Excise Department Assistant Accountant _ Junior Samprekshak (Pre) Exam 2014

आबकारी सहायक लेखाकार/कनिष्ठ सम्प्रेक्षक (प्रा०) परीक्षा 2014 हल प्रश्नपत्र

21. 2001—11 दशाब्दी के दौरान भारत की कुल जनसंख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई थी?
(a) 17.64%
(b) 19.76%
(c) 21.18%
(d) 22.46%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. ग्रीनविच मानक समय और भारतीय मानक समय में कितना अन्तर होता है?
(a) -5 1/4 घण्टे
(b) +5 1/2 घण्टे
(c) -5 1/2 घण्टे
(d) +5 1/4 घण्टे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. अर्जेन्टाइना के घास क्षेत्रों (घास के मैदानों) को कहते हैं:
(a) सवाना
(b) काम्पोज
(c) पम्पाज
(d) वेल्डस्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. एल्यूमीनियम विनिर्माण का प्रमुख स्त्रोत है:
(a) बाक्साइट अयस्क
(b) साइडराङ्ट अयस्क
(c) केसिलेराइट अयस्क
(d) मैग्नेटाइट अयस्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. ‘महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त’ के प्रतिपादक कौन थे?
(a) आर्थर होम्स
(b) लोथियन ग्रीन
(c) जेफरीज
(d) अल्फ्रेड वेगनर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. पृथ्वी की अन्तरतम परत के निर्माण में किन तत्वों की प्रधानता है?
(a) सिलिका और अल्यूमिनियम
(b) निकिल और फेरियम
(c) सिलिका और मैग्नेशियम
(d) बसाल्ट और सिलिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित में से किसे ‘अग्निवृत्त’ कहते हैं?
(a) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
(b) हिन्द महासागरीय पेटी
(c) मध्य महाद्वीपीय पेटी
(d) मध्य महासागरीय पेटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. भारतीय नागरिकों को छ: स्वतन्त्रताएं प्रतिस्थापित की गई हैं:
(a) अनुच्छेद 14 से 18 तक
(b) अनुच्छेद 14 से 35 तक
(c) अनुच्छेद 19 में
(d) अनुच्छेद 21 से 26 तक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. निम्न रेखाओं में से कौन भारत से होकर गुजरती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) भूमध्य रेखा
(d) 0° मध्यान रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र सम्बोधित करते हुए अपना पद छोड़ सकता है:
(a) प्रधानमन्त्री को
(b) लोकसभा के अध्यक्ष को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) उपराष्ट्रपति को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. अंतरिम सरकार, जिसकी स्थापना 14 अगस्त 1947 को हुई, के मुखिया थे:
(a) सरदार बल्लभभाई पटेल
(b) जी0 बी0 पन्त
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. भारतीय संविधान अंगीकृत किया गया:
(a) 26 जनवरी 1950 को
(b) 26 नवम्बर 1949 को
(c) 9 दिसम्बर 1946 को
(d) 15 अगस्त 1949 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश तब तक अपने पद पर बने रहते हैं जब तक उनकी उम्र नहीं हो जाती:
(a) 62 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) आयु की ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्न अवधियों में से ‘वन-महोत्सव’ किस दौरान मनाया जाता है?
(a) 1 से 7 जुलाई
(b) 7 से 10 जुलाई
(c) 1 से 7 अक्टूबर
(d) 1 से 7 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. भारत में औद्योगिक विकास के लिए प्रथम औद्योगिक नीति कब निर्मित की गयी थी?
(a) 1950 में
(b) 1956 में
(c) 1952 में
(d) 1948 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. राजकोषीय नीति का प्रमुख अंग है
(a) उत्पादन नीति
(b) कर नीति
(c) मुद्रा नीति
(d) ब्याज-दर नीति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की गयी थी:
(a) 19 जुलाई 1982 में
(b) 19 जुलाई 1983 में
(c) 19 जुलाई 1984 में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्न तिथियों में से किस पर भारत में ‘विदेशी विनिमय प्रबंधन’ अधिनियम लागू किया गया था?
(a) 31 मई 2000
(b) 25 जून 2002
(c) 1 जून 2000
(d) 1 फरवरी 2002

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. भारत में आयात-निर्यात बैंक (EXIM Bank) की स्थापना की गई:
(a) एक जनवरी 1982 को
(b) एक जनवरी 1992 को
(c) एक जनवरी 2002 को
(d) एक जनवरी 2007 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. “टाइडेल पार्क’ स्थित है:
(a) जयपुर (राजस्थान)
(b) तारामणि (चेन्नई)
(c) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(d) पारादीप (ओडिशा)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!