41. अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय संसद के दोनों सदनों के प्रतिनिधिमण्डल जिसने जनवरी, 2003 में चीन का दौरा किया, में कुल सदस्य थे
(a) 22
(b) 12
(c) 16
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. भारत के वित्त मन्त्री हैं
(a) जसवन्त सिंह
(b) यशवन्त सिन्हा
(c) पी. चिदम्बरम
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) रजिया
(d) बलबन
Show Answer/Hide
44. ग्रुप-7 धनी देशों की फ्रांस के दिएवाइल ‘Deauville’ में बैठक हुई
(a) मार्च, 2003 में
(b) अप्रैल, 2003 में
(c) मई, 2003 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में फरवरी, 2005 में चुनाव नहीं हुए?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) झारखण्ड
(d) पंजाब
Show Answer/Hide
46. कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) कश्मीर
(d) राजगृह
Show Answer/Hide
47. अक्टूबर, 2003 में जो आशियान (ASEAN) की दूसरी शिखर बैठक हुई, उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया
(a) प्रधानमंत्री ने
(b) राष्ट्रपति ने
(c) उपराष्ट्रपति ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. फरवरी, 2005 के राज्य विधान मण्डल के चुनाव हुए
(a) एक चरण में
(b) चार चरणों में
(c) दो चरणों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) ऋग्वेद
(c) पुराण
(d) इण्डिका
Show Answer/Hide
50. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुए
(a) 9 अक्टूबर, 2004
(b) 10 नवम्बर, 2004
(c) 8 सितम्बर, 2004
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. बिहार में फरवरी, 2005 का अन्तिम चरण का चुनाव हुआ
(a) 93 सीटों के लिए
(b) 83 सीटों के लिए
(c) 73 सीटों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. ‘हर्षचरितम्’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) कालिदास
(b) बाणभट्ट
(c) विष्णुगुप्त
(d) परिमलगुप्त
Show Answer/Hide
53. चीन के सर्वोच्च नेता हैं
(a) जियांग जमीन
(b) हू जिनताओ
(c) माओ जेदंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. न्यायमूर्ति यू.सी. बनर्जी आयोग का गठन किया गया
(a) 2002 के गोधरा घटना की जांच के लिए
(b) सिख दंगों की जांच के लिए
(c) चारा घोटाले की जांच के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(a) विशाखदत्त
(b) कौटिल्य
(c) बाणभट्ट
(d) कल्हण
Show Answer/Hide
56. भारत के प्रधानमन्त्री मुख्य हैं
(a) राज्य सरकार के
(b) केन्द्रीय सरकार के
(c) राज्य तथा केन्द्रीय सरकार दोनों के
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. इस वर्ष (2005 ई.) के गणतंत्र दिवस समारोह में किस देश के शासक मुख्य अतिथि थे?
(a) चीन
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
Show Answer/Hide
58. नौकरशाही (Bureaucracy) का कार्य है
(a) सरकार की नीतियों को लागू करना
(b) प्रशासन चलाना
(c) मन्त्रियों की सहायता करना
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
59. गोवा मन्त्रिमण्डल बर्खास्त किया गया
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) मुख्यमंत्री द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी
(a) राजा राममोहन राय द्वारा
(b) महात्मा गांधी द्वारा
(c) स्वामी विवेकानन्द द्वारा
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा
Show Answer/Hide
Plz explanation of questions no 143
Kindly request to you sir