11. स्कर्वी रोग किस अंग में होता है ?
(A) केश
(B) चर्म
(C) यकृत (जिगर)
(D) नेत्र
Show Answer/Hide
12. सबसे तेजीसे बढ़ने वाला पौधा कौन-सा है ?
(A) सुपारी
(B) आम
(C) यूकेलिप्टस
(D) नारियल
Show Answer/Hide
13. बिना बीज के फलों को विकसित करने की विधि है
(A) टिशू-कल्चर
(B) संकरण-क्रिया
(C) क्लोनीय वरण
(D) शुद्ध वंशक्रम वरण
Show Answer/Hide
14. समुद्री शैवाल में क्या होता है ?
(A) क्लोराइड
(B) आयोडाइड
(C) लोहा
(D) जस्ता
Show Answer/Hide
15. जब कोई बाहरी पदार्थ, मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?
(A) लाल रुधिर कणिकाएँ
(B) श्वेत रुधिर कणिकाएँ
(C) रुधिर बिम्बाणु
(D) जीव-द्रव्य (प्लाज्मा)
Show Answer/Hide
16. ‘एथलीट्स फुट’ रोग का कारण क्या होता है ?
(A) जीवाणु संक्रमण
(B) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)
(C) विषाणु (वाइरस)
(D) कवक (फंगस)
Show Answer/Hide
17. मानव-जाति वनस्पति-विज्ञान, वनस्पति-विज्ञान की वह शाखा है, जिसका अध्ययन क्षेत्र है
(A) फसलों के पौधे
(B) पुराने व विलुप्त पोधे
(C) ईथर बनानेवाले पौधे
(D) जनजातीय औषधि से संबंधित पौधे
Show Answer/Hide
18. सपाट-अस्थियाँ कहाँ होती हैं ?
(A) टांगों में
(B) छाती में
(C) खोपड़ी में
(D) गर्दन में
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी प्रोटोजोआ द्वारा पैदा होती है ?
(A) सर्दी (कॉमन कोल्ड)
(B) निमोनिया
(C) मलेरिया
(D) विसूचिका (हैजा)
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन-सी मद विटामिन है ?
(A) केरोटिन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) इंसुलिन
(D) ऐड्रीनलिन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|