Biology MCQ

Biology MCQ Part – 1

/

11. कचरे का सवत्तिम निपटान प्रविधि है –
(A) वमीकल्चर
(B) इनसिनेरेशन
(C) भूमि के भरने में
(D) जला देने में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ?
(A) पैरों में
(B) हाथ में
(C) मुँह में
(D) डंक में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. जीवाणु (Bacteria) के निराकरण के लिए जिस प्रकाश-किरण का परखनली के अन्दर वैकृत्र प्रयोगशाला में प्रयुक्त किया जाता है, उसका नाम क्या है?
(A) एक्स-किरण
(B) अवरक्त किरण
(C) सूक्ष्म तरंग विकिरण
(D) पराबैंगनी विकिरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ हैं ?
(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. एक प्रौढ मानव में औसत की गिनती में हदुस्पन्द (Heart beats) की संख्या का परिसर कितना होगा ?
(A) 60-65
(B) 66-70
(C) 71-80
(D) 85-90

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. आहार-नाल (Alimentary canal) में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है ?
(A) ग्लूकोस
(B) गैलक्टोस
(C) मालटोस
(D) आइसोमालटोस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. केंचुआ की कितनी आँखें होती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) बहुत
(D) कोई नेत्र नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘एक्यूपंक्चर’ (Accupuncture) क्या है?
(A) हृदय का एक रोग
(B) ट्यूब और टायर की सफाई
(C) सुइयों के माध्यम से उपचार विधि
(D) एक उपज संवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. कुछ वायरसों में आर. एन. ए. होती है, परन्तु डी. एन. ए. नहीं इससे क्या पता चलता है?
(A) वायरस में प्रतिकृत नहीं होती
(B) इन वायरसों की वंशागत जानकारी नहीं
(C) आर. एन. ए. आनुवंशिकी जानकारी को वायरसों में सम्प्रेषित करती है।
(D) न्यूक्लीक अम्ल को क्रिस्टलीकृत किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. वायुगृहिकों (Air cavities) की उपस्थिति किसका अनुकूलन है ?
(A) मरुपादप
(B) वृक्ष
(C) जलपादप
(D) समोभिद्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!