41. भारतीय संविधान की प्रस्तावना भारत को घोषित करती है:
(a) संप्रभु प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(b) संप्रभु समाजवादी प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(c) संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(d) संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष संघीय प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
Show Answer/Hide
42. एक परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है:
(a) संलयन
(b) तापीय दहन
(c) (a) एवं (b) दोनो का संयुक्त प्रभाव
(d) विखण्डन
Show Answer/Hide
43. 10-12 सेकन्ड को कहते हैं:-
(a) माइक्रो सेकेण्ड
(b) नैनो सेकेण्ड
(c) पिको सेकेण्ड
(d) मिली सेकेण्ड
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन सा विषाणु जनित रोग है:
(a) चेचक (स्माल पॉक्स)
(b) टी0 बी0 (तपैदिक)
(c) मलेरिया
(d) कॉलरा (हैजा)
Show Answer/Hide
45. निम्न में से कौन सा अजैव अवक्रमणीय प्रदूषक है?
(a) नगर पालिकाओं का सीवेज
(b) निष्प्रयोजनीय कागज
(c) निष्प्रयोजनीय सब्जियां
(d) टिन के डब्बे
Show Answer/Hide
46. पानी का घनत्व अधिकतम होता है:
(a) 100° से0 पर
(b) + 4° से0 पर
(c) 0° से0 पर
(d) – 4° से0 पर
Show Answer/Hide
47. सिरका में कौन सा अम्लीय पदार्थ पाया जाता है?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) सीट्रिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) मैलिक अम्ल
Show Answer/Hide
48. विद्युत धारा प्रवाहित नहीं हो सकती है:
(a) चांदी में
(b) तांबा में
(c) लकड़ी में
(d) लोहा में
Show Answer/Hide
49. निम्न में से किसे भूगोल का जनक कहा जाता है?
(a) इराटोस्थनीज
(b) ए0 वी0 हम्बोल्ट
(c) ब्लाश
(d) पी0 हैगेट
Show Answer/Hide
50. मैमथ पूर्वज थे:
(a) कुत्ते के
(b) घोड़े के
(c) ऊंट के
(d) हाथी के
Show Answer/Hide
51. कम्प्यूटर की वैज्ञानिक भाषा निम्न में से कौन सी है:
(a) बेसिक
(b) फोट्रान
(c) कोबोल
(d) पास्कल
Show Answer/Hide
52. बहुत छोटे समय अन्तराल शुद्धता से मापे जा सकते हैं:
(a) व्हाइट ड्वार्फस द्वार
(b) क्वार्टज घडियों द्वारा
(c) परमाणु घडियों द्वार
(d) पल्सर द्वारा
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन सा एक कीट नहीं है?
(a) खटमल
(b) मकडी
(c) घरेलू मक्खी
(d) मच्छर
Show Answer/Hide
54. वह रूधिर वर्ग जिसमें एंटीजन नही पाई जाती है:
(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O
Show Answer/Hide
55. पारिस्थितिकी तंत्र के दो प्रमुख घटक(अवयव) हैं:
(a) जैविक एवं अजैविक
(b) शाक एवं झाड़ी
(c) पादप एवं जन्तु
(d) पानी एवं हवा
Show Answer/Hide
56. निम्न में से कौन सा एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) कैडमियम
(d) रेडियम
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस जैसी नहीं जानी जाती है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन
Show Answer/Hide
58. ‘पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। इसकी खोज की थी:
(a) कोपरनिकस ने
(b) केपलर ने
(c) गैलिलियो ने
(d) न्यूटन ने
Show Answer/Hide
59. विटामिन बी2 का रासायनिक नाम है:
(a) पाइरिडॉक्सिन
(b) राइबोफ्लेविन
(c) एस्कार्बिक
(d) थायमीन
Show Answer/Hide
60. आँखे धोने में प्रयुक्त होने वाला अम्ल है:
(a) ऑक्जेलिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) बोरिक अम्ल
(d) एसिटिक अम्ल
Show Answer/Hide