Biology MCQ

Biology MCQ Part – 5

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 5

 

1. ‘गति प्रेरक’ (पेसमेकर) निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रक्त के थक्के जमने का कारण है
(A) श्राम्बिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) पेक्टिन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. सबसे बड़ा, उड़ने में असमर्थ, पक्षी जो तेज गति से दौड सकता वह है
(A) पेंग्विन
(B) किवी
(C) शुतुरमुर्ग (ऑस्ट्रिच)
(D) ऐमू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कान की कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. चूहों के विष का रासायनिक नाम है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) पोटैशियम सायनाइड
(C) लेड नाइट्रेट
(D) जिंक फॉस्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकनेवाला विटामिन है
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रंथि (Gland) नहीं है ?
(A) थाइरॉयड
(B) जठर (आमाशय)
(C) यकृत (जिगर)
(D) अग्न्याशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति, निरापद कौन-से रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान दे सकता है?
(A) A तथा O
(B) B तथा O
(C) A तथा AB
(D) B तथा AB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. मानव शरीर में श्वसन कार्य का केन्द्रीय नियंत्रण कहाँ से होता है ?
(A) प्रमस्तिष्क (सेरेबम)
(B) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम)
(C) मेडुला ऑब्लगेटा
(D) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जीवाण्वीय रोग (Bacterial Disease) किसमें पाए जाते हैं ?
(A) पौधे
(B) पशु
(C) मानव
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop