41. यदि 2nC3 : nC2 = 12 तब n का मान होगाः
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Click to show/hide
42. 7, 7, 7, 7, 7 का प्रसारण होगाः
(a) 7
(b) 0
(c) 2
(d) 7.5
Click to show/hide
43. दिया है log2 = 0.30103 तब log 5 होगा.
(a) 0.2301
(b) 0.5302
(c) 0.720
(d) 0.6989
Click to show/hide
44. समीकरण 2x + 10 ≤ 02 का हल होगाः
(a) x ≥ – 8
(b) x ≥ – 5
(c) x ≥ -9
(d) x ≥ – 10
Click to show/hide
45. श्रेणी ½ + ⅚ + 7/6 ……………….. है।
(a) समांतर श्रेणी
(b) गुणोत्तर श्रेणी
(c) हरात्मक श्रेणी
(d) चरघातांकी श्रेणी
Click to show/hide
46. एक त्रिभुज के शीर्ष (1, 6), (3, 0) तथा (-3, 7) हैं, उसका वर्ग इकाई में क्षेत्रफल है।
(a) 10
(b) 25
(c) 30
(d) 40
Click to show/hide
47. दो रेखाओं 3x + y – 7 = 0 तथा x + 2y + 9 = 0 के बीच कोण होगा:
(a) 60°
(b) 45°
(c) 30°
(d) 90°
Click to show/hide
48. यदि tan60° = √3 , तो sec 60° का मान है।
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Click to show/hide
49. एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 वर्ग इकाई है। इसके व्यासों के समीकरण 2x-3y + 12 = 0 तथा x + 4y – 5 = 0 हैं। वृत्त की त्रिज्या है:
(a) 8 इकाई
(b) 7 इकाई
(c) 6 इकाई
(d) 5 इकाई
Click to show/hide
50. बिहार से लोक सभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(a) 20
(b) 30
(c) 35
(d) 40
Click to show/hide
51. टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है।
(a) संक्रामक रोगों के
(b) वायु-जन्य रोगों के
(c) जल-जन्य रोगों के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
52. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है।
(a) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
(b) वसा के रूप में
(c) प्रोटीन के रूप में
(d) ग्लाइकोजन के रूप में
Click to show/hide
53. जीवाणु की खोज किसने की?
(a) फ्रलेमिंग
(b) लेम्बल
(c) टेमिन
(d) ल्यूवेनहुक
Click to show/hide
54. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण हैं:
(a) अनुकूलन
(b) सहभागिरता
(c) उत्परिवर्तन
(d) बहुगुणसूत्रता
Click to show/hide
55. कीट-संवर्धन क्या है?
(a) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(b) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(c) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(d) कीटों को मारने का विज्ञान
Click to show/hide
56. सबसे छोटा जीव, जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है/है।
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) बैक्टीरियोफे
Click to show/hide
57. ओंकोजीन संबंधित हैं।
(a) तपेदिक से
(b) पीलिया से
(c) कर्क रोग से
(d) आंत्रज्वर से
Click to show/hide
58. सर्वप्रथम मानव का हृदय प्रत्यारोपण हुआ थाः
(a) अमेरिका में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) फ्राँस से
Click to show/hide
59. वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है।
(a) 1000 सी.सी.
(b) 1200 सी.सी.
(c) 200 सी.सी.
(d) 500 सी.सी.
Click to show/hide
60. माना f : R → R परिभाषित होता है f(x) = x2 – 3x + 2, तब f(f(S)) का मान होगाः
(a) 90
(b) 100
(c) 110
(d) 80
Click to show/hide
अत्यंत मनमोहक प्रश्न इस प्रश्न के लिए इस पेज के संपादक को कोटि कोटि धन्यवाद करता हु आगे इसी प्रकार के प्रश्नों का समावेश करते रहे बहुत आभार मान्यवर आपका।