BPSC 48 - 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

101.20 सूत्रीय कार्यक्रम गरीबी निवारण के लिए किसने दिया था?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) आई.के. गुजराल
(c) मोरारजी देसाई
(d) इन्दिरा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102.किस राज्य से ज्यादा संख्या में आई.ए.एस. अधिकारी हैं?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103.सुवर्ण अंकुश कानून किसने दिया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) मोरारजी देसाई
(d) डा. मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104.आई.पी.सी. का अर्थ
(a) इन्डियन पेट्रोलियम कोड
(b) इन्डियन पिनल कोड
(c) इन्डियन प्रोपाराइटरशिप कोड
(d) इंडियन पार्ट कोड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105.सरकार की ओर से निम्न में से एक जाति को धार्मिक यात्रा के लिए सब्सिडी मिलती हैं
(a) ईसाई को
(b) सिक्ख को
(c) मुसलमान को
(d) जैन को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) डॉ. सी. रंगराजन
(b) डॉ. विमल जालान
(c) डॉ. वाई वी रेड्डी
(d) डॉ. अब्दुल कलाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. चौरी-चौरा किसके लिए विख्यात है?
(a) पर्वतीय प्रवार स्थल
(b) स्वातंत्र्य संग्राम
(c) गाढ़ा जंगल
(d) श्री परशुराम की जन्मभूमि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. बारहवें वित्त आयोग के प्रमुख कौन थे?
(a) श्री महावीर त्यागी
(b) डॉ. राकेश मोहन
(c) श्री चन्द्रबाबू नायडू
(d) डॉ. सी. रंगराजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. जिला ग्राहक संस्थान कितने रुपये मुकदमा का व्यवहार करते हैं?
(a) ₹50 लाख एक
(b) ₹10 लाख एक
(c) ₹30 लाख एक
(d) ₹75 लाख एक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. उत्तर बिहार विख्यात है
(a) कृषि समृद्धि
(b) भारी उद्योग
(c) बाढ़ग्रस्तता
(d) अकाल ग्रस्तता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. नीचे दिए गए शहरों में एक इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क के बारे में सुप्रसिद्ध है
(a) बैंगलूरू
(b) मैसूर
(c) अहमदाबाद
(d) मुम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. भारत के किस अर्थशास्त्री ने नोबेल पुरस्कार जीता है?
(a) डॉ. जगदीश भगवती
(b) डॉ. डी.टी. लाकड़ावाला
(c) डॉ. अमर्त्य कुमार सेन
(d) डॉ. मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. श्वेत क्रांति का अर्थ है
(a) डेयरी का सघन विकास
(b) मछलियों का विकास
(c) फसलों का विकास
(d) फलों का विकास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) वाशिंगटन डी.सी.
(b) लंदन
(c) जेनेवा
(d) स्टॉकहोम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. बिहार में कौन-सी नदी बहती है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) कावेरी
(d) महानदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. विद्युतधारा को नापने के काम आने वाले उपकरण को कहते हैं
(a) एनिमोमीटर
(b) अमीटर
(c) अल्टीमीटर
(d) बैरोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. विश्व के किस देश में सर्वप्रथम कागज के नोट प्रजा के लिए आरंभ किए गए थे?
(a) मलेशिया में
(b) यू.के. में
(c) ताइवान में
(d) चीन में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. बिहार राज्य किसके लिए सुप्रसिद्ध है
(a) धोखा
(b) ज्यादा खर्चा करना
(c) लोभी प्रजा
(d) सरलता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119.सूची – I बिहार के शहर के साथ सूची – II को ऐतिहासिक स्थल के साथ सुमेलित करें
.   सूची – I           सूची – II

A. मोतिहारी         1. महात्मा गांधीजी ने स्वाधीनता आंदोलन शुरू किया
B. मुजफ्फरपुर     2. टाटा स्टील प्लांट
C. पटना               3. बिहार यूनिवर्सिटी
D. जमशेदपुर      4. बिहार की राजधानी
कूट
.   A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. टिस्को प्लान्ट झारखंड में किसके नजदीक है?
(a) राँची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) टाटानगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!