Ancient India History (Religious Movement) MCQ in Hindi

Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 15

/

21. बुद्ध की मृत्यु जहाँ हुई थी वह स्थान अब कहाँ है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमांचल प्रदेश

(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण किसके गणतंत्र में हुआ था?
(a) मल्लों के
(b) लिच्छवियों के

(c) शाक्यों के
(d) पालों के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्न में से कौन सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
(a) तथागत
(b) प्रच्छन्न

(c) मिहिर
(d) गुडाकेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
(a) उनका महापरिनिर्वाण
(b) उनका जन्म

(c) उनका गृहत्याग
(d) उनका प्रबोधन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. आलार कलाम कौन थे?
(a) बुद्ध के शिष्य
(b) महत्त्वपूर्ण बौद्ध सन्त
(c) बुद्ध के अध्यापक
(d) शासक जिन्होंने बौद्ध धर्म की आलोचना की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. प्रारंभिक बौद्ध साहित्य प्राय: धर्मसूत्री पाठ से रचित है।
2. बौद्ध शाखाएँ अपने धर्मसूत्री साहित्य का वर्गीकरण केवल पिटकों के रूप में करती हैं।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1
(b) केवल 2

(c) 1 और दोनों 2
(d) 1 व 2 में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्नलिखित में से कौन-सा/से बुद्ध के जीवन से सम्बन्धित नहीं था/थे?
1. कंथक
2. अलार कलाम
3. चन्ना
4. गोसाल मस्करीपुत्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 4

(c) 1 और 2
(d) 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है ?
वैपुल्य सूत्र
(a) जैन दर्शन के सारभूत तत्व हैं
(b) संस्कृत काव्यात्मकता पर व्याख्याएँ हैं
(c) बुद्ध के विस्तारित उपदेश हैं
(d) पाली भाषा में तर्कशास्त्र का प्रतिपादन है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिये थे─
(a) वैशाली में
(b) श्रावस्ती में

(c) कौशाम्बी में
(d) राजगृह में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया─
(a) महावीर
(b) शंकराचार्य

(c) महात्मा बुद्ध
(d) गुरु नानक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. मृगदाव (सारनाथ) में बुद्ध द्वारा दिया गया प्रथम उपदेश निम्न में से किस नाम से जाना जाता है─
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) धम्मचक्र प्रवर्तन

(c) धर्म ज्ञान दर्शन
(d) धम्म चक्र सुत्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. बुद्ध के उपदेश किससे सम्बन्धित हैं─
(a) आत्मा सम्बन्धी विवाद
(b) ब्रह्मचर्य

(c) धार्मिक कर्मकाण्ड
(d) आचरण की शुद्धता व पवित्रता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है?
(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) संबोधि

(c) प्रथम उपदेश
(d) निर्वाण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. बुद्ध ने अपना अन्तिम उपदेश निम्नलिखित में से किस शिष्य को दिया?
(a) आनन्द
(b) सारिपुत्र

(c) सुभद्र
(d) उपालि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था?
(a) आनन्द
(b) सारिपुत्त

(c) मोग्गलन
(d) सुभद्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. बोधि प्राप्त करने के पूर्व ज्ञान की खोज में सिद्धार्थ गौतम किन आचार्यों के पास गये थे?
1. आलार कालाम
2. उद्रक रामपुत्र

3. मक्खलि गोसाल
4. निगंठ नातपुत्त
निम्नांकित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:

(a) 1 और 4
(b) 4 और 2

(c) 2 और 3
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. बोधगया में महात्मा बुद्ध ने दो बनजारों को उपदेश देकर अपना उपासक बना लिया था। निम्नलिखित में से वे दो बनजारे कौन थे?
(a) मल्लिक और तपस्सु
(b) मल्लिक और देवदास

(c) तपस्सु और शूलक
(d) शूलक और देवदास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. ‘धर्मचक्रप्रवत्र्तन’ किया गया था–
(a) साँची में
(b) श्रावस्ती में
(c) सारनाथ में
(d) वैशाली में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. गौतम बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहाँ हुआ था?
(a) सारनाथ
(b) लुम्बिनी
(c) बोधगया
(d) वैशाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था-
(a) असंग
(b) अश्वघोष
(c) वसुमित्र
(d) नागार्जुन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

MCQ Related Posts

error: Content is protected !!