बिहार PCS 2015 प्रारंभिक परीक्षा (56वीं-59वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र | TheExamPillar
Bihar PCS 2015

बिहार PCS 2015 प्रारंभिक परीक्षा (56वीं – 59वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र

61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. बैंक दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके अल्पकालिक उधार पर लेता है।
2. रेपो दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिवर्ज बैंक अपने ग्राहकों से उनके दीर्घकालिक उधार पर लेता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से गलत है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

62. किस वर्ष कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गई थी?
(a) 2002-03
(b) 2003-04
(c) 2005-06
(d) 2006-07

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. “वर्षा बीमा वर्षा बीमा योजना, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है।
2. यह योजना वर्ष 2007 के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानूसन अवधि में शुरू की गई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

64. भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है।
(a) सी.आर.आर. और एस.एल.आर. को कम करना
(b) बीमा क्षेत्र में निजी कम्पनियों का प्रवेश
(c) ब्याज दर का अविनियमन
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

65. प्रभावी राजस्व घाटा किस केन्द्रीय बजट में पेश किया गया?
(a) 2010-11
(b) 2011-12
(c) 2009-10
(d) 2012-13

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

66. ब्याज भुगतान एक आइटम हैः
(a) राजस्व व्यय का
(b) पूंजीगत व्यय का
(c) योजना व्यय का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

67. HDR-2014 के अनुसार भारत का मानव विकास सूचकांक रैंक है।
(a) 137
(b) 128
(c) 135
(d) 147

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

68. निम्नलिखित उपभोक्ता मूल्य सूचकांको पर विचार कीजिएः
1. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
2. कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
3. ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
4. शहरी गैर-श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
उपर्युक्त सूचकांकों में से कौनसा/से केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा संकलित किया जाता है/किए जाते हैं?
(a) केवल 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

69. निम्नलिखित में से किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के लिए अनुकूल था?
(a) 1970-71 और 1974-75
(b) 1972-73 और 1976-77
(c) 1972-79 और 1975-76
(d) 1971-72 और 1976-77

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)

70. वर्ष 2013-14 में भारत में तिलहनों का कुल उत्पादन क्या है?
(a) 34.32 मिलियन टन
(b) 43.34 मिलियन टन
(c) 20.89 मिलियन टन
(d) 30.72 मिलियन टन

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

71. कॉस्मिक किरणें
(a) आवेशित कण हैं।
(b) अनावेशित कण हैं।
(c) आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

72. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) आयरन (लोहा)
(d) पोटैशियम

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

73. वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराए गए बमों में कौनसा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)

74. निम्नलिखित में से कौन तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों में मिलता है?
(a) कार्बन
(b) कैल्सियम
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

75. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन सी गैस प्रयुक्त होती है:
(a) ब्यूटेन
(b) मिथेन
(c) प्रोपेन
(d) रेडॉन

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

76. लौंग पौधे के निम्नलिखित में से किस भाग से प्राप्त होते हैं?
(a) शुष्क पंत्तियां
(b) शुष्क बनें
(c) शुष्क बीज
(d) शुष्क पुष्प कली

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)

77. पादप कली हैं।
(a) एक भ्रूणीय टहनी
(b) एक भ्रूणीय पत्ती
(c) एक भ्रूणपोष
(d) एक बीज

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

78. डी.एन.ए को किसने अंतःपात्र में बनाया?
(a) आर्थर कोनबर्ग
(b) रॉबर्ट हुक
(c) एडवर्ड जेनर
(d) जोसेफ लिस्टर

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

79. तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कर्क रोग (Cancer) उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?
(a) तम्बाकू
(b) ऐल्कोहॉल
(c) आयनीय विकिरण
(d) पराबैंगनी किरणें

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

80. एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है।
(a) 5.6 लीटर
(b) 3.4 लीटर
(c) 8.10 लीटर
(d) 10.12 लीटर

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)

1 Comment

  1. अत्यंत मनमोहक प्रश्न इस प्रश्न के लिए इस पेज के संपादक को कोटि कोटि धन्यवाद करता हु आगे इसी प्रकार के प्रश्नों का समावेश करते रहे बहुत आभार मान्यवर आपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!