बिहार PCS 2015 प्रारंभिक परीक्षा (56वीं-59वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र | TheExamPillar
Bihar PCS 2015

बिहार PCS 2015 प्रारंभिक परीक्षा (56वीं – 59वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र

121.बिहार के कौनसे स्थान में गांधीजी ने अपना प्रथम सत्याग्रह किया था?
(a) चम्पारण
(b) छपरा
(c) बेतिया
(d) पटना

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

122. 1920-22 के असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में प्रचलित मान्यताओं में से एक यह थी कि उनकी जीत होगी, क्योंकि गांधीः
(a) धर्म के/प्रतिक थे।
(b) एक निपुण राजनीतिज्ञ थे।
(c) को अंग्रेजों को हराने का तरीका पता था
(d) अंग्रेजी जानते थे

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

123. किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी?
(a) चौरी-चौरा
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) नागपुर सत्याग्रह
(d) राजकोट सत्याग्रह

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

124. 1922 में गया के इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(a) चितरंजन दास
(b) एस.एन. बनर्जी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) हकीम अजमल खान

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

125. किस क्षेत्र में राहुल सांस्कृत्यान 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?
(a) छपरा
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) पटना

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

126. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की मांग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा का गठन कियाः
(a) उनकी मृत्यु से ठीक पहले
(b) बहुत कम उम्र में
(c) 1930 के दशक में
(d) 1920 के दशक में

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

127. किसने ‘दुखी’ ‘दुखी आत्मा’ ‘दुखी हृदय’ जैसे छद्म नामों के तहत् लिखकर चम्पारण के किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला?
(a) पीर मुहम्मद मुनीस
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सहजानंद सरस्वती
(d) एस.एन. सिन्हा

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

128. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के क्रमशः सबसे करीबी वर्ष पहचानिएः
(a) 1915, 1914
(b) 1925, 1925
(c) 1928, 1925
(d) 1925, 1929

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

129. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
नेहरू रिपार्ट ………….. की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय था………..
(a) मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू, ब्रिटिश साम्राज्य का रिश्ता
(b) जवाहरलाल नेहरू, भारत में स्थानीय स्वशासन
(c) मोतीलाल नेहरू, भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं
(d) जवाहरलाल नेहरू, भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

130.निम्नलिखित में से कौन सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

131. 1857 में भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) वेलेजली
(b) डलहौजी
(c) कैनिंग
(d) मिन्टो

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

132. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने आदमी तथा पैसे से अंग्रेजों की मदद की।
(b) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने आदमियों से अंग्रेजों की मदद की, पैसे से नहीं।
(c) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने पैसे से अंग्रेजों की मदद की, आदमियों से नहीं
(d) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने अंग्रेजों का विरोध किया।

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

133. ‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
(a) बुल्ले शाह
(b) करम शाह
(c) यदुवेन्द्र सिंह
(d) स्वामी सहजानन्द

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

134. फराजी कौन थे?
(a) हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी
(b) दादू के अनुयायी
(c) आर्य समाज के अनुयायी
(d) मुस्लिम लीग के अनुयायी

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

135. रामोसी विद्रोह सही रूप में किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
(a) पश्चिमी भारत
(b) पूर्वी घाट
(c) पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी घाट

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

136. “वघेरा विद्रोह” कहां हुआ?
(a) सूरत
(b) पूना
(c) कालिकट
(d) बड़ौदा

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

137. “NEW Lamps with Old” लेख-श्रृंखला (1893-94) में ‘सर्वहारा-वर्ग’ के साथ सम्पर्क से बाहर होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की गई थी। इन लेखों का लेखक कौन था?
(a) अरविंद घोष
(b) ए.ओ. ह्यरूम
(c) जी.के. गोखले
(d) बी.जी. तिलक

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

138. बंग-भंग के बाद कौन सा आंदोलन शुरू हुआ था?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

139. मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) मास्को
(d) स्टुगार्ट

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

140. इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) श्रीमती एनी बेसेंट
(b) सुचेता कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इन्दिरा गांधी

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

1 Comment

  1. अत्यंत मनमोहक प्रश्न इस प्रश्न के लिए इस पेज के संपादक को कोटि कोटि धन्यवाद करता हु आगे इसी प्रकार के प्रश्नों का समावेश करते रहे बहुत आभार मान्यवर आपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!