Water-logged) बनी रहती है।
IV. बिहार के 85 से 90 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में प्रत्येक के पास 5 एकड़ से कम जमीन है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
(a) II तथा IV
(b) I तथा II
(c) II तथा III
(d) III तथा IV
Show Answer/Hide
88. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
(a) दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान, सारण
(b) सीवान, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर
(c) सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान
(d) दरभंगा, सारण, सीवान, समस्तीपुर
Show Answer/Hide
89. सूची-I (राष्ट्रीय राजमार्गों के लक्षणों) को सूची-II (राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची – I(राष्ट्रीय राजमार्गों के लक्षण) सूची-II ( राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या)
(A) बिहार से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 1. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग, जो बिहार से नहीं गुजरता 2. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87
(C) बिहार में सर्वाधिक लम्बाई वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2
(D) प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग जो बिहार के लिए नहीं है 4. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31
कूट :
. A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 4 2 3 1
(c) 1 3 2 4
(d) 2 4 1 3
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौन-से समूह की नदियां बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाती हैं?
(a) कमला, सोन ओर बागमती
(b) बूढी गण्डक, कोसी और गंगा
(c) कर्मनाशा, गण्डक, और घाघरा
(d) उत्तरी कोयल, अजय और पुनपुन
Show Answer/Hide
91. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ______ में आरम्भ की गई थी।
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
92. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary sector) का अंश
(a) पहले घटता है, तत्पश्चात् बढ़ता है
(b) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात् घटता है
(c) बढ़ता जाता है
(d) स्थिर रहता है
Show Answer/Hide
93. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं?
(a) 2
(b) 10
(c) 12
(d) 15
Show Answer/Hide
94. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साक्षरता में राष्ट्रीय औसत से नीचे है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
95. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) केन्द्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) जिला न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग
Show Answer/Hide
96. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
(a) चौथी
(b) पांचवीं
(c) छठवीं
(d) आठवीं
Show Answer/Hide
97. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22
Show Answer/Hide
98. दूसरी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसने तैयार की थी?
(a) बी.एन. गाडगिल
(b) वी.के.आर.वी. राव
(c) पी.सी. महालनोबिस
(d) सी.एन. वकील
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
(a) भारत के सभी न्यायालयों को
(b) संसद को
(c) राष्ट्रपति को
(d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान (Mini Constitution) कहा गया था?
(a) 42वां
(b) 44वां
(c) 46वां
(d) 50वां
Show Answer/Hide
Plz explanation of questions no 143
Kindly request to you sir