Ancient India History (Indus Valley Civilization) MCQ

Ancient India History (Rigvedic and Post Vedic Period) MCQ Part – 08

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (ऋग्वैदिक और उत्तर वैदिक काल)  (Ancient India History (Rigvedic and Post Vedic Period) MCQ Part – 8) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। 

Ancient History (Rigvedic and Post Vedic Period) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (ऋग्वैदिक और उत्तर वैदिक काल))
भाग – 8

1. प्राचीन भारत में ‘निशाका’ से जाने जाते थे –
(a) स्वर्ण आभूषण
(b) गायें
(c) ताँबे के सिक्के
(d) चाँदी के सिक्के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. वैदिक काल में निष्क शब्द का प्रयोग एक आभूषण के लिए होता था किन्तु परवर्ती काल में उसका प्रयोग इस अर्थ में हुआ:
(a) शश्र
(b) कृषि औजार
(c) लिपि
(d) सिक्का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
(a) कान का
(b) गला का

(c) बाहु का
(d) कलाई का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. अपाला आत्रेयी के मन्त्र किसमें संगृहीत हैं?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद

(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में कौन सी वह ब्रह्मवादिनी थी‚ जिसने कुछ वेद मंत्रों की रचना की थी?
(a) लोपामुद्रा
(b) गार्गी

(c) लीलावती
(d) सावित्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद उल्लिखित हैं–
(a) छन्दोग्योपनिषद् में
(b) मुण्डकोपनिषद् में

(c) कठोपनिषद् में
(d) कैनोपनिषद् में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है –
(a) सिंधु
(b) शुतुद्री
(c) सरस्वती
(d) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित में से कौनसा एक‚ वैदिक साहित्य में उल्लिखित नहीं है?
(a) निष्क
(b) हिरण्यपिंड

(c) शतमान
(d) कार्षापण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. भक्ति का उल्लेख कहाँ मिलता है –
(a) महाभारत में
(b) रामायण में

(c) भगवद्गीता में
(d) जातक में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. 14 वीं सदी ई. पूर्व का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है‚ प्राप्त हुआ है:
(a) एकबटाना में
(b) बोगज-कोई से

(c) बैबिलोन से
(d) बिसोटुन से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. मनुस्मृति में ‘सरस्वती’ और ‘दुशद्वती’ नदियों के बीच के प्रदेश को पुकारा जाता था-
(a) आर्यावर्त
(b) सप्त सैन्धव

(c) ब्रह्मावर्त
(d) ब्रह्मर्षिदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. वैदिक साहित्य में सभा और समिति को किस देवता की दो पुत्रियाँ कहा गया है?
(a) इन्द्र
(b) अग्नि

(c) रुद्र
(d) प्रजापति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद

(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से कौन वेदांग ज्योतिष के लेखक के रूप में ख्यात हैं?
(a) आर्यभट्ट
(b) ब्रह्मगुप्त
(c) लगध
(d) लाटदेव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. प्रकाशित ऋग्वेद संहिता किस शाखा की है?
(a) शौनक
(b) आश्वलायन
(c) शाकल
(d) सांखायन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित में से किस एक स्मृति में यह कथन मिलता है:
“राजपत्र कपड़े पर अथवा ताम्र पटि्टका पर लिखे जाते थे”?
(a) मनुस्मृति
(b) पराशरस्मृति

(c) याज्ञवल्क्यस्मृति
(d) शंखस्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘मनु स्मृति’ मुख्यतया सम्बन्धित है ─
(a) समाज-व्यवस्था से
(b) कानून से

(c) अर्थशास्त्र से
(d) राज्य-कार्य पद्धति से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सब से पूर्व जानी जाने वाली स्मृति –
(a) वसिष्ठ
(b) याज्ञवल्क्य
(c) मनु
(d) बौद्धयान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. गो-अपहरण के प्रसंग में ऋग्वेद में प्रमुख रूप से नाम आता है-
(a) म्लेच्छों का
(b) दासी और दस्युओं का

(c) पणियों का
(d) निषादों का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में निम्न में से किसे महत्वपूर्ण मूल्यवान सम्पत्ति समझा जाता था?
(a) भूमि को
(b) गाय को

(c) स्त्रियों को
(d) जल को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!